{"_id":"67f745ddf60f5a70680d2a56","slug":"tennis-two-big-upsets-in-monte-carlo-masters-top-seed-zverev-and-djokovic-lost-alcaraz-in-the-next-round-2025-04-10","type":"feature-story","status":"publish","title_hn":"Tennis: मोंटे कार्लो मास्टर्स में दो बड़े उलटफेर, शीर्ष वरीय ज्वेरेव और जोकोविच हारे, अल्काराज अगले दौर में","category":{"title":"Tennis","title_hn":"टेनिस","slug":"tennis"}}
Tennis: मोंटे कार्लो मास्टर्स में दो बड़े उलटफेर, शीर्ष वरीय ज्वेरेव और जोकोविच हारे, अल्काराज अगले दौर में
स्पोर्ट्स डेस्क, अमर उजाला, मोनाको
Published by: स्वप्निल शशांक
Updated Thu, 10 Apr 2025 09:45 AM IST
विज्ञापन
सार
पिछले साल इटैलियन ओपन में जोकोविच को हराकर उलटफेर करने वाले टेबिलो ने दूसरे दौर में जोकोविच को 6-3, 6-4 से हराया।

ज्वेरेव और जोकोविच
- फोटो : ANI

Trending Videos
विस्तार
मोंटे कार्लो मास्टर्स टेनिस टूर्नामेंट में बुधवार को दो बड़े उलटफेर देखने को मिले। 24 बार के ग्रैंडस्लैम विजेता नोवाक जोकोविच को बुधवार को दूसरे दौर में एलेजांद्रो टेबिलो से हार का सामना करना पड़ा। इस वजह से उन्हें अपना 100वां करियर खिताब जीतने के लिए और इंतजार करना होगा। वहीं, शीर्ष वरीयता प्राप्त अलेक्जेंडर ज्वेरेव को दूसरे दौर में इटली के मातेओ बेरेतिनी ने 2-6, 6-3, 7-5 से हरा दिया।
पिछले साल इटैलियन ओपन में जोकोविच को हराकर उलटफेर करने वाले टेबिलो ने दूसरे दौर में जोकोविच को 6-3, 6-4 से हराया। जोकोविच हाल में मियामी ओपन के फाइनल में जैकब मेन्सिक से हार गए थे। वह 25 मई को फ्रेंच ओपन शुरू होने से ठीक पहले अगले महीने 38 साल के हो जाएंगे।
फ्रेंच ओपन के मौजूदा चैंपियन कार्लोस अल्काराज ने क्लेकोर्ट सत्र की शुरुआत दूसरे दौर में फ्रांसिस्को सेरुंडोलो पर 3-6, 6-0, 6-1 से जीत हासिल करके की। दूसरी वरीयता प्राप्त अल्काराज को मियामी ओपन में पहले मैच में बेल्जियम के अनुभवी खिलाड़ी डेविड गॉफिन से हार का सामना करना पड़ा था।
विज्ञापन
Trending Videos
पिछले साल इटैलियन ओपन में जोकोविच को हराकर उलटफेर करने वाले टेबिलो ने दूसरे दौर में जोकोविच को 6-3, 6-4 से हराया। जोकोविच हाल में मियामी ओपन के फाइनल में जैकब मेन्सिक से हार गए थे। वह 25 मई को फ्रेंच ओपन शुरू होने से ठीक पहले अगले महीने 38 साल के हो जाएंगे।
विज्ञापन
विज्ञापन
फ्रेंच ओपन के मौजूदा चैंपियन कार्लोस अल्काराज ने क्लेकोर्ट सत्र की शुरुआत दूसरे दौर में फ्रांसिस्को सेरुंडोलो पर 3-6, 6-0, 6-1 से जीत हासिल करके की। दूसरी वरीयता प्राप्त अल्काराज को मियामी ओपन में पहले मैच में बेल्जियम के अनुभवी खिलाड़ी डेविड गॉफिन से हार का सामना करना पड़ा था।
ज्वेरेव बेरेतिनी से हारे
ज्वेरेव का हारना भी चौंकाने वाला रहा। अब बेरेतिनी का सामना जिरि लेहेका या 13वीं वरीयता प्राप्त लोरेंजो मुसेत्ती से होगा। आखिरी बार इटली के नाम यह खिताब 2019 में फेबियो फोगनिनी ने किया था। अन्य मुकाबलों में तीन बार के चैम्पियन यूनान के स्टेफानोस सिटसिपास ने आस्ट्रेलिया के जोर्डन थॉम्पसन को 4-6, 6-4, 6-2 से मात दी। वहीं अमेरिकी ओपन सेमीफाइनल में पहुंचे जैक ड्रेपर ने मार्कोस जिरोन को 6-1, 6-1 से हराया।
पहले दौर के मैच में डेनमार्क के होल्गर रूने 2-6, 0-3 से पिछड़ रहे थे जब नुनो बोर्गेस के खिलाफ उन्हें कोर्ट छोड़ना पड़ा। 15वीं वरीयता प्राप्त बुल्गारिया के ग्रिगोर दिमित्रोव ने निकोलस जैरी को 6-3, 6-4 से हराया। अब उनका सामना मोनाको के वालेंटिन वाचेरोट से होगा।
ज्वेरेव का हारना भी चौंकाने वाला रहा। अब बेरेतिनी का सामना जिरि लेहेका या 13वीं वरीयता प्राप्त लोरेंजो मुसेत्ती से होगा। आखिरी बार इटली के नाम यह खिताब 2019 में फेबियो फोगनिनी ने किया था। अन्य मुकाबलों में तीन बार के चैम्पियन यूनान के स्टेफानोस सिटसिपास ने आस्ट्रेलिया के जोर्डन थॉम्पसन को 4-6, 6-4, 6-2 से मात दी। वहीं अमेरिकी ओपन सेमीफाइनल में पहुंचे जैक ड्रेपर ने मार्कोस जिरोन को 6-1, 6-1 से हराया।
पहले दौर के मैच में डेनमार्क के होल्गर रूने 2-6, 0-3 से पिछड़ रहे थे जब नुनो बोर्गेस के खिलाफ उन्हें कोर्ट छोड़ना पड़ा। 15वीं वरीयता प्राप्त बुल्गारिया के ग्रिगोर दिमित्रोव ने निकोलस जैरी को 6-3, 6-4 से हराया। अब उनका सामना मोनाको के वालेंटिन वाचेरोट से होगा।