सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Sports ›   Vinesh Phogat, 31, Makes Retirement U-Turn; Targets 2028 LA Olympics

Vinesh Phogat: 31 साल की विनेश ने किया संन्यास से वापसी का एलान, बोलीं- इस बार मैं ओलंपिक में अकेली नहीं हूं

स्पोर्ट्स डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली Published by: स्वप्निल शशांक Updated Fri, 12 Dec 2025 12:43 PM IST
सार

विनेश फोगाट की यह वापसी सिर्फ एक स्पोर्ट्स कमबैक नहीं, बल्कि हिम्मत, भावनात्मक मजबूती और अधूरे सपनों को फिर से पकड़ने की कहानी है। अब पूरी दुनिया की नजर इस पर है कि क्या विनेश 2028 में वापसी करके इतिहास रच पाएंगी?

विज्ञापन
Vinesh Phogat, 31, Makes Retirement U-Turn; Targets 2028 LA Olympics
विनेश फोगाट - फोटो : ANI
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

भारत की स्टार पहलवान विनेश फोगाट (31) ने शुक्रवार को बड़ा फैसला लेते हुए संन्यास से वापसी का एलान किया और कहा कि वह अब अपना अधूरा ओलंपिक सपना पूरा करने के लिए 2028 लॉस एंजेलिस ओलंपिक की तैयारी करेंगी। 2024 में विनेश फाइनल में पहुंचने के बाद पदक नहीं जीत सकी थीं और अब उनका ख्वाब स्वर्ण पदक के उसी अधूरे सपने को पूरा करना है। 2024 में फाइनल में विनेश डिस्क्वालिफाई हुई थीं और कोई पदक नहीं जीत सकी थीं।

Trending Videos

Vinesh Phogat, 31, Makes Retirement U-Turn; Targets 2028 LA Olympics
विनेश फोगाट - फोटो : ANI
पेरिस ओलंपिक के विवाद के बाद लिया था संन्यास
2024 पेरिस ओलंपिक में कुश्ती में विनेश फोगाट इतिहास रचने के बेहद करीब थीं। वह ओलंपिक फाइनल में पहुंचने वाली पहली भारतीय महिला पहलवान बनी थीं और जिस फॉर्म में वह थीं, ऐसा लग रहा था कि वह स्वर्ण भी जीत जाएंगी, लेकिन फाइनल से कुछ घंटे पहले उनका वजन 100 ग्राम ज्यादा पाया गया, जिसके चलते उन्हें मुकाबले से बाहर कर दिया गया। इसके बाद उन्होंने भावनात्मक तौर पर टूटकर संन्यास की घोषणा कर दी थी।
विज्ञापन
विज्ञापन

Vinesh Phogat, 31, Makes Retirement U-Turn; Targets 2028 LA Olympics
विनेश फोगाट - फोटो : ANI
18 महीने बाद फिर लौटीं मैट पर
विनेश ने इंस्टाग्राम पर एक भावुक पोस्ट साझा करते हुए लिखा कि पिछले डेढ़ साल में उन्होंने खुद से बहुत सवाल पूछे और खेल से दूर रहकर अपने सफर को समझने की कोशिश की। विनेश ने लिखा, 'लोग पूछते रहे कि क्या पेरिस ही अंत था। काफी लंबे समय तक, मेरे पास कोई जवाब नहीं था। मुझे मैट से दूर होने की जरूरत थी। दबाव से, उम्मीदों से, यहां तक कि अपनी खुद की महत्वाकांक्षाओं से भी दूर रहने की जरूरत थी। कई वर्षों में पहली बार, मैंने खुद को सच में सांस लेने दिया।

विनेश ने लिखा, 'मैंने उतार-चढ़ाव, टूटे हुए पल, वो कुर्बानियां और मेरे वो रूप जिन्हें दुनिया ने कभी नहीं देखा और अपने सफर के बोझ को समझने के लिए समय लिया और उसी चिंतन में मुझे सच मिला। मुझे अब भी यह खेल (कुश्ती) पसंद है। मैं अब भी मुकाबला करना चाहती हूं। उस खामोशी में, मैंने वह चीज पाई जिसे मैं भूल चुकी थी- वो आग कभी बुझी ही नहीं। वह बस थकान और शोर के नीचे दब गई थी।'

Vinesh Phogat, 31, Makes Retirement U-Turn; Targets 2028 LA Olympics
विनेश फोगाट - फोटो : ANI
मां बनने के बाद करेंगी वापसी, कहा- मैं अकेले नहीं हूं...
विनेश उन चुनिंदा भारतीय खिलाड़ियों में शामिल होंगी जो मां बनने के बाद खेल में वापसी कर रही हैं। 2025 में उन्होंने बेटे को जन्म दिया था।  विनेश ने लिखा, 'अनुशासन, दिनचर्या, लड़ाई… यह सब मेरे भीतर बसा है। चाहे मैं कितनी भी दूर चली गई, मेरा एक हिस्सा हमेशा मैट पर ही रहा। तो मैं यहां हूं...लॉस एंजिलिस ओलंपिक की तरफ फिर से कदम बढ़ाते हुए, एक ऐसे दिल के साथ जो बेखौफ है और एक ऐसी आत्मा के साथ जो झुकने से इनकार करती है। और इस बार, लॉस एंजिलिस ओलंपिक की राह पर मैं अकेली नहीं चल रही हूं....मेरा बेटा भी मेरी टीम में शामिल हो रहा है। मेरा सबसे बड़ा मोटिवेशन, मेरा छोटा चीयरलीडर।

 

 

 

 

 

View this post on Instagram

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

A post shared by Vinesh Phogat (@vineshphogat)


 

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all Sports news in Hindi related to live update of Sports News, live scores and more cricket news etc. Stay updated with us for all breaking news from Sports and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed