सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Sports ›   World wrestling Championships: Before Asian Games Antim Panghal defeated world champion, reached semifinals

World Championship: एशियाड से पहले पहलवान अंतिम पंघाल का जलवा, विश्व चैंपियन को हराया, अंतिम-चार में पहुंचीं

स्पोर्ट्स डेस्क, अमर उजाला, बेलग्रेड (सर्बिया)। Published by: स्वप्निल शशांक Updated Wed, 20 Sep 2023 08:47 PM IST
विज्ञापन
सार

पंघाल क्वालिफिकेशन दौर में पैरिश के खिलाफ एक समय 0-2 से पीछे चल रही थी, लेकिन उन्होंने फिर जबरदस्त वापसी करके 3-2 से जीत दर्ज की।

World wrestling Championships: Before Asian Games Antim Panghal defeated world champion, reached semifinals
अंतिम पंघाल - फोटो : सोशल मीडिया
loader
Trending Videos

विस्तार
Follow Us

भारत की महिला पहलवान अंतिम पंघाल (53 किग्रा भार वर्ग) ने क्वालिफिकेशन दौर में बुधवार को यहां अमेरिका की मौजूदा विश्व चैंपियन ओलिविया डोमिनिक पैरिश को हराकर विश्व कुश्ती चैंपियनशिप में अपने अभियान का दमदार आगाज किया। वह इस चैंपियनशिप के सेमीफाइनल में पहुंच चुकी हैं।
Trending Videos

पंघाल क्वालिफिकेशन दौर में पैरिश के खिलाफ एक समय 0-2 से पीछे चल रही थी, लेकिन उन्होंने फिर जबरदस्त वापसी करके 3-2 से जीत दर्ज की। पंघाल ने अगले दौर में पोलैंड की रोकसाना मार्ता जेसिना को एक मिनट और 38 सेकेंड में ही तकनीकी दक्षता के आधार पर हराकर क्वार्टर फाइनल में जगह बनाई। फिर उन्होंने तटस्थ खिलाड़ी के रूप में खेल रही रूस की नतालिया मालीशेवा को 9-6 से पराजित कर अंतिम-चार में जगह पक्की की।
विज्ञापन
विज्ञापन

पंघाल मुकाबले को बराबरी पर लाईं
अमेरिका की पैरिश शुरू में ही हावी हो गई थी। उन्होंने पंघाल के दाएं पांव को पकड़कर भारतीय पहलवान को नीचे गिराकर दो अंक हासिल किए। इसके बाद भारत की 19 वर्षीय पहलवान का रक्षण काफी मजबूत था और उन्होंने इस तरह के दो अन्य प्रयासों को नाकाम करके पहले पीरियड में आगे कोई अंक नहीं गंवाया। पंघाल ने इसके बाद भी अपना मजबूत रक्षण बरकरार रखा और पैरिश को किसी तरह से हमला नहीं करने दिया।

भारतीय पहलवान ने फिर अमेरिकी खिलाड़ी का बायां पांव पकड़ कर उन्हें नीचे गिराया और दो अंक हासिल करके मुकाबले को बराबरी पर ला दिया। पैरिश ने इसके बाद निष्क्रिय बने रहने के लिए एक अंक गंवाया। पंघाल ने अपनी इस मामूली बढ़त को आखिर तक बरकरार रखा और जीत हासिल की।

वहीं, अन्य भारतीय दावेदारों को अपने मुकाबलों में हार मिली। मनीषा (62 किग्रा), प्रियंका (68 किग्रा) और ज्योति ब्रेवाल (72 किग्रा) को शिकस्त का सामना करना पड़ा। भारतीय कुश्ती महासंघ को निलंबित किए जाने के कारण भारत के सभी पहलवान यूनाईटेड वर्ल्ड रेस्लिंग के ध्वज तले प्रतिस्पर्धा कर रहे हैं। 
विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all Sports news in Hindi related to live update of Sports News, live scores and more cricket news etc. Stay updated with us for all breaking news from Sports and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed