रिलायंस इंडस्ट्रिज ने 1 सितंबर 2016 को भारत में अपने डिजिटल सर्विस जियो की शुरुआत रिलायंस जियो इन्फोकॉम लिमिटेड के तहत की। कंपनी ने 5 सितंबर को जियो सिम कार्ड को Long-Term Evolution (LTE) टेक्नोलॉजी के साथ लॉन्च किया। जियो के सिम के साथ LYF ब्रांड का 4जी फोन भी पेश किया जिसकी शुरुआती कीमत 2,999 है। सिम कार्ड के साथ वेलकॉम ऑफर (हैप्पी न्यू ईयर) भी कंपनी ने पेश किया। इसके तहत सभी जियो यूजर्स को 31 दिसंबर तक इंटरनेट, वॉयस कॉलिंग, रोमिंग, मैसेज, वीडियो कॉलिंग और जियो ऐप के फ्री एक्सेस की अनलिमिटेड सेवाएं दी गईं। इसके बाद फ्री सवाओं को 31 मार्च तक बढ़ा दिया गया।
21 फरवरी, 2017 को कंपनी ने प्राइम मेंबरशिप (पेड सर्विस) का ऐलान किया। प्राइम मेंबरशिप लेने की आखिरी तारीख 31 मार्च तक थी फिर इसे 15 अप्रैल, 2017 तय बढ़ाया गया। प्राइम मेंबरशिप की कीमत एक साल के लिए 99 रुपये है। इसके तहत 1 साल तक ग्राहकों को एक्सक्लूसिव ऑफर मिलेंगे। इसी के साथ कंपनी ने 303 रुपये का प्लान पेश किया जिसके तहत 1 महीने तक अनलिमिटेड डाटा, वॉयस एवं मीडिया सर्विसेज मिलेंगी।
जियो फोन
21 जुलाई को रिलायंस इंडस्ट्रीज की वार्षिक बैठक में मुकेश अंबानी ने दुनिया के सबसे सस्ते जियो 4जी फीचर फोन की घोषणा की। इस फोन की कीमत 0 रुपये है लेकिन खरीदने के लिए 1,500 रुपये सिक्योरिटी के तौर पर लिए गए जो तीन साल बाद फोन वापस करने पर रिफंड कर दिए जाएंगे।
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।