सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Technology ›   China is working on 6G technology, Samsung Nokia Huawei also intrested

अभी कई देशों में 5-जी पहुंचा भी नहीं,  लेकिन 6-जी को लेकर मोबाइल कंपनियों में मारामारी शुरू

न्यूज डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली Published by: आसिम खान Updated Fri, 08 Nov 2019 10:39 PM IST
विज्ञापन
China is working on 6G technology, Samsung Nokia Huawei also intrested
प्रतीकात्मक तस्वीर
विज्ञापन

दुनिया ने अभी 5-जी की वायरलैस सेवाओं का आनंद उठाना कायदे से शुरू भी नहीं किया है और 6-जी टैक्नोलॉजी पर भी जोरशोर से काम करने की हवा बहना शुरू हो गई है। प्रौद्योगिकी के क्षेत्र में वर्चस्व की गहराती लड़ाई ही इसे हवा दे रही है। चीन ने सरकारी तौर पर दो ही दिन पहले यह घोषणा की है कि उसने दो टीमों का गठन करके इस बारे में शोध और अध्ययन का काम शुरू कर दिया है।

loader
Trending Videos


2018 से ही शुरू कर दिया था 6-जी पर काम

इन दो टीमों में एक टीम सरकारी विभाग की है जो 6-जी टैक्नोलॉजी को अमल में लाने के काम को देखेगी। दूसरी टीम में विश्वविद्यालयों, वैज्ञानिक संस्थानों और कार्पोरेशनों के 37 विशेषज्ञ हैं जो सरकार के 6-जी संबंधी अहम निर्णयों के बारे में तकनीकी सुझाव देने का काम करते रहेंगे।
विज्ञापन
विज्ञापन


याद रहे कि चीन सरकार के उद्योग और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय ने 2018 में ही एक कार्यदल गठित करके 6-जी पर काम करना शुरू कर दिया था।

5-जी के सूरते हाल भी ठीक से पता नहीं, फिर भी...

यह अलग बात है कि 5-जी में डाटा स्थानांतरण की गति 4-जी के मुकाबले 10 गुना तेज होगी, लेकिन अभी तो यह भी ठीक से पता नहीं है कि 5-जी टैक्नोलॉजी का व्यापक प्रयोग शुरू होने के बाद आम उपभोक्ता की जिंदगी कैसे बदलने वाली है। कोरियाई, चीनी और नोकिया-एरिक्सन सरीखी यूरोप की बड़ी कंपनियों के बीच 5-जी को लेकर जबर्दस्त प्रतिद्वन्द्विता चल ही रही है। इसी के साथ-साथ 6-जी को लेकर भी इन देशों की निजी कंपनियां और सरकारी संस्थाएं भी बहुत तेजी से शोध और विकास के क्षेत्र में जुट गई हैं।

है दूर की कौड़ी, तो भी सब जुटे हैं...

यह तब है जब 6-जी तो बहुत दूर की कौड़ी है और इसके मानकों को लेकर भी अभी तक कोई स्पष्टता नहीं है। सबको पता है कि 6-जी टैक्नोलॉजी से जुड़े उत्पाद बाजार में 2030 तक आने वाले नहीं हैं। फिर भी, चीन के इस सरकारी कदम के अलावा चीन की कम्पनी हुआवे भी इस रेस में उतरी हुई है जो 5-जी के क्षेत्र में मार्केट लीडर मानी जाती रही है। 

दक्षिण कोरियाई कंपनी एस.के. टैलीकॉम ने नोकिया और एरिक्सन के साथ मिलकर इसी साल मार्च में 6-जी के लिए काम करने का करार किया है। इसी देश की सैमसंग भी 6-जी की प्रौद्योगिकी रेस में शामिल है। सैमसंग की ही प्रतिद्वन्द्वी एल.जी. इसी जनवरी में कोरिया एडवांस इंस्टीट्यूट ऑफ साइंस एंड टैक्नोलॉजी स्थापित करके इस दिशा में काम करने की अपनी तेजी का इजहार कर चुकी है।

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all Tech News in Hindi related to live news update of latest gadget news and mobile reviews, apps, tablets etc. Stay updated with us for all breaking news in hindi from Tech and more Hindi News.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed