आ गया स्मार्ट सनग्लास, वीडियो रिकॉर्ड करके फेसबुक पर कर सकता है शेयर
जरा सोचिए कि आप जिस धूप के चश्में को लगाकर घूम रहे हो यह वीडियो रिकॉर्डिंग भी करे और आपके फेसबुक प्रोफाइल पर अपलोड भी कर दे। अभी तक यह आपकी कल्पना थी लेकिन अब यह सच हो गया है। बाजार में अब एक ऐसा चश्मा आ गया है जो रिकॉर्डिंग करके फेसबुक पर वीडियो को अपलोड कर सकता है। आइए जानते हैं इसके बारे में।
सबसे पहले आपको बता दें कि इस स्मार्ट ग्लास का नाम ACE Eyewear है। इस सन ग्लास के जरिए फेसबुक, स्नैपचैट, इंस्टाग्राम, यूट्यूब पर वीडियो और फोटो पोस्ट किया जा सकता है। इस खास सन ग्लास को Acton नाम की कंपनी ने तैयार किया है।
इस सन ग्लास में 8 मेगापिक्सल का कैमरा है जो एचडी फॉर्मेट में वीडियो रिकॉर्ड कर सकता है। कैमरे का वाइड एंगल 120 डिग्री है। चश्मे के लेफ्ट साइड में ऊपर की ओर रिकॉर्डिंग ऑन करने के लिए एक बटन भी दिया गया है। कंपनी का दावा है कि इसमें लगी बैटरी 1.5 घंटे लगातार रिकॉर्डिंग कर सकती है। इसमें 4 जीबी स्टोरेज है और यह डस्ट एवं वाटरप्रूफ है। इसकी कीमत 99 डॉलर यानी करीब 6,272 रुपये है।