सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Technology ›   Gadgets ›   Apple and Meta are reportedly working on Tesla bot like AI powered humanoid robots

AI Robot: ह्यूमनॉइड AI रोबोट पर काम कर रहे एपल और मेटा, टेस्ला के रोबोट से होगा मुकाबला

टेक डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली Published by: प्रदीप पाण्डेय Updated Mon, 17 Feb 2025 02:22 PM IST
सार

रिपोर्ट के अनुसार, मेटा ने अपने Reality Labs हार्डवेयर डिवीजन में एक नया विभाग बनाया है, जो विशेष रूप से AI ह्यूमनॉइड रोबोट के विकास पर काम कर रहा है। वहीं, एपल इस दिशा में एक अलग रणनीति अपना रहा है और इसका रोबोट इसके Machine Learning समूह द्वारा विकसित किया जा रहा है।

विज्ञापन
Apple and Meta are reportedly working on Tesla bot like AI powered humanoid robots
AI-powered humanoid robots - फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

मिक्स्ड रियलिटी (Mixed Reality) हेडसेट बाजार में एक-दूसरे से प्रतिस्पर्धा कर रहे एपल और मेटा अब एक नए क्षेत्र में भी टकराने वाले हैं। दोनों कंपनियां AI ह्यूमनॉइड रोबोट्स पर काम कर रही हैं। ब्लूमबर्ग की मार्क गुरमन की रिपोर्ट के मुताबिक दोनों कंपनियां अपने-अपने AI-पावर्ड ह्यूमनॉइड रोबोट पर काम कर रही हैं।

Trending Videos

क्या कर सकेंगे ये AI ह्यूमनॉइड रोबोट?

रिपोर्ट के मुताबिक ये ह्यूमनॉइड रोबोट रोजमर्रा के काम कर सकेंगे, जैसे कि टी-शर्ट को मोड़ना, नाचना या अंडा उबालना। इससे तुरंत ही Tesla के Optimus ह्यूमनॉइड रोबोट की याद आती है, हालांकि गुरमन विशेष रूप से एपल के इस प्रोजेक्ट की तुलना सीधे Tesla Bot से कर रहे हैं।

विज्ञापन
विज्ञापन

मेटा और एपल की योजनाएं

मेटा का लक्ष्य एक ऐसा सॉफ्टवेयर प्लेटफॉर्म विकसित करना है, जिसका उपयोग हार्डवेयर डेवलपर्स AI ह्यूमनॉइड रोबोट सेक्टर में कर सकें। मार्क जुकरबर्ग के नेतृत्व वाली कंपनी का मानना है कि उसका मिक्स रियलिटी सेंसर, कंप्यूटिंग और Llama AI मॉडल का अनुभव इसे प्रतिस्पर्धात्मक बढ़त देगा। 
 

रिपोर्ट में यह भी कहा गया है कि मेटा पहले से ही China’s Unitary Robotics और Figure AI के साथ इस परियोजना पर चर्चा कर रही है। Figure AI को Tesla का प्रत्यक्ष प्रतिस्पर्धी भी माना जाता है। दूसरी ओर, एपल अपने AI ह्यूमनॉइड रोबोट को अपनी AI क्षमता और अत्याधुनिक तकनीक को प्रदर्शित करने के लिए विकसित कर रहा है। यह प्रोजेक्ट एपल के उन्नत AI अनुसंधान टीमों द्वारा तैयार किया जा रहा है।

 

एलन मस्क का दावा: रोबोट जल्द ही घरों में होंगे

अक्टूबर 2024 में हुए We, Robot इवेंट में, Tesla के CEO एलन मस्क ने घोषणा की कि AI ह्यूमनॉइड रोबोट जल्द ही इंसानों के बीच चलेंगे और घरेलू जीवन का हिस्सा बनेंगे। उन्होंने खासतौर पर Tesla Bots की बात की। मस्क ने कहा, "Optimus आपके बीच चलेगा। आप इसके पास जा सकते हैं और यह आपको ड्रिंक सर्व करेगा।"

मस्क का दावा है कि Optimus लगभग हर काम करने में सक्षम है—पालतू कुत्ते को टहलाने से लेकर बेबीसिटिंग, लॉन घास काटने और ड्रिंक्स सर्व करने तक। मस्क के अनुसार, एक ह्यूमनॉइड रोबोट की अनुमानित कीमत $20,000 से $30,000 के बीच होगी। उन्होंने इसे अब तक का "सबसे महत्वपूर्ण उत्पाद" करार दिया है।

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News App अपने मोबाइल पे|
Get all Tech News in Hindi related to live news update of latest gadgets News apps, tablets etc. Stay updated with us for all breaking news from Tech and more Hindi News.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed