सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Technology ›   Gadgets ›   farming will not slow down due to lack of labour AI robots started removing weeds from the fields

मजदूरों की कमी से नहीं थमेगी खेती की रफ्तार: खरपतवार हटाने लगे एआई रोबोट, इस देश में हुआ ट्रायल

टेक डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली Published by: प्रदीप पाण्डेय Updated Mon, 07 Jul 2025 04:14 PM IST
विज्ञापन
सार

अमेरिका के कई हिस्सों में खेतों में मजदूरों की भारी कमी और खरपतवारनाशकों के प्रति बढ़ती प्रतिरोधक क्षमता के चलते, Aigen नाम की स्टार्टअप कंपनी ने "Element" नामक एक रोबोट तैयार किया है। कंपनी का दावा है कि यह तकनीक किसानों के पैसे बचाएगी, पर्यावरण की रक्षा करेगी और खाने को हानिकारक रसायनों से मुक्त रखेगी।

farming will not slow down due to lack of labour AI robots started removing weeds from the fields
AI ROBOT IN FARMING - फोटो : अमर उजाला

विस्तार
Follow Us

तेज धूप और दोपहर की झुलसा देने वाली गर्मी के बावजूद, सौर ऊर्जा से चलने वाला और आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) से लैस एक रोबोट कैलिफोर्निया की कपास की खेती में खरपतवार को सावधानी से निकाल रहा है। अब मजदूरों की कमी से खेती की रफ्तार नहीं थमने वाली है। अमेरिका के कई हिस्सों में खेतों में मजदूरों की भारी कमी और खरपतवारनाशकों के प्रति बढ़ती प्रतिरोधक क्षमता के चलते, Aigen नाम की स्टार्टअप कंपनी ने "Element" नामक एक रोबोट तैयार किया है। कंपनी का दावा है कि यह तकनीक किसानों के पैसे बचाएगी, पर्यावरण की रक्षा करेगी और खाने को हानिकारक रसायनों से मुक्त रखेगी।

विज्ञापन
loader
Trending Videos

Aigen के सह-संस्थापक और मुख्य तकनीकी अधिकारी रिचर्ड वुर्डन ने AFP को बताया, "मुझे सच में लगता है कि मानव स्वास्थ्य सुधारने के लिए यह सबसे बड़ा कदम है। हर कोई ऐसा खाना खा रहा है, जिस पर रसायन छिड़के गए हैं।"

टेस्ला में पांच साल काम कर चुके मैकेनिकल इंजीनियर वुर्डन ने बताया कि उन्होंने यह रोबोट तब बनाना शुरू किया जब मिनेसोटा में रहने वाले उनके रिश्तेदारों ने बताया कि खरपतवार हटाना एक महंगा सिरदर्द बन चुका है। खरपतवार अब रसायनों के प्रति प्रतिरोधी हो चुकी हैं और श्रमिकों की कमी के कारण किसान मजबूरी में इन्हीं रसायनों का सहारा लेते हैं।

Aigen के सह-संस्थापक और CEO केनी ली ने कहा, "किसी भी किसान ने कभी नहीं कहा कि वो रसायनों से प्यार करता है। वो बस एक टूल की तरह इनका इस्तेमाल करते हैं — और हम इसका एक विकल्प बना रहे हैं।"

इंसानों की तरह काम करता है 'Element' रोबोट ‘Element’ रोबोट एक बड़ी टेबल जैसा दिखता है, जिसके ऊपर सोलर पैनल लगे हैं। इसके मेटल आर्म्स में लगे छोटे ब्लेड फसल के बीच की मिट्टी को हल चलाते हुए खरपतवार हटाते हैं।

विज्ञापन
विज्ञापन

ली ने बताया, “यह रोबोट ठीक उसी तरह काम करता है जैसे इंसान। जब सूरज ढलता है तो यह अपने आप बंद हो जाता है और सुबह फिर से सक्रिय हो जाता है।” इस रोबोट का AI सिस्टम कैमरों से डेटा लेता है, जिससे यह फसल की कतारों का अनुसरण करता है और खरपतवार की पहचान करता है। वुर्डन का कहना है कि अगर आपको लगता है कि यह इंसानों के करने लायक काम है, तो खुद खेत में जाकर दो घंटे खरपतवार निकालकर देखिए।।

Aigen चाहती है कि जो मजदूर पहले खेतों में पसीना बहाते थे, अब रोबोट ऑपरेटर और तकनीशियन के रूप में “अपस्किल” हों और मशीनों की निगरानी करें। रोबोट्स वायरलेस तरीके से एक छोटे कंट्रोल सेंटर से जुड़े होते हैं और किसी भी गड़बड़ी की सूचना भेजते हैं।

क्या भविष्य में कृषि क्रांति लाएगा Aigen?

Aigen के रोबोट फिलहाल टमाटर, कपास और शुगर बीट के खेतों में इस्तेमाल किए जा रहे हैं और कंपनी का दावा है कि ये रोबोट फसल को बिना नुकसान पहुंचाए खरपतवार निकालते हैं। ली के अनुसार, 160 एकड़ (65 हेक्टेयर) खेत की सफाई के लिए लगभग 5 रोबोट पर्याप्त हैं। 25 लोगों की टीम वाली यह कंपनी वॉशिंगटन राज्य के रेडमंड शहर में स्थित है और इनके एक रोबोट की कीमत $50,000 (लगभग ₹42 लाख) है। आजकल ‘क्लाइमेट’ शब्द राजनीतिक हो गया है, लेकिन जब आप जमीन पर बात करते हैं, तो हर किसान अपनी जमीन की परवाह करता है,” ली कहते हैं।

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News App अपने मोबाइल पे|
Get all Tech News in Hindi related to live news update of latest gadgets News apps, tablets etc. Stay updated with us for all breaking news from Tech and more Hindi News.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed