भारत में दमदार वापसी की तैयारी में Honor, जल्द लॉन्च करेगा यह फ्लैगशिप फोन, जानकारी आई सामने
Honor 90 को ग्लोबल स्पेसिफिकेशन के साथ ही भारत में पेश किया जा सकता है। Honor 90 की लॉन्चिंग कुछ दिन पहले ही ग्लोबल मार्केट में 6.7 इंच की OLED डिस्प्ले के साथ हुई है।

विस्तार
स्मार्टफोन ब्रांड Honor जल्द भारत में वापसी करने वाला है। कंपनी ने इसकी पुष्टि कर दी है। दरअसल, Honor भारत में अपने स्मार्टफोन Honor 90 को लॉन्च करने वाली है, जिसको लेकर एक पोस्टर भी जारी किया गया है। भारत में ऑनर का प्रतिनिधित्व, माधव शेठ कर सकते हैं, जो पहले रियलमी इंडिया में मुख्य कार्यकारी अधिकारी थे।

माधव शेठ ने ऑनर के नए फोन लॉन्च को लेकर एक्स कॉर्प पर पोस्ट भी किया है। माधव ने ऑनर पोस्टर को रिट्वीट करते हुए लिखा, " अच्छी खबर है! ऑनर स्मार्टफोन जल्द भारत में लॉन्च होने वाला है। हमारे साथ ऑनर टेक की इस अविश्वसनीय यात्रा का हिस्सा बनें।" पूर्व रियलमी इंडिया CEO का यह पोस्ट भारत में जल्द ऑनर की वापसी का संकेत है। कंपनी जल्द अपने Honor 90 को भारत में लॉन्च कर सकती है। बता दें कि हाल ही में कंपनी ने अपना नया टैबलेट Honor Pad X9 को भारत में लॉन्च किया है।
Exciting News Alert! Honor Smartphones will be launched soon in India. Join us on this incredible journey as we empower the future with Honor Tech. #FeelTheFreedom #FeelTheHonor #TechForIndians https://t.co/bdam3GZxhy
— Madhav Sheth (@MadhavSheth1) August 15, 2023
बता दें कि Honor 90 को लेकर कहा जा रहा है कि इस फोन को ग्लोबल स्पेसिफिकेशन के साथ ही भारत में पेश किया जाएगा। Honor 90 की लॉन्चिंग कुछ दिन पहले ही ग्लोबल मार्केट में 6.7 इंच की OLED डिस्प्ले के साथ हुई है।
Honor 90 की स्पेसिफिकेशन (ग्लोबल वेरियंट)
Honor 90 के साथ ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप है। फोन में प्राइमरी लेंस 200 मेगापिक्सल, दूसरा लेंस 12 मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड एंगल और तीसरा लेंस 2 मेगापिक्सल का मैक्रो सेंसर है। फोन के साथ फ्रंट में सेल्फी के लिए 50 मेगापिक्सल का कैमरा मिलता है।
वहीं फोन में स्नैपड्रैगन 7 Gen 1 प्रोसेसर, 12 जीबी तक रैम, 512 जीबी स्टोरेज, कर्व्ड OLED डिस्प्ले और 120 हर्ट्ज का सपोर्ट है। भारत में भी इसे ग्लोबल वेरियंट वाली स्पेसिफिकेशन के साथ पेश किया जा सकता है। बताते चलें कि अब तक फोन की लॉन्चिंग को लेकर कंपनी की और से कोई भी आधिकारिक जानकारी नहीं आई है।