{"_id":"64c7465ec294de2b780be5a5","slug":"honor-pad-x9-vs-realme-pad-x-which-one-is-the-best-laptop-under-rs-20000-2023-07-31","type":"feature-story","status":"publish","title_hn":"Realme Pad X Vs Honor Pad X9: 20 हजार रुपये में कौन-सा टैबलेट है बेस्ट?","category":{"title":"Gadgets","title_hn":"गैजेट्स","slug":"gadgets"}}
Realme Pad X Vs Honor Pad X9: 20 हजार रुपये में कौन-सा टैबलेट है बेस्ट?
टेक डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली
Published by: प्रदीप पाण्डेय
Updated Mon, 31 Jul 2023 11:55 AM IST
विज्ञापन
सार
Honor Pad X9 टैब का मुकाबला रियलमी के टैबलेट Realme Pad X के साथ है। Realme Pad X में स्नैपड्रैगन 695 प्रोसेसर दिया गया है और यह 5जी सपोर्ट वाला भारत का पहला टैबलेट है। रियलमी के इस टैबलेट में 11 इंच की WUXGA+ रिजॉल्यूशन वाली डिस्प्ले दी गई है। आइए समझते हैं कि 20,000 रुपये की रेंज में कौन-सा टैबलेट बढ़िया है?

Realme Pad X Vs Honor Pad X9
- फोटो : अमर उजाला
विस्तार
स्मार्टफोन ब्रांड Honor ने लंबे समय बाद भारत में वापसी की है। कंपनी ने अपने नए टैबलेट Honor Pad X9 को भारत में लॉन्च कर दिया है। यह टैबलेट Honor Pad X8 का अपग्रेडेशन है, जिसे पिछली साल सितंबर में ग्लोबली पेश किया गया था। Honor Pad X9 के साथ 11.5 इंच की डिस्प्ले और 120Hz रिफ्रेश रेट मिलता है। नए टैब में ऑक्टाकोर क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 695 प्रोसेसर के साथ 7,250mAh की बैटरी मिलती है। Honor Pad X9 टैब का मुकाबला रियलमी के टैबलेट Realme Pad X के साथ है। Realme Pad X में स्नैपड्रैगन 695 प्रोसेसर दिया गया है और यह 5जी सपोर्ट वाला भारत का पहला टैबलेट है। रियलमी के इस टैबलेट में 11 इंच की WUXGA+ रिजॉल्यूशन वाली डिस्प्ले दी गई है। आइए समझते हैं कि 20,000 रुपये की रेंज में कौन-सा टैबलेट बढ़िया है?
विज्ञापन

Trending Videos
Realme Pad X Vs Honor Pad X9: रैम, प्रोसेसर, स्टोरेज

Realme Pad X
- फोटो : Realme
- Realme Pad X में एंड्रॉयड 12 के साथ Realme UI 3.0 दिया गया है। टैबलेट के साथ स्नैपड्रैगन 695 प्रोसेसर, 6 जीबी तक रैम और 128 जीबी तक की स्टोरेज दी गई है। इस टैब में 5 जीबी तक वर्चुअल रैम भी है।
- Honor Pad X9 में एंड्रॉयड 13 आधारित MagicUI 7.1 दिया गया है। डिस्प्ले के साथ यूजर्स को मल्टी-विंडो, मल्टी-स्क्रीन सपोर्ट और थ्री-फिंगर स्वाइप जैसे फीचर्स मिलते हैं। प्रोसेसिंग की बात करें तो टैब के साथ ऑक्टा-कोर क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 685 प्रोसेसर और 4 जीबी रैम के साथ 128 जीबी की स्टोरेज मिलती है।
विज्ञापन
विज्ञापन
Realme Pad X Vs Honor Pad X9: कैमरा

Honor Pad X9
- फोटो : Honor
- कैमरे की बात करें तो Honor Pad X9 में 5 मेगापिक्सल का रियर कैमरा सेंसर और 5 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा सेंसर है।
- Realme Pad X में 13 मेगापिक्सल का रियर कैमरा और 8 मेगापिक्सल का वाइड एंगल फ्रंट कैमरा दिया गया है। फ्रंट कैमरा वीडियो कॉलिंग के दौरान जरूरत के हिसाब से खुद ही जूम और फ्रेम को मैनेज करता है।
Realme Pad X Vs Honor Pad X9: बैटरी

Realme Pad X
- फोटो : Realme
- Realme Pad X में डॉल्बी एटमॉस के साथ चार स्पीकर हैं। इसके अलावा इसमें 8340mAh की बैटरी है जिसके साथ 33W की फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट है। Realme Pad X के साथ लो लैटेंसी Realme Pencil का भी सपोर्ट है। पेंसिल का बैकअप 10.6 घंटे का है। पेंसिल और स्मार्ट कीबोर्ड को अलग से खरीदना होगा।
- Honor Pad X9 में 22.5W वायर्ड फास्ट-चार्जिंग सपोर्ट के साथ 7,250mAh की बैटरी है, जो एक बार चार्ज करने पर 13 घंटे तक की बैटरी लाइफ देने का दावा करती है। Honor Pad X9 हाई-रेज ऑडियो के साथ छह सिनेमैटिक सराउंड स्पीकर को सपोर्ट करता है। इसमें वाईफाई, ब्लूटूथ v5.1 और यूएसबी टाइप-सी पोर्ट कनेक्टिविटी मिलती है।
Realme Pad X Vs Honor Pad X9: कीमत

Honor Pad X9
- फोटो : Honor
- Realme Pad X की कीमत 19,999 रुपये रखी गई है। यह कीमत 4 जीबी रैम के साथ 64 जीबी स्टोरेज और Wi-Fi मॉडल की है। वहीं 5G सपोर्ट वाले मॉडल की कीमत 25,999 रुपये रखी गई है। टैब के 6 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज मॉडल की कीमत 27,999 रुपये है। टैब को ग्लेशियर ब्लू और ग्लोइंग ग्रे कलर में खरीदा जा सकेगा।
- टैबलेट को स्पेस ग्रे कलर और सिंगल स्टोरेज में पेश किया गया है। इसके 4 जीबी रैम के साथ 128 जीबी स्टोरेज की कीमत 14,599 रुपये है। यह वर्तमान में प्री-ऑर्डर के लिए उपलब्ध है और 2 अगस्त को अमेजन के माध्यम से देश में बिक्री के लिए उपलब्ध होगा। प्री-बुक करने वाले ग्राहकों को 500 रुपये की छूट और टैबलेट के लिए फ्री ऑनर फ्लिप कवर मिलेगा।
अब कुल मिलाकर कहें तो रियलमी के पैड के साथ सबसे बड़ी बात यह है कि इसमें 5जी का सपोर्ट मिलता है, लेकिन ऑनर के साथ यह नहीं मिलता है, हालांकि रियलमी के टैब की कीमत भी अधिक है। दोनों टैब अपनी-अपनी कीमत में अच्छे कहे जाएंगे।