Poco F5 की भारत में लॉन्चिंग तारीख कंफर्म, इस शानदार प्रोसेसर से लैस होगा फोन
Poco F5, Redmi Note 12 Turbo का री-ब्रांडेड वर्जन होगा। Poco F5 की लॉन्चिंग भारत में 9 मई को शाम को 5.30 बजे होगी। Poco F5 को इसी दिन ग्लोबली भी लॉन्च किया जाएगा। Poco F5 के रियर पैनल पर तीन कैमरे मिलेंगे जिनके साथ LED फ्लैश लाइट भी होगी।
विस्तार
Poco F5 की भारत में लॉन्चिंग कंफर्म हो गई है। Poco F5 को भारतीय बाजार में 9 मई को लॉन्च किया जाएगा। लॉन्चिंग से पहले कंपनी ने कंफर्म कर दिया है कि Poco F5 को Snapdragon 7+ Gen 2 प्रोसेसर के साथ पेश किया जाएगा। Poco F5 को लेकर पोको इंडिया ने एक टीजर वीडियो भी शेयर किया है। Poco F5 के साथ 12 जीबी तक रैम मिल सकती है। इसके अलावा फोन को 256 जीबी तक की स्टोरेज के साथ लॉन्च किया जाएगा।
कहा जा रहा है कि अपकमिंग फोन Poco F5, Redmi Note 12 Turbo का री-ब्रांडेड वर्जन होगा। Poco F5 की लॉन्चिंग भारत में 9 मई को शाम को 5.30 बजे होगी। Poco F5 को इसी दिन ग्लोबली भी लॉन्च किया जाएगा। Poco F5 के रियर पैनल पर तीन कैमरे मिलेंगे जिनके साथ LED फ्लैश लाइट भी होगी। बता दें कि Poco F4 को पिछले साल भारत में लॉन्च किया गया था, नया फोन इसी फोन का अपग्रेडेड वर्जन होगा।
Imposters will fall, the F'In King will rule them all👑
— POCO India (@IndiaPOCO) April 26, 2023
Ascend the throne or be overthrown📱#POCOF5 global debut on 09.05.2023 @ 5:30PM.#ReturnOfTheKing pic.twitter.com/wt6mqY6cQC
Poco F5 की कीमत 30,000 रुपये के करीब बताई जा रही है। Poco F5 का मुकाबला वनप्लस के अपकमिंग फोन OnePlus Nord 3 से होने वाला है। Poco F5 में एंड्रॉयड 13 आधारित MIUI 14 मिलेगा। इसके अलावा इसमें 6.67 इंच की फुल एचडी प्लस OLED डिस्प्ले मिलेगी।
Poco F5 के साथ 120Hz रिफ्रेश रेट वाली स्क्रीन मिलेगी। फोन में 64 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा मिल सकता है। अन्य दो लेंस 8 मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड एंगल और तीसरा लेंस 2 मेगापिक्सल का होगा। सेल्फी के लिए 16 मेगापिक्सल का कैमरा मिल सकता है।