सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Technology ›   Gadgets ›   Poco F5 to launch with Snapdragon 7+ Gen 2 SoC know Expected price in india

Snapdragon 7+ Gen 2 प्रोसेसर के साथ लॉन्च होगा Poco F5, कम कीमत में मिलेंगे महंगे फीचर्स

टेक डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली Published by: विशाल मैथिल Updated Tue, 25 Apr 2023 06:36 PM IST
सार

Poco F5 को Redmi Note 12 Turbo के रीब्रांडेड वर्जन के रूप में पेश किया जा सकता है। वहीं इस फोन को स्नैपड्रैगन 7+ Gen 2 के प्रोसेसर के साथ पेश किया जाएगा। 
 

विज्ञापन
Poco F5 to launch with Snapdragon 7+ Gen 2 SoC know Expected price in india
Poco F5 5G - फोटो : Poco
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

स्मार्टफोन ब्रांड पोको अपने नए मिड रेंज फोन Poco F5 को जल्द भारत में पेश कर सकता है। फोन को हाल ही में कई सर्टिफिकेशन साइट्स पर देखा गया था, जो इसके जल्द लॉन्च होने का संकेत दे रहा था। Poco F5 को Poco F4 के सक्सेसर के तौर पर भारत में पेश किया जाएगा, जिसे जून 2022 में लॉन्च किया गया था। नए फोन को Redmi Note 12 Turbo के रीब्रांडेड वर्जन के रूप में पेश किया जा सकता है। वहीं इस फोन को स्नैपड्रैगन 7+ Gen 2 के प्रोसेसर के साथ पेश किया जाएगा। 

Trending Videos

ट्विटर पर हुई पुष्टि

स्नैपड्रैगन ने एक ट्वीट में पुष्टि की है कि उसका स्नैपड्रैगन 7+ Gen 2 प्रोसेसर आगामी Poco F5 के माध्यम से भारत में अपनी शुरुआत करेगा। इस ट्वीट को बाद में पोको के इंडिया हेड हिमांशु टंडन (@Himanshu_POCO) ने कॉट किया, जिन्होंने दावा किया कि पोको F5 अब तक का "सबसे पावरफुल" पोको स्मार्टफोन होगा।

विज्ञापन
विज्ञापन

पावरफुल होगा प्रोसेसर

स्नैपड्रैगन 7+ Gen 2, 4nm पर आधारित है और इसके साथ पावरफुल परफॉरमेंस का दावा है। नए प्रोसेसर को पुराने स्नैपड्रैगन 7 Gen 1 SoC की तुलना में फोन की परफॉरमेंस को 50 प्रतिशत तक बढ़ाने का दावा किया गया है। नए चिपसेट के बारे में दावा है कि इसके साथ बैटरी की दक्षता को भी 13 प्रतिशत तक बढ़ाया जा सकेगा। प्रोसेसर के साथ एआई सपोर्ट में दो गुना सुधार और और वाई-फाई 6 सपोर्ट है।

Poco F5 5G की संभावित स्पेसिफिकेशन

गीकबेंच पर Poco F5 स्मार्टफोन को हाल ही में मॉडल नंबर 23049PCD8I के साथ स्पॉट किया गया था। फोन को कम से कम दो स्टोरेज वेरियंट- 8GB + 256GB और 12GB + 256GB में पेश होने की भी उम्मीद है। पोको एफ5 में 6.67 इंच का फुल एचडी प्लस एमोलेड डिस्प्ले मिलेगा, जिसमें (2,400 x1,080) रिजॉल्यूशन और 120Hz रिफ्रेश रेट मिल सकता है। 

Poco F5 5G स्मार्टफोन के कैमरा सेटअप की बात करें तो इसके साथ ट्रिपल कैमरा रियर सेटअप दिया जा सकता है, जिसमें 50 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा और दो अन्य कैमरे 8 मेगापिक्सल और 2 मेगापिक्सल के मिलेंगे। फोन में एलईडी फ्लैश का सपोर्ट मिलेगा। फोन में सेल्फी के लिए 16 मेगापिक्सल का कैमरा होने की उम्मीद है। Poco F5 5G में 67W फास्ट चार्जिंग और 30W वायरलेस फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ 5,000mAh की बैटरी हो सकती है।
विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News App अपने मोबाइल पे|
Get all Tech News in Hindi related to live news update of latest gadgets News apps, tablets etc. Stay updated with us for all breaking news from Tech and more Hindi News.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed