{"_id":"64c87ab99b0ee9bc7f087237","slug":"poco-m6-pro-5g-teased-to-launch-in-india-soon-with-dual-rear-camera-2023-08-01","type":"feature-story","status":"publish","title_hn":"Poco M6 Pro 5G जल्द होगा भारत में लॉन्च, कंपनी ने जारी किया टीजर","category":{"title":"Gadgets","title_hn":"गैजेट्स","slug":"gadgets"}}
Poco M6 Pro 5G जल्द होगा भारत में लॉन्च, कंपनी ने जारी किया टीजर
टेक डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली
Published by: प्रदीप पाण्डेय
Updated Tue, 01 Aug 2023 12:00 PM IST
सार
Poco इंडिया के हेड हिमांशु टंडन ने ट्वीट करके Poco M6 Pro 5G की लॉन्चिंग की जानकारी दी है। टीजर के मुताबिक पोको के इस फोन के साथ कर्व्ड डिस्प्ले मिलेगी जो कि काफी हद तक Poco M4 Pro 5G जैसी ही होगी। रियर पैनल पर ही कंपनी की ब्रांडिंग होगी।
विज्ञापन
Poco M6 Pro 5G
- फोटो : Poco
विज्ञापन
विस्तार
Poco का नया फोन भारत में लॉन्चिंग के लिए तैयार है। कंपनी ने इसका टीजर भी जारी कर दिया है। Poco M6 Pro 5G एक गेमिंग फोन होगा जिसे जल्द ही लॉन्च किया जाएगा, हालांकि कंपनी ने लॉन्चिंग तारीख के बारे में फिलहाल कोई जानकारी नहीं दी है।
Trending Videos
टीजर के मुताबिक Poco M6 Pro 5G को शियान कलर में पेश किया जाएगा और इसके रियर पैनल पर दो कैमरे होंगे। अपकमिंग फोन पिछले साल फरवरी में लॉन्च हुए Poco M4 Pro 5G का अपग्रेडेड वर्जन होगा।
विज्ञापन
विज्ञापन
Poco इंडिया के हेड हिमांशु टंडन ने ट्वीट करके Poco M6 Pro 5G की लॉन्चिंग की जानकारी दी है। टीजर के मुताबिक पोको के इस फोन के साथ कर्व्ड डिस्प्ले मिलेगी जो कि काफी हद तक Poco M4 Pro 5G जैसी ही होगी। रियर पैनल पर ही कंपनी की ब्रांडिंग होगी।
Ready to disrupt the 5G game!! #M6Pro5G #ComingSoon pic.twitter.com/gXpvyqcLxE
— Himanshu Tandon (@Himanshu_POCO) July 31, 2023
बता दें कि Poco M4 Pro 5G को पिछले साल 14,999 रुपये की शुरुआती कीमत पर लॉन्च किया गया था। ऐसे में उम्मीद की जा सकती है कि Poco M6 Pro 5G को 20,000 रुपये से कम कीमत में ही लॉन्च किया जाएगा।
Poco M4 Pro 5G में 6.6 इंच की फुल एचडी प्लस डिस्प्ले है जिसका रिफ्रेश रेट 90Hz है। इसके अलावा इसमें मीडियाटेक Dimensity 810 प्रोसेसर के साथ 8 जीबी तक LPDDR4X रैम और डुअल रियर कैमरा सेटअप है जिसमें प्राइमरी लेंस 50 मेगापिक्सल का है।