Poco भारत में लॉन्च करेगा अपना पहला TWS ईयरफोन, कम कीमत में मिलेगा 30 घंटे का बैटरी बैकअप और IP रेटिंग
Poco Pods TWS में 12 मिमी ऑडियो ड्राइवर और ब्लूटूथ वर्जन 5.3 का सपोर्ट मिलेगा। बड्स के साथ गूगल फास्ट पेयरिंग सपोर्ट दिया जाएगा।
विस्तार
स्मार्टफोन ब्रांड पोको ने भारत में अपने पहले TWS ईयरबड्स को भारत में लॉन्च करने की तैयारी कर ली है। कंपनी इन बड्स को 29 जुलाई को लॉन्च करने वाली है। पोको ने इसकी आधिकारिक घोषणा कर दी है। कंपनी का कहना है कि Poco Pods TWS को 1,500 रुपये से कम कीमत पर पेश किया जाएगा। बड्स के टीजर से पता चलता है कि इसके साथ 30 घंटे का बैटरी बैकअप और फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट मिलेगा।
Poco Pods TWS की कीमत
कंपनी के नए वियरेबल्स 1,500 रुपये से कम कीमत में लॉन्च किए जाएंगे। पोको ने फ्लिपकार्ट के माध्यम से ऑडियो वियरेबल्स की कीमत, डिजाइन, स्पेसिफिकेशन और उपलब्धता की भी पुष्टि की है। पोको ने एक ट्विटर पोस्ट के जरिए आगामी वायरलेस ईयरफोन की कीमत का खुलासा किया है। डिवाइस को ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म फ्लिपकार्ट पर एक लैंडिंग पेज भी लाइव हो गया है। पोको पॉड्स TWS ईयरफोन 29 जुलाई को दोपहर 12 बजे फ्लिपकार्ट के माध्यम से 1,199 रुपये में लॉन्च होने के लिए तैयार हैं। Poco Pods TWS को ब्लैक और येलो डुअल कलर टोन में पेश किया जाएगा।
Poco Pods TWS की स्पेसिफिकेशन
कंपनी ने फोन के फीचर्स और कीमत को फ्लिपकार्ट पर टीज किया है। पोको पॉड्स में 12 मिमी ऑडियो ड्राइवर और ब्लूटूथ वर्जन 5.3 का सपोर्ट मिलेगा। बड्स के साथ गूगल फास्ट पेयरिंग सपोर्ट मिलेगा। बड्स के साथ वाटर और डस्ट रेसिस्टेंट के लिए IPX4 रेटिंग मिलती है। बड्स के साथ ENC का सपोर्ट मिलता है। ईयरफोन के साथ मल्टी-फंक्शन टच कंट्रोल फीचर मिलता है, जो यूजर्स को ट्रैक बदलने, सॉन्ग प्ले और पॉज करने, वॉल्यूम कंट्रोल करने और फोन उठाने में मदद करता है।
प्रत्येक ईयरफोन में 34mAh की बैटरी मिलती है, जबकि चार्जिंग केस में फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ 440mAH की बैटरी होती है। इसे यूएसबी टाइप-सी चार्जिंग पोर्ट के जरिए चार्ज किया जा सकता है। कंपनी का दावा है कि बड्स फुल चार्ज होने पर डिवाइस 30 घंटे तक का प्लेबैक टाइम देता है, जबकि 10 मिनट की चार्जिंग में 90 मिनट का प्लेबैक टाइम मिलता है।