पोको एक्स3 प्रो 30 मार्च को होगा भारत में लॉन्च, जानें संभावित फीचर्स
Poco X3 Pro के कलर्स और कीमत हाल ही में लीक हुए थे जिसके मुताबिक Poco X3 Pro को दो वेरियंट में लॉन्च किया जाएगा जिनमें से एक 6 जीबी रैम के साथ 128 जीबी स्टोरेज और दूसरा 8 जीबी रैम के साथ 256 जीबी स्टोरेज वाला है।
विस्तार
पोको इंडिया का नया फोन बाजार में आने को तैयार है। Poco X3 Pro की लॉन्चिंग भारत में 30 मार्च को होने जा रही है। इसकी पुष्टि भी कंपनी ने आधिकारिक तौर पर कर दी है। Poco X3 Pro को लेकर कंपनी ने एक टीजर भी जारी किया है, हालांकि फीचर्स और कीमत के बारे में जानकारी नहीं दी है।
इससे पहले कई लीक रिपोर्ट सामने आई हैं जिनमें फोन के फीचर्स के बारे में जानकारी दी गई है। Poco X3 Pro को लेकर कहा जा रहा है कि यह एक बजट फोन होगा जिसमें स्नैपड्रैगन 860 प्रोसेसर मिलेगा और साथ में हाई-रिफ्रेश रेट वाली डिस्प्ले भी मिलेगी।
ये भी पढ़ें: Redmi Note 10 Sale: 60Hz रिफ्रेश रेट और 48MP कैमरे वाले सबसे सस्ता फोन की पहली सेल आज
Poco X3 Pro की कीमत
Poco X3 Pro के कलर्स और कीमत हाल ही में लीक हुए थे जिसके मुताबिक Poco X3 Pro को दो वेरियंट में लॉन्च किया जाएगा जिनमें से एक 6 जीबी रैम के साथ 128 जीबी स्टोरेज और दूसरा 8 जीबी रैम के साथ 256 जीबी स्टोरेज वाला है। 6 जीबी रैम वेरियंट की कीमत 250 यूरो यानी करीब 21,600 रुपये और 8 जीबी रैम की कीमत 300 यूरो यानी करीब 26,000 रुपये होगी। फोन को ब्लैक और ब्रोंज कलर वेरियंट में खरीदा जा सकेगा।
Time to break the price-performance(P:P) benchmark. Brace yourselves as we get ready to unleash MAD #PROformance on 30.03
— POCO - Madder By the Minute (@IndiaPOCO) March 15, 2021
Remember: Only a POCO can beat a #POCO.
Guesses? pic.twitter.com/Nu5Zy9A0JG
Poco X3 Pro की स्पेसिफिकेशन
अभी तक सामने आई लीक रिपोर्ट के मुताबिकक Poco X3 Pro में फुल एचडी प्लस डिस्प्ले मिलेगी जिसका रिफ्रेश रेट 120Hz होगा। फोन में स्नैपड्रैगन 860 प्रोसेसर मिलेगा, जिसे अभी लॉन्च नहीं किया गया है। इसके अलावा इसमें 5200mAh की बैटरी और कनेक्टिविटी के लिए 4G LTE, डुअल बैंड Wi-Fi और NFC का सपोर्ट मिल सकता है।