सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Technology ›   Gadgets ›   Poco X5 5G Review in Hindi Best All Rounder Phone Under 20000 Know all details

Poco X5 5G review: 20 हजार से कम कीमत वाला ऑलराउंडर फोन? क्या आपके लिए है बेस्ट

Vishal Mathel विशाल मैथिल
Updated Wed, 26 Apr 2023 05:10 PM IST
सार

Poco X5 5G को खासतौर पर उनके लिए पेश किया गया है जो कम कीमत में अधिक स्टोरेज, फास्ट चार्जिंग और एमोलेड डिस्प्ले वाले फोन चाहते हैं। चलिए इसका रिव्यू देखते हैं। 

विज्ञापन
Poco X5 5G Review in Hindi Best All Rounder Phone Under 20000 Know all details
Poco X5 5G review - फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

पोको ने अपने मिड रेंज फोन Poco X5 5G को हाल ही में भारत में लॉन्च किया है। इस फोन को स्नैपड्रैगन 695 प्रोसेसर के साथ पेश किया गया है। फोन में 8 जीबी रैम के साथ 256 जीबी स्टोरेज मिलती है। वहीं फोन में IP53 की रेटिंग के साथ ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप, स्नैपड्रैगन 695 प्रोसेसर और 33W की फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट मिलता है। फोन की शुरुआती कीमत 19,999 रुपये है। Poco X5 5G को खासतौर पर उनके लिए पेश किया गया है जो कम कीमत में अधिक स्टोरेज, फास्ट चार्जिंग और एमोलेड डिस्प्ले वाला फोन चाहते हैं। यदि आप भी इस फोन को खरीदने के बारे में सोच रहे हैं तो यह रिव्यू रिपोर्ट आपके लिए है। इस रिपोर्ट में हम आपको Poco X5 5G की डिजाइन और कैमरा सेटअप से लेकर डिस्प्ले, स्पेसिफिकेशन और परफॉरमेंस तक की जानकारी देने वाले हैं। चलिए इसका रिव्यू देखते हैं।

Trending Videos

Poco X5 5G review: डिजाइन

Poco X5 5G Review in Hindi Best All Rounder Phone Under 20000 Know all details
Poco X5 5G review - फोटो : अमर उजाला

Poco X5 5G की डिजाइन की बात करें तो फोन अन्य पोको फोन की तरह ही है। फोन की बॉडी पॉलीकार्बोनेट की है। वहीं रियर में मैट और ग्लॉसी का कोई मिक्सचर जैसा फिनिश है, जो सही लगता है। रियर पैनल पर कैमरे के लिए ब्लैक कलर में काफी स्पेस दी गई है। रियर कैमरे के लिए एक कटआउट मिलता है। यह ग्लास डिजाइन में है और कैमरे के साथ हल्का बंप भी है। फोन के किनारे राउंड हैं।

फोन के पोर्ट्स और बटन की बात करें तो इसके साथ लेफ्ट में सिम कार्ड स्लॉट है। राइट में पावर और वॉल्यूम बटन दिए गए हैं। नीचे की ओर टाइप-सी पोर्ट और सिंगल स्पीकर ग्रिल है। फोन के पावर बटन फिंगरप्रिंट सेंसर का भी काम करता है। फोन सुपरनोवा ग्रीन, वाइल्ड कैट ब्लू और जगुआर ब्लैक कलर में आता है।



रिव्यू के लिए हमारे पास सुपरनोवा ग्रीन कलर है। POCO X5 5G को वाटर रेसिस्टेंट के लिए IP53 की रेटिंग मिली है। इसका कुल वजन 188 ग्राम है और 7.98mm पतला है। फोन के ऊपर 3.5एमएम का हेडफोन जैक भी है। कुल मिलाकर कीमत के हिसाब से फोन का डिजाइन और बिल्ड अच्छा है।

विज्ञापन
विज्ञापन

Poco X5 5G review: डिस्प्ले

Poco X5 5G Review in Hindi Best All Rounder Phone Under 20000 Know all details
Poco X5 5G review - फोटो : अमर उजाला

पोको एक्स5 5जी में 6.67 इंच का फुल एचडी प्लस एमोलेड डिस्प्ले मिलता है, जिसका रिफ्रेश रेट 120Hz, 395 पीपीआई और रिजॉल्यूशन 1080x2400 पिक्सल है। डिस्प्ले के साथ 700 निट्स की ब्राइटनेस, 1200 निट्स की पीक ब्राइटनेस, 4,500,000:1 कंट्रास्ट रेशियो, DCI-P3 वाइड कलर गैमोट और रीडिंग मोड 3.0 का सपोर्ट मिलता है।

POCO X5 5G की डिस्प्ले SGS केयर और SGS प्रो डिस्प्ले सर्टिफिकेशन के साथ आती है। डिस्प्ले के साथ प्रोटेक्शन के लिए गोरिल्ला ग्लास भी दिया गया है। फोन को धूप में भी आसानी के  इस्तेमाल किया जा सकता है। डिस्प्ले की क्वालिटी और व्यूइंग एंगल भी बढ़िया है। डिस्प्ले के साथ कलर्स भी सही दिखते हैं। कीमत के हिसाब से फोन में डिस्प्ले के मामले में आपको कोई दिक्कत नहीं होने वाली। 

Poco X5 5G review: परफॉरमेंस

Poco X5 5G Review in Hindi Best All Rounder Phone Under 20000 Know all details
Poco X5 5G review - फोटो : अमर उजाला

फोन की परफॉरमेंस की बात करें तो इसके साथ स्नैपड्रैगन 695 प्रोसेसर और Qualcomm Adreno 619 जीपीयू का सपोर्ट मिलता है। फोन में 8 जीबी तक LPDDR4X रैम मिलती है, इसे 5 जीबी और वर्चुअली बढ़ाया जा सकता है। फोन के साथ UFS 2.2 स्टोरेज टाइप वाली 128 जीबी की स्टोरेज है। स्टोरेज को भी माइक्रोएसडी कार्ड की मदद से 1TB तक बढ़ाया जा सकता है।

स्नैपड्रैगन 695 प्रोसेसर बैटरी और मल्टीटास्किंग के मामले में अच्छा प्रोसेसर है। इस प्रोसेसर के साथ कई अन्य फोन भी पेश किए गए हैं। इसके साथ मल्टीटास्किंग के साथ हल्की गेमिंग भी की जा सकती है। हालांकि, फोन हेवी गेमर के लिए नहीं है। फोन की परफॉरमेंस बढ़िया है। इसके साथ मल्टीटास्किंग करने और सोशल मीडिया स्क्रॉलिंग में भी कोई दिक्कत नहीं होती है। आप एक साथ 15-20 एप खोलकर भी आराम में फोन का इस्तेमाल कर सकेंगे।



फोन में कनेक्टिविटी के लिए ब्लूटूथ 5.1, Wi-Fi, GPS और NFC का सपोर्ट दिया गया है। फोन के साथ सिंगल स्पीकर है तो आपको ऑडियो उतना खास नहीं मिलेगा, लेकिन यह कीमत के हिसाब से ठीक है। यानी यह आपको निराश नहीं करेगा। फोन के साथ सिक्योरिटी के लिए साइड माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर मिलता है, जो 10 में 7 बार ये फोन को अच्छे से अनलॉक कर देता है। फोन के सॉफ्टवेयर की बात करें तो इसके साथ एंड्रॉयड 12 आधारित MIUI 13 मिलता है।

फोन में पहले से कुछ प्री-इंस्टॉल एप भी मिलते हैं, जिन्हें आप अपनी पसंद के हिसाब से हटा सकेंगे। POCO X5 5G के साथ 7 5G बैंड्स का सपोर्ट है। यह फोन डुअल 5G सपोर्ट के साथ आता है जिसे लेकर अधिकतम 2.5Gbps डाउनलोड स्पीड का दावा है। फोन के साथ 5G SA (स्टैंडअलोन) नेटवर्क का भी सपोर्ट है। फोन के साथ आईआर प्लास्टर भी मिलता है। यानी आप फोन को रिमोट की तरह इस्तेमाल कर सकते हैं।

Poco X5 5G review: कैमरा

Poco X5 5G Review in Hindi Best All Rounder Phone Under 20000 Know all details
Poco X5 5G review - फोटो : अमर उजाला

पोको एक्स5 5जी में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप है, जिनमें प्राइमरी लेंस 48 मेगापिक्सल का है जिसका अपर्चर f/1.8 है। दूसरा लेंस 8 मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड एंगल और तीसरा लेंस 2 मेगापिक्सल का मैक्रो है। सेल्फी और वीडियो कॉल के लिए फ्रंट में 16 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है। कैमरे के साथ एचडीआर, नाइट मोड और एआई सीन डिटेक्शन जैसे फीचर्स मिलते हैं। कैमरे के साथ मैक्रो फोटोग्राफी और वीडियोग्राफी दोनों फीचर मिलता है। रियर और फ्रंट कैमरे के साथ आप 1080 पिक्सल और 30fps पर वीडियो रिकॉर्डिंग कर सकते हैं। 

प्राइमरी कैमरे के साथ अच्छी और डिटेल वाली फोटो आती हैं, लेकिन लो-लाइट में कैमरा उतना बढ़िया काम नहीं करता है। लो-लाइट में पोट्रेट फोटो भी उतनी अच्छी नहीं आती है। हालांकि, नाइट मोड में कैमरे के साथ आप अच्छे कंट्रास्ट के साथ फोटो ले सकेंगे, लेकिन फोटो की क्वालिटी थोड़ी कम हो जाती है। रियर कैमरे के साथ लाइट सही रहती है, लेकिन फोटो की डायनामिक रेंज थोड़ी कम लगती है। पोट्रेट मोड में कैमरे के साथ एज डिटेक्शन ठीक है। 

वीडियो की बात करें तो फोन के साथ ऑप्टिकल इमेज स्टेबलाइजेशन को लेकर कोई जानकारी नहीं दी गई है, जो कि इस कीमत पर कम ही देखने मिलता है। तब भी फोन से आप अच्छी वीडियो ले सकेंगे। स्टेबलाइजेशन उतना बढ़िया नहीं है। कीमत के हिसाब से फोन का कैमरा ठीक-ठाक है। कैमरा सैंपल आप नीचे देख सकते हैं। 

Poco X5 5G review: बैटरी

Poco X5 5G Review in Hindi Best All Rounder Phone Under 20000 Know all details
Poco X5 5G review - फोटो : अमर उजाला

फोन में 5000mAh की बैटरी है जिसके साथ 33W की फास्ट चार्जिंग मिलती है। फोन को फुल चार्ज करने में करीब एक घंटे का समय लगता है, लेकिन फोन को आप एक से डेढ दिन आराम से इस्तेमाल कर सकते हैं। फोन के साथ बॉक्स में टाइप-सी केबल, एडाप्टर और फोन बैक कवर मिलता है। 

Poco X5 5G Review in Hindi Best All Rounder Phone Under 20000 Know all details
Poco X5 5G review - फोटो : अमर उजाला

कुल मिलाकर 19,999 रुपये की कीमत में फोन में काफी कुछ पैक किया गया है। फोन डिस्प्ले, बैटरी और प्रोसेसिंग के मामले में अच्छा ऑप्शन है, लेकिन इस कीमत पर कैमरा उतना खास नहीं है। यानी यदि आप एक बैलेंस फोन लेना चाहते हैं तो इसे ऑप्शन में रख सकते हैं। इसके साथ सोशल मीडिया स्कॉलिंग मजेदार होगी, लेकिन सिर्फ फोटोग्राफी के लिए यह फोन नहीं है। 

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News App अपने मोबाइल पे|
Get all Tech News in Hindi related to live news update of latest gadgets News apps, tablets etc. Stay updated with us for all breaking news from Tech and more Hindi News.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed