सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Technology ›   Gadgets ›   Redmi Note 10 Pro and Redmi Note 10 Pro Max 6GB plus 64GB Base Storage variant Discontinued, No Longer Listed

झटका: शाओमी ने भारत में बंद किए Redmi Note 10 सीरीज के ये दो मॉडल, पढ़ें पूरी रिपोर्ट

टेक डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली Published by: प्रदीप पाण्डेय Updated Mon, 16 Aug 2021 12:29 PM IST
सार

कंपनी ने Redmi 10 की लॉन्चिंग से ठीक पहले यह फैसला लिया है। Redmi 10 जल्द भारत में लॉन्च होने वाला है, हालांकि लॉन्चिंग तारीख के बारे में फिलहाल कोई जानकारी नहीं है।

विज्ञापन
Redmi Note 10 Pro and Redmi Note 10 Pro Max 6GB plus 64GB Base Storage variant Discontinued, No Longer Listed
Redmi Note 10 Pro Max - फोटो : mi.com
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

शाओमी ने Redmi Note 10 Pro और Redmi Note 10 Pro Max के 6 जीबी रैम और 64 जीबी स्टोरेज वेरियंट को भारतीय बाजार में बंद कर दिया है। इन दोनों फोन के बेस यानी 6 जीबी रैम और 64 जीबी स्टोरेज वेरियंट को कंपनी की वेबसाइट पर से हटा दिया गया है। इसके अलावा अमेजन से भी इन दोनों मॉडल को हटा दिया गया है। बता दें कि कंपनी ने Redmi 10 की लॉन्चिंग से ठीक पहले यह फैसला लिया है। Redmi 10 जल्द भारत में लॉन्च होने वाला है, हालांकि लॉन्चिंग तारीख के बारे में फिलहाल कोई जानकारी नहीं है।

Trending Videos


Redmi Note 10 Pro Max फिलहाल 6 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज और 8 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज में लिस्टेड है। इन दोनों मॉडल की कीमतें क्रमशः 19,999 रुपये और 21,999 रुपये है। फोन को डार्क नाइट, ग्लेशियल ब्लू और विंटेज ब्रोंज कलर में खरीदा जा सकेगा।
विज्ञापन
विज्ञापन


वहीं Redmi Note 10 Pro का 6 जीबी + 128 जीबी और 8 जीबी + 128 जीबी मॉडल क्रमशः 17,999 रुपये और 18,999 रुपये की कीमत में लिस्ट हैं। इस फोन को भी डार्क नाइट, ग्लेशियल ब्लू और विंटेज ब्रोंज कलर में खरीदा जा सकेगा, हालांकि शाओमी ने इन दोनों फोन के बेस मॉडल को बंद करने के बारे में अभी तक कोई आधिकारिक जानकारी नहीं दी है।

Redmi Note 10 Pro की स्पेसिफिकेशन

Redmi Note 10 Pro and Redmi Note 10 Pro Max 6GB plus 64GB Base Storage variant Discontinued, No Longer Listed
Redmi Note 10 Pro - फोटो : प्रदीप पाण्डेय

Redmi Note 10 Pro में भी एंड्रॉयड 11 आधारित MIUI 12 दिया गया है। इसके अलावा फोन में 6.67 इंच की फुल एचडी प्लस सुपर एमोलेड डिस्प्ले है जिसके सा HDR-10 का भी सपोर्ट है। इसके अलावा इसकी ब्राइटनेस 1200 निट्स है और डिस्प्ले पर गोरिल्ला ग्लास 5 का प्रोटेक्शन है। फोन में स्नैपड्रैगन 732G प्रोसेसर, ग्राफिक्स के लिए Adreno 618 GPU, 8 जीबी तक LPDDR4x रैम और 128 जीबी तक की स्टोरेज है।

Redmi Note 10 Pro का कैमरा
कैमरे की बात करें तो इसमें भी चार रियर कैमरे हैं जिनमें मेन लेंस 64 मेगापिक्सल का है जो कि सैमसंग ISOCELL GW3 सेंसर है। दूसरा लेंस 8 मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड, तीसरा लेंस 5 मेगापिक्सल का मैक्रो और चौथा लेंस 2 मेगापिक्सल का डेफ्थ सेंसर है। सेल्फी के लिए इस फोन में भी 16 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है।

Redmi Note 10 Pro की बैटरी
कनेक्टिविटी के लिए इसमें 4G VoLTE, Wi-Fi, ब्लूटूथ, GPS/A-GPS, (IR), USB टाइप सी और 3.5mm का हेडफोन जैक है। फोन में  5020mAh की बैटरी है जो कि 33W की फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है। यह चार्जर बॉक्स में ही मिलेगा। फोन में हाई रिजॉल्यूशन स्पीकर है और इसका वजन 192 ग्राम है।

Redmi Note 10 Pro Max की स्पेसिफिकेशन

Redmi Note 10 Pro and Redmi Note 10 Pro Max 6GB plus 64GB Base Storage variant Discontinued, No Longer Listed
Redmi Note 10 Pro Max - फोटो : प्रदीप पाण्डेय

Redmi Note 10 Pro Max में भी एंड्रॉयड 11 आधारित MIUI 12 दिया गया है। इसके अलावा फोन में 6.67 इंच की फुल एचडी प्लस सुपर एमोलेड डिस्प्ले है जिसके सा HDR-10 का भी सपोर्ट है। इसके अलावा इसकी ब्राइटनेस 1200 निट्स है और डिस्प्ले पर गोरिल्ला ग्लास 5 का प्रोटेक्शन है। फोन में स्नैपड्रैगन 732G प्रोसेसर, ग्राफिक्स के लिए Adreno 618 GPU, 8 जीबी तक LPDDR4x रैम और 128 जीबी तक की स्टोरेज है।

Redmi Note 10 Pro Max का कैमरा
कैमरे की बात करें तो इसमें भी चार रियर कैमरे हैं जिनमें मेन लेंस 108 मेगापिक्सल का सैमसंग HM2 सेंसर है। दूसरा लेंस 8 मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड, तीसरा लेंस 5 मेगापिक्सल का मैक्रो और चौथा लेंस 2 मेगापिक्सल का डेफ्थ सेंसर है। सेल्फी के लिए इस फोन में भी 16 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है। कैमरे के साथ नाइट मोड 2.0, VLOG मोड, मैजिक क्लोन मोड, लॉन्ग एक्सपोजर, वीडियो प्रो मोड और डुअल वीडियो मोड मिलेगा।

Redmi Note 10 Pro Max की बैटरी
कनेक्टिविटी के लिए इसमें 4G VoLTE, Wi-Fi, ब्लूटूथ, GPS/A-GPS, (IR), USB टाइप सी और 3.5mm का हेडफोन जैक है। फोन में  5020mAh की बैटरी है जो कि 33W की फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है। यह चार्जर बॉक्स में ही मिलेगा। फोन में हाई रिजॉल्यूशन स्पीकर है और इसका वजन 192 ग्राम है।

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News App अपने मोबाइल पे|
Get all Tech News in Hindi related to live news update of latest gadgets News apps, tablets etc. Stay updated with us for all breaking news from Tech and more Hindi News.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed