सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Technology ›   Gadgets ›   Redmi Note 10 Pro Max Smartphone Review price in India camera sample and more

Redmi Note 10 Pro Max Review: क्या है 20,000 की रेंज में एक बेस्ट स्मार्टफोन है?

pradeep pandey प्रदीप पाण्डेय
Updated Mon, 22 Mar 2021 05:36 PM IST
विज्ञापन
Redmi Note 10 Pro Max Smartphone Review price in India camera sample and more
Redmi Note 10 Pro Max - फोटो : प्रदीप पाण्डेय
विज्ञापन

रेडमी स्मार्टफोन की नई सीरीज को लेकर भारत में काफी चर्चा है। Redmi Note 10 सीरीज के तहत तीन स्मार्टफोन लॉन्च किए गए हैं जिनमें Redmi Note 10, Redmi Note 10 Pro और Redmi Note 10 Pro Max शामिल हैं। Redmi Note 10 सीरीज के तीनों स्मार्टफोन में सुपर एमोलेड डिस्प्ले दी गई है। इनमें से Redmi Note 10 Pro Max शाओमी का अब तक सबसे स्टाइलिश और पावरफुल मिडरेंज स्मार्टफोन कहा जा रहा है। रेडमी नोट 10 प्रो मैक्स भारत का सबसे सस्ता 108 मेगापिक्सल का कैमरे वाला स्मार्टफोन भी है। आइए रिव्यू में देखते हैं क्या वाकई यह 20,000 रुपये में एक बेस्ट फोन है?

Trending Videos



Redmi Note 10 Pro Max Review: डिजाइन
सबसे पहले आपको बता दें कि यह फोन तीन कलर में मिलेगा जिनमें विंटेज ब्रोंज, ग्लैशियल ब्लू और डार्क नाइट शामिल हैं। इनमें से विंटेज ब्रोंज रेडमी का सबसे खूबसूरत फोन है और यही हमारे पास है। इसके अलावा इस कलर में भारतीय बाजार में आने वाला यह पहला फोन है। फोन की बॉडी ग्लास है और रियर कैमरा सेटअप की डिजाइन अनोखी है या यूं कहें तो एक ही कैमरा सेटअप में दो डिजाइन है।

विज्ञापन
विज्ञापन




पहले हिस्से में एक लेंस और दूसरे हिस्से में तीन लेंस हैं। वहीं साइड में छोटी सी लेकिन पावरफुल फ्लैश लाइट दी गई है। फोन का बैक पैनल फ्रोस्टेड फिनिश और ग्रेडियंट वाला है जिसका कलर रौशनी पर बदलता है। फिनिशिंग और बिल्ड क्वॉलिटी जबरदस्त है लेकिन फोन हाथ से फिसलता बहुत है, हालांकि शाओमी ने फोन के साथ बॉक्स में बैक कवर भी दिया है। डिस्प्ले पर गोरिल्ला ग्लास 5 का प्रोटेक्शन भी है।

Redmi Note 10 Pro Max Review: डिस्प्ले

Redmi Note 10 Pro Max Smartphone Review price in India camera sample and more
Redmi Note 10 Pro Max Review - फोटो : प्रदीप पाण्डेय

6.67 इंच की फुल एचडी प्लस सुपर एमोलेड डिस्प्ले है जिसके साथ HDR-10 का भी सपोर्ट है। इसके अलावा इसकी ब्राइटनेस 1200 निट्स है, जिसका फायदा आपको कड़ी धूप में मिलेगा। डिस्प्ले पर गोरिल्ला ग्लास 5 का प्रोटेक्शन है। डिस्प्ले का रिफ्रेश रेट 120Hz है। डिस्प्ले के साथ वाइड वाइन एल1 का सपोर्ट भी है। ऐसे में आप नेटफ्लिक्स और अमेजन प्राइम के एचडी वीडियो भी आराम से देख सकेंगे। रेडमी के इस फोन के साथ आपको सुपर एमोलेड डिस्प्ले का आनंद मिलेगा। इसका अनुभव आपको गेमिंग और ओटीटी प्लेटफॉर्म पर वीडियो देखने के दौरान होगा। डिस्प्ले के कलर्स शानदार हैं। खासकर कड़ी धूप में 1200 निट्स ब्राइटनेस वाली डिस्प्ले काफी मदद करती है। फोन में अलवेज ऑन डिस्प्ले भी है।

Redmi Note 10 Pro Max Review: कैमरा

Redmi Note 10 Pro Max Smartphone Review price in India camera sample and more
Redmi Note 10 Pro Max Review - फोटो : प्रदीप पाण्डेय

कैमरे की बात करें तो इसमें भी चार रियर कैमरे हैं जिनमें मेन लेंस 108 मेगापिक्सल का सैमसंग HM2 सेंसर है। दूसरा लेंस 8 मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड, तीसरा लेंस 5 मेगापिक्सल का मैक्रो और चौथा लेंस 2 मेगापिक्सल का डेफ्थ सेंसर है। सेल्फी के लिए इस फोन में भी 16 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है।




कैमरे के साथ नाइट मोड 2.0, VLOG मोड, मैजिक क्लोन मोड, लॉन्ग एक्सपोजर, वीडियो प्रो मोड और डुअल वीडियो मोड मिलेगा। कैमरे के साथ 10एक्स जूम मिलता है। इसके अलावा आप रियर
कैमरे से 30fps पर 4K रिकॉर्डिंग कर सकते हैं। वहीं सेल्फी कैमरे से भी आप 30fps पर फुल एचडी वीडियो रिकॉर्ड कर सकते हैं।



सैंपल आपके सामने है। क्लोन तस्वीरों में डीटेल भी अच्छी मिलती है। रियर कैमरे के साथ तस्वीरों में कॉन्ट्रास्ट थोड़ा ज्यादा रहता है, हालांकि इससे फोटो खराब नहीं होती है। वाइड एंगल शानदार तो नहीं लेकिन ठीक-ठाक है। 




कैमरे की परफॉर्मेंस की बात करें तो 108 मेगापिक्सल वाले लेंस के साथ आपको 2एक्स जूम मिलते हैं। इसके अलावा फोटो की क्वॉलिटी भी अच्छी है। फोटो को क्रॉप करने के बाद भी डीटेल देखा जा सकता है। कैमरे के साथ कई फिल्टर्स भी मिलते हैं।




दिन की रौशनी में कैमरे की परफॉर्मेंस शानदार है। मैक्रो शॉट तो कमाल का है। आप सैंपल देख सकते हैं। पोट्रेट मोड में कोई दिक्कत नहीं है। एज को बारिकी से देखा जा सकता है। कैमरे के साथ एक खास फीचर क्लोन है जो कि शानदार है।



night mode 2.0 भी अच्छा है। कैमरा फास्ट और फोकस भी तेजी से करता है।



सेल्फी लेंस भी अच्छा है और डीटेल के साथ तस्वीरें क्लिक करता है। कैमरे के साथ 30FPS पर 4के वीडियो रिकॉर्डिंग और सुपर स्टिडी मोड भी मिलता है। कैमरे के साथ स्टेबलाइजेशन भी मिलता है। तो कुल मिलाकर कहें तो 20,000 रुपये की रेंज में यह एक बेस्ट कैमरा फोन है।



Redmi Note 10 Pro Max Review: परफॉर्मेंस
फोन में स्नैपड्रैगन 732G प्रोसेसर, ग्राफिक्स के लिए Adreno 618 GPU, 8 जीबी तक LPDDR4x रैम और 128 जीबी तक की स्टोरेज है। इस प्रोसेसर को 8nm प्रोसेस पर तैयार किया गया है और इसकी अधिकतम क्लॉक स्पीड 2.3GHz है। Redmi Note 10 Pro Max में भी एंड्रॉयड 11 आधारित MIUI 12 दिया गया है। एड्रेनो 618 जीपीयू की मदद से आप इस फोन पर आप हाई क्वॉलिटी गेम का आनंद ले सकते हैं। फोन की स्पीड काफी अच्छी है। मल्टी टैब स्विचिंग में किसी तरह कोई दिक्कत नहीं होती है और एप ओपन होने में भी वक्त नहीं लगता है।



गेमिंग के दौरान फोन गर्म नहीं होता है। हां, कई लोगों को इसमें 5जी का सपोर्ट नहीं होने की शिकायत हो सकती है लेकिन जब अभी भारत में 5जी नेटवर्क ही नहीं है तो इस पर चर्चा करना बेकार है। फोन में नियरबाई शेयर मिलता है और MIUI 12.0.6 के साथ बढ़िया ऑप्टिमाइजेशन भी मिलता है। साइड माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर और फेस अनलॉक दोनों अपना काम तेजी से करते हैं। फोन में कई सारे ब्लॉटवेयर मिलते हैं जिन्हें आप डिलीट भी कर सकते हैं। गेमिंग के लिए गेम टर्बो भी मिलता है। तो एक सप्ताह तक लगातार इस्तेमाल करने में परफॉर्मेंस को लेकर हमें कोई शिकायत नहीं है।

Redmi Note 10 Pro Max Review: बैटरी



कनेक्टिविटी के लिए इसमें 4G VoLTE, Wi-Fi, ब्लूटूथ, GPS/A-GPS, (IR), USB टाइप सी और 3.5mm का हेडफोन जैक है। फोन में 5020mAh की बैटरी है जो कि 33W की फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है। यह चार्जर बॉक्स में ही मिलेगा। फोन में हाई रिजॉल्यूशन स्पीकर है और इसका वजन 192 ग्राम है। फोन की बैटरी लाइफ अच्छी है। गेमिंग या वीडियो स्ट्रीमिंग के दौरान तेजी से बैटरी ड्रेन नहीं होती है। फोन को करीब एक घंटे में फुल चार्ज किया जा सकता है। स्पीकर की आवाज परफेक्ट है और फुल वॉल्यूम पर आवाज खराब नहीं होती है। माइक भी बढ़िया है।

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News App अपने मोबाइल पे|
Get all Tech News in Hindi related to live news update of latest gadgets News apps, tablets etc. Stay updated with us for all breaking news from Tech and more Hindi News.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed