उपलब्धि: रेडमी नोट 10 सीरीज ने भारत में दो सप्ताह में किया 500 करोड़ का कारोबार
पहले दो सप्ताह में रेडमी रेडमी नोट 10 सीरीज से 500 करोड़ का कारोबार हुआ है, हालांकि कंपनी ने इस बात की जानकारी नहीं दी है कि किस मॉडल की बिक्री कितनी हुई है
विस्तार
शाओमी की रेडमी नोट 10 सीरीज भारत में खूब धमाल मचा रही है। रेडमी नोट 10 सीरीज के तहत पिछले महीने भारतीय बाजार में तीन स्मार्टफोन लॉन्च हुए थे जिनमें Redmi Note 10, Redmi Note 10 Pro और Redmi Note 10 Pro Max शामिल हैं। इन तीनों स्मार्टफोन को लोग काफी पसंद कर रहे हैं। इन तीनों फोन की पहली बिक्री 16 मार्च, 17 मार्च और 18 मार्च को हुई थी। अब कंपनी ने कहा है कि पहले दो सप्ताह में रेडमी रेडमी नोट 10 सीरीज से 500 करोड़ का कारोबार हुआ है, हालांकि कंपनी ने इस बात की जानकारी नहीं दी है कि किस मॉडल की बिक्री कितनी हुई है, लेकिन एक अनुमान के मुताबिक शाओमी ने रेडमी नोट 10 की करीब 227,000 से 416,000 यूनिट बेची है।
Redmi Note 10, Redmi Note 10 Pro, Redmi Note 10 Pro Max की कीमत
Redmi Note 10 की शुरुआती कीमत 11,999 रुपये है। इस कीमत में 4 जीबी रैम के साथ 64 जीबी स्टोरेज वाला वेरियंट मिलेगा। वहीं 6 जीबी रैम के साथ 128 जीबी स्टोरेज वेरियंट की कीमत 13,999 रुपये है। यह फोन एक्वा ग्रीन, फ्रोस्ट व्हाइट और शैडो ब्लैक कलर वेरियंट में खरीदा जा सकता है। Redmi Note 10 Pro के 6 जीबी रैम और 64 जीबी स्टोरेज वेरियंट की कीमत 15,999 रुपये, 6 जीबी रैम के साथ 128 जीबी वेरियंट की कीमत 16,999 रुपये और 8 जीबी रैम के साथ 128 जीबी स्टोरेज की कीमत 18,999 रुपये है।
ये भी पढ़ें: Redmi Note 10 Pro Max Review: क्या है 20,000 की रेंज में एक बेस्ट स्मार्टफोन है?
वहीं Redmi Note 10 Pro Max के 6 जीबी रैम और 64 जीबी स्टोरेज की कीमत 18,999 रुपये, 6 जीबी रैम के साथ 128 जीबी स्टोरेज की कीमत 19,999 रुपये और 8 जीबी रैम के साथ 128 जीबी स्टोरेज की कीमत 21,999 रुपये है। Redmi Note 10 Pro और Redmi Note 10 Pro Max को डार्क नाइट, ग्लेशियल ब्लू और विंटेज ब्रोंज कलर में खरीदा जा सकेगा। Redmi Note 10 की बिक्री 16 मार्च, Redmi Note 10 Pro को 17 मार्च और Redmi Note 10 Pro Max को 18 मार्च से अमेजन और शाओमी के स्टोर से खरीदा जा सकेगा।