Redmi Note 12 सीरीज जल्द होगी लॉन्च, मिलेगी कर्व्ड एमोलेड डिस्प्ले
Redmi Note 12 Pro+ को लेकर ज्यादा जानकारी अभी सामने नहीं आई है। Redmi Note 12 सीरीज को 6nm वाले ऑक्टाकोर मीडियाटेक Dimensity 1080 प्रोसेसर के साथ पेश किया जा सकता है। इसमें ग्राफिक्स के लिए ARM Mali-G68 GPU होगा और 200 मेगापिक्सल का कैमरा मिल सकता है।
विस्तार
Xiaomi जल्द ही Redmi Note 12 सीरीज को पेश करने वाली है। इसका टीजर भी जारी हो चुका है। अब फोन की तस्वीरें लीक हुई हैं और कहा जा रहा है कि एक साथ पांच फोन लॉन्च होंगे जिनमें से Redmi Note 12 Pro+ के साथ कर्व्ड एमोलेड डिस्प्ले मिलेगी। यदि वास्तव में ऐसा होगा तो Redmi Note 12 Pro+ कंपनी की नोट सीरीज का पहला फोन होगा जिसमें प्रीमियम डिजाइन डिस्प्ले मिलेगी।
Redmi Note 12 Pro+ को लेकर @maheshahir85 ट्विटर हैंडल से ट्वीट किया गया है। ट्वीट में Realme 10 Pro+ के बारे में भी जानकारी दी गई है। कहा जा रहा है कि Realme 10 Pro+ को 120Hz रिफ्रेश रेट वाली डिस्प्ले के साथ लॉन्च किया जाएगा। इसके अलावा इस फोन में मीडियाटेक Dimensity 1080 प्रोसेसर मिलेगा।
Realme 10 Pro+
— Mahesh Ahir (@maheshahir85) October 22, 2022
Redmi Note 12 Pro+
Both coming with Curved AMOLED display 👍#Xiaomi #Redmi #realme #realme10ProPlus #RedmiNote12ProPlus #android #Android13 #Tech #TechNews #technology #technologynews #techtwitter #TechTips #ContestAlert #ContentClubUK #content #Web3 pic.twitter.com/wfdK30z4py
Redmi Note 12 Pro+ को लेकर ज्यादा जानकारी अभी सामने नहीं आई है। Redmi Note 12 सीरीज को 6nm वाले ऑक्टाकोर मीडियाटेक Dimensity 1080 प्रोसेसर के साथ पेश किया जा सकता है। इसमें ग्राफिक्स के लिए ARM Mali-G68 GPU होगा और 200 मेगापिक्सल का कैमरा मिल सकता है। फोन के सभी मॉडल के साथ 5जी का सपोर्ट मिलेगा।
Redmi Note 12 Pro+ और Redmi Note 12 Pro को TENAA डाटाबेस पर देखा गया है। इन दोनों फोन में 6.6 इंच की फुल एचडी प्लस एमोलेड डिस्प्ले मिल सकती है जिसका रिफ्रेश रेट 120Hz होगा। Redmi Note 12 Pro में 4980mAh की बैटरी और Note 12 Pro+ में 4300mAh की बैटरी मिलने की उम्मीद है।