Samsung Galaxy Z Fold 4 vs Fold 3: दोनों मॉडल एक दूसरे से कैसे हैं अलग
Samsung Galaxy Z Fold 4 की शुरुआती कीमत 1,54,999 रुपये है। इस कीमत में 12 जीबी रैम के साथ 256 जीबी स्टोरेज वाला वेरियंट मिलेगा। वहीं Galaxy Z Fold 4 के 12 जीबी रैम के साथ 512 जीबी स्टोरेज की कीमत 1,64,999 रुपये रखी गई है। Galaxy Z Fold 4, पिछले साल लॉन्च हुए Galaxy Z Fold 3 का अपग्रेडेड वर्जन है।

विस्तार
Samsung Galaxy Z Fold 4 को हाल ही में भारत में लॉन्च किया गया है। Samsung Galaxy Z Fold 4 की शुरुआती कीमत 1,54,999 रुपये है। इस कीमत में 12 जीबी रैम के साथ 256 जीबी स्टोरेज वाला वेरियंट मिलेगा। वहीं फोन के 12 जीबी रैम के साथ 512 जीबी स्टोरेज की कीमत 1,64,999 रुपये रखी गई है। Galaxy Z Fold 4, पिछले साल लॉन्च हुए Galaxy Z Fold 3 का अपग्रेडेड वर्जन है। Samsung Galaxy Z Fold 4 को 50 मेगापिक्सल के ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप के साथ पेश किया गया है और इसमें 2X इनफिनिटी डिस्प्ले है। पहले वाले मॉडल के मुकाबले इसमें कुछ बदलाव किए गए हैं। आइए जानते हैं इनके बारे में....

Samsung Galaxy Z Fold 4 vs Fold 3: कीमत
- Samsung Galaxy Z Fold 3 के 12 जीबी रैम के साथ 256 जीबी स्टोरेज वेरियंट को 1,49,999 रुपये की कीमत पर लॉन्च किया गया था, वहीं इसके 12 जीबी रैम के साथ 512 जीबी स्टोरेज वेरियंट की लॉन्चिंग कीमत 1,57,999 रुपये थी।
- Samsung Galaxy Z Fold 4 के 12 जीबी रैम के साथ 256 जीबी स्टोरेज की कीमत 1,54,999 रुपये और 12 जीबी रैम के साथ 512 जीबी स्टोरेज की कीमत 1,64,999 रुपये है।
Samsung Galaxy Z Fold 4 vs Fold 3: स्पेसिफिकेशन
- Samsung Galaxy Z Fold 3 में 7.6 इंच की QXGA+ डायनेमिक एमोलेड 2एक्स इनफिनिटी फ्लेस प्राइमरी डिस्प्ले है जिसका रिजॉल्यूशन 2208x1768 पिक्सल है। डिस्प्ले का रिफ्रेश रेट 120Hz है। वहीं दूसरी डिस्प्ले 6.2 इंच की HD+ डायनेमिक एमोलेड 2एक्स है और इसका भी रिफ्रेश रेट 120Hz है। फोन में स्नैपड्रैगन 888 प्रोसेसर के साथ 12 जीबी तक रैम और 512 जीबी तक की स्टोरेज मिलेगी।
- Samsung Galaxy Z Fold 4 में भी 7.6 इंच की डायनेमिक एमोलेड 2X इनफिनिटी फ्लेक्स प्राइमरी डिस्प्ले है जिसका रिफ्रेश रेट 120Hz है। वहीं दूसरी डिस्प्ले 6.2 इंच की डायनेमिक एमोलेड 2X इनफिनिटी ओ कवर डिस्प्ले है। डिस्प्ले की ब्राइटनेस 1300 निट्स है। सैमसंग के इस फोन में स्नैपड्रैगन 8+ Gen 1 प्रोसेसर दिया गया है।
Samsung Galaxy Z Fold 4 vs Fold 3: कैमरा
- गैलेक्सी फोल्ड 3 में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप है जिसमें प्राइमरी लेंस 12 मेगापिक्सल का है जिसका अपर्चर f/1.8 है और यही वाइड एंगल लेंस भी है। इसके साथ ऑप्टिकल इमेज स्टेबलाइजेशन (OIS) का सपोर्ट है। दूसरा लेंस 12 मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड और तीसरा 12 मेगापिक्सल का टेलीफोटो लेंस है जिसके साथ डुअल OIS और 2x ऑप्टिकल जूम के अलावा HDR10+ रिकॉर्डिंग का सपोर्ट है। सेल्फी के लिए 10 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा है जिसका फिल्ड ऑफ व्यू 80 डिग्री है। Samsung Galaxy Z Fold 3 में अंडर डिस्प्ले कैमरा है।
- Galaxy Z Fold 4 में भी तीन रियर कैमरे हैं जिनमें प्राइमरी लेंस 50 मेगापिक्सल का है, दूसरा लेंस 12 मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड एंगल और तीसरा लेंस 10 मेगापिक्सल का है। कैमरे के साथ ऑप्टिकल इमेज स्टेबलाइजेशन भी मिलेगा। फ्रंट में दो कैमरे हैं जिनमें से एक 10 मेगापिक्सल का और दूसरा 4 मेगापिक्सल का है। फोन के साथ कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास Victus+ का प्रोटेक्शन है। कैमरे के साथ 30x स्पेस जूम भी मिलेगा।
Samsung Galaxy Z Fold 4 vs Fold 3: बैटरी
कनेक्टिविटी के लिए Galaxy Z Fold 3 में 5G, 4G LTE, Wi-Fi 6, ब्लूटूथ v5.2, GPS/A-GPS, NFC, अल्ट्रा वाइडबैंड (UWB) और यूएसबी टाईप-सी पोर्ट है। फोन में साइड माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर है। इसमें 4400mAh की डुअल सेल बैटरी है जिसके साथ वायर और वायरलेस दोनों चार्जिंग का सपोर्ट है।
Galaxy Z Fold 4 में भी 4400mAh की बैटरी दी गई है जिसके साथ 25W की फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट है। इसके साथ वायरलेस चार्जिंग भी है। इसमें भी 5G, 4G LTE, Wi-Fi 6, ब्लूटूथ v5.2, GPS/A-GPS, NFC, अल्ट्रा वाइडबैंड (UWB) और यूएसबी टाईप-सी पोर्ट है। फोन में साइड माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर है