{"_id":"64fad11a5340282c3003d20e","slug":"shah-rukh-khan-using-poco-mobile-in-jawan-movie-2023-09-08","type":"story","status":"publish","title_hn":"Jawan: रियलमी के ब्रांड एंबेसडर हैं शाहरुख खान लेकिन जवान फिल्म में इस कंपनी का फोन कर रहे हैं इस्तेमाल","category":{"title":"Gadgets","title_hn":"गैजेट्स","slug":"gadgets"}}
Jawan: रियलमी के ब्रांड एंबेसडर हैं शाहरुख खान लेकिन जवान फिल्म में इस कंपनी का फोन कर रहे हैं इस्तेमाल
टेक डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली
Published by: प्रदीप पाण्डेय
Updated Fri, 08 Sep 2023 01:15 PM IST
सार
शाहरुख खान रियलमी के ब्रांड एंबेसडर हैं। रियलमी ने इसी साल मार्च में इसकी घोषणा की थी। अब रियलमी के ब्रांड एंबेसडर होने के बाद पोको का फोन शाहरुख द्वारा इस्तेमाल करना उनके फैन को पच नहीं रहा है।
विज्ञापन
Shah Rukh Khan in Jawan Movie
- फोटो : social media
विज्ञापन
विस्तार
शाहरुख खान की फिल्म जवान सिनेमाघरों में धूम मचा रही है। कहा जा रहा है कि जवान फिल्म अब तक के सारे रिकॉर्ड तोड़ेगी। कुछ दिन पहले भी शाहरुख की फिल्म पठान को लेकर भी लोगों में इतना क्रेज नहीं था जितना जवान को लेकर देखने को मिल रहा है। आपमें से कई लोगों ने जवान फिल्म देख ली होगी, लेकिन क्या आपने गौर किया है कि इस फिल्म में शाहरुख कौन-सी कंपनी का स्मार्टफोन इस्तेमाल कर रहे हैं?
Trending Videos
शायद आपने गौर नहीं किया होगा, लेकिन आपको बता दें कि जवान फिल्म में शाहरुख खान पोको के फोन का इस्तेमाल कर रहे हैं। सोशल मीडिया पर फिल्म के वीडियो के कई स्क्रीनशॉट वायरल हो रहे हैं जिनमें साफतौर पर देखा जा सकता है कि पुलिस के गेटअप में शाहरुख पोको का नया फोन Poco X4 pro इस्तेमाल कर रहे हैं, हालांकि अमर उजाला इसकी पुष्टि नहीं करता है।
विज्ञापन
विज्ञापन
SRK using POCO Mobile in Jawan Movie Can you guess the Mobile ?🧐 @Himanshu_POCO @IndiaPOCO#POCO#ShahRuhKhan#Jawan #JawanBoxOffice #JawanReviews #JawanCollection pic.twitter.com/J4dWrl6UkK
— Atul Tech ₿azaar 🇮🇳 (@Atulbazaar) September 8, 2023
वैसे आपकी जानकारी के लिए बता दें कि शाहरुख खान रियलमी के ब्रांड एंबेसडर हैं। रियलमी ने इसी साल मार्च में इसकी घोषणा की थी। अब रियलमी के ब्रांड एंबेसडर होने के बाद पोको का फोन शाहरुख द्वारा इस्तेमाल करना उनके फैन को पच नहीं रहा है।