{"_id":"5bfce1c5bdec22416b2781cf","slug":"google-search-now-directly-answers-some-questions","type":"story","status":"publish","title_hn":"बदल गया गूगल सर्च का अंदाज, अब डायरेक्ट मिलेगा आपके सवाल का जवाब","category":{"title":"Technology","title_hn":"टेक्नॉलॉजी","slug":"technology"}}
बदल गया गूगल सर्च का अंदाज, अब डायरेक्ट मिलेगा आपके सवाल का जवाब
टेक डेस्क, अमर उजाला
Updated Tue, 27 Nov 2018 11:48 AM IST
विज्ञापन

google search
विज्ञापन
गूगल ने अपने सर्च फीचर में बड़ा बदलाव किया है। गूगल ऐप के नए अपडेट में आपको सीधे आपके सवालों के जवाब मिलेंगे। अभी तक आप गूगल में कुछ ही सर्च करते हैं तो आपके कई सारे रिजल्ट्स मिलते हैं, लेकिन अब आपको सटीक रिजल्ट्स मिलेंगे।

Trending Videos
उदाहरण के तौर पर यदि आप गूगल में 5+10 टाइप करके सर्च करते हैं आपको रिजल्ट के तौर पर 15 मिलेगा और साथ में नीचे कैल्कुलेटर भी खुल जाएगा। इसके अलावा यदि आप यह सर्च करते हैं कि दिल्ली में समय क्या है तो आपको एकदम सही समय गूगल बताएगा। उसके बाद दिल्ली से जुड़े रिजल्ट्स सामने आएंगे।
विज्ञापन
विज्ञापन
ये भी पढ़ें: जोर का झटका धीरे से देने की तैयारी में जियो, इस फ्री सेवा के लिए देने होंगे पैसे
पहले रिजल्ट के अलावा आपको Show all results का भी विकल्प मिलेगा जिसकी मदद से आप अपने सर्च के बारे में और अधिक जानकारी प्राप्त कर सकेंगे। ऐसे में गूगल का नया यह नया सर्च फीचर सर्च का अंदाज बदल देगा, क्योंकि इसकी मदद से लोगों को सीधा वही जबाव मिलेगा जो वे चाहते हैं।
गौरतलब है कि गूगल ने कुछ दिन पहले ही गूगल डुओ ऐप के जरिए रिवॉर्ड प्रोग्राम लांच किया है। इसके तहत आपको गूगल डुओ ऐप का लिंक अपने दोस्तों और रिश्तेदारों को भेजना होगा। प्रत्येक डाउनलोड पर गूगल आपको कैश रिवार्ड देगा। अगर आपके दोस्त गूगल डुओ के लिंक को डाउनलोड करते हैं तो फिर उनको भी इसके लिए रिवार्ड मिलेगा। ऐसा करने पर आपके दोस्त भी आसानी से कमाई कर सकेंगे। अगर आपके दोस्त भी अपने रिश्तेदारों को लिंक शेयर करते हैं तो फिर उनको भी पैसा मिलेगा।