{"_id":"69303baf0970f6dd0e0e65f4","slug":"aadhaar-mobile-number-address-update-from-home-uidai-new-feature-roll-out-2025-12-03","type":"feature-story","status":"publish","title_hn":"Aadhar App Update: नए आधार एप में घर बैठे बदलें मोबाइल नंबर-एड्रेस, किसी भी डॉक्यूमेंट की नहीं होगी जरूरत","category":{"title":"Mobile Apps","title_hn":"मोबाइल एप्स","slug":"mobile-apps"}}
Aadhar App Update: नए आधार एप में घर बैठे बदलें मोबाइल नंबर-एड्रेस, किसी भी डॉक्यूमेंट की नहीं होगी जरूरत
टेक डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली
Published by: नीतीश कुमार
Updated Thu, 04 Dec 2025 06:22 PM IST
सार
New Aadhar App: UIDAI ने नए आधार एप में एक बड़ा अपडेट कर दिया है। इसके जरिए यूजर्स बिना किसी आधार केंद्र पर गए अपने आधार की जानकारियों को घर बैठे ही अपडेट कर सकेंगे। यह प्रक्रिया OTP और फेस ऑथेंटिकेशन के जरिए पूरी तरह डिजिटल होगी।
विज्ञापन
नए आधार एप में घर बैठे करें अपडेट
- फोटो : AI
विज्ञापन
विस्तार
आधार कार्ड धारकों के लिए एक बड़ी राहत की खबर है। UIDAI ने आधार एप में एक नया फीचर जोड़ दिया है, जिसकी मदद से यूजर्स अपने आधार से लिंक मोबाइल नंबर और एड्रेस समेत कई जानकारियों को घर बैठे ही अपडेट कर पाएंगे। यह सुविधा लंबे समय से यूजर्स की मांग में थी।
बता दें कि UIDAI ने एक महीने पहले ही नया आधार एप लॉन्च किया था। इसमें यूजर एक ही फोन में 5 लोगों के आधार रख सकते हैं।
2-स्टेप वेरिफिकेशन से जानकारियां होंगी अपडेट
नई सुविधा में 2-स्टेप वेरिफिकेशन के जरिए कई सारी जानकारियों को अपडेट किया जा सकेगा। इसमें मोबाइल नंबर, एड्रेस, नाम और ईमेल को अपडेट करने की सुविधा मिलेगी। इसके लिए किसी और डॉक्यूमेंट की जरूरत नहीं पड़ेगी। 2-स्टेप वेरिफिकेशन में OTP और फेस ऑथेंटिकेशन की प्रक्रिया शामिल होगी। यह फीचर लागू होने के बाद मोबाइल नंबर अपडेट कराने के लिए आधार केंद्रों पर जाने की जरूरत खत्म हो जाएगी।
यह भी पढ़ें: भारत में जल्द लॉन्च होगा यूट्यूब का ये जबरदस्त फीचर, कंपनी ने दिया बड़ा अपडेट
ऐसे करना होगा Aadhar एप में लॉग-इन
कैसे होगा मोबाइल नंबर अपडेट?
Trending Videos
बता दें कि UIDAI ने एक महीने पहले ही नया आधार एप लॉन्च किया था। इसमें यूजर एक ही फोन में 5 लोगों के आधार रख सकते हैं।
2-स्टेप वेरिफिकेशन से जानकारियां होंगी अपडेट
नई सुविधा में 2-स्टेप वेरिफिकेशन के जरिए कई सारी जानकारियों को अपडेट किया जा सकेगा। इसमें मोबाइल नंबर, एड्रेस, नाम और ईमेल को अपडेट करने की सुविधा मिलेगी। इसके लिए किसी और डॉक्यूमेंट की जरूरत नहीं पड़ेगी। 2-स्टेप वेरिफिकेशन में OTP और फेस ऑथेंटिकेशन की प्रक्रिया शामिल होगी। यह फीचर लागू होने के बाद मोबाइल नंबर अपडेट कराने के लिए आधार केंद्रों पर जाने की जरूरत खत्म हो जाएगी।
विज्ञापन
विज्ञापन
यह भी पढ़ें: भारत में जल्द लॉन्च होगा यूट्यूब का ये जबरदस्त फीचर, कंपनी ने दिया बड़ा अपडेट
ऐसे करना होगा Aadhar एप में लॉग-इन
- सबसे पहले यूजर्स को Aadhar एप डाउनलोड करना होगा।
- यहां यूजर्स को अपना आधार नंबर डालकर लॉगिन करना होगा।
- रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर वेरिफिकेशन के लिए OTP आएगा।
- आगे इस्तेमाल के लिए 6 अंकों का लॉगिन PIN सेट करना होगा।
कैसे होगा मोबाइल नंबर अपडेट?
- 6 अंकों का PIN डालकर आधार एप में लॉगिन करें।
- स्क्रोल करके नीचे जाएं, सर्विसेज में 'माय आधार अपडेट' पर क्लिक करें।
- सबसे पहले मोबाइल नंबर अपडेट का ही ऑप्शन आएगा, क्लिक करें।
- यहां जरूरी डिटेल पढ़ें, कंटिन्यू पर क्लिक करें।
- मौजूदा मोबाइल नंबर डालें, OTP वेरिफाई करें।
- नया मोबाइल नंबर डालें OTP वेरिफाई करें।
- फेस ऑथेंटिकेशन होगा, कैमरे में देखकर एक बार आंख बंद करें खोलें।
- अपडेट के लिए 75 रुपये की राशि जमा करने के बाद प्रक्रिया पूरी हो जाएगी।