सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Technology ›   Tech Diary ›   fake profile on matrimonial websites cyber fraud online scam i4c advisory tips

Scam: दूल्हा-दुल्हन ढूंढने के चक्कर में लुट रहे लोग, ऑनलाइन खोज रहे रिश्ते तो ऐसे पकड़ें नकली प्रोफाइल

टेक डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली Published by: नीतीश कुमार Updated Thu, 04 Dec 2025 06:54 PM IST
सार

Fraud On Matrimonial Sites: साइबर अपराधी लोगों को ठगने के लिए हर रोज नए-नए पैंतरे अपना रहे हैं। अब उन्होंने मैट्रिमोनियल साइटों को अपने निशाना बनाया है। केंद्र सरकार की एक एजेंसी ने मैट्रिमोनियल साइटों की आड़ लेकर धोखाधड़ी करने वाले साइबर अपराधियों के खालाफ चेतावनी जारी की है।

विज्ञापन
fake profile on matrimonial websites cyber fraud online scam i4c advisory tips
मैट्रिमोनियल साइटों पर चल रहा स्कैम - फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

अगर आप मैट्रिमोनियल साइट पर दुल्हा या दुल्हन की तलाश में हैं तो आपकी जोड़ी बने या न बने, लेकिन आप फ्रॉड के शिकार जरूर बन जाएंगे। अब मैट्रिमोनियल साइट्स पर भी साइबर अपराधियों की बूरी नजर पड़ गई है। अब वे दूल्हा या दुल्हन बनकर सीधे-साधे लोगों को झांसा दे रहे हैं। इसी को लेकर भारत सरकार की साइबर अपराध समन्वय केंद्र (I4C) एजेंसी ने एडवाइजरी जारी की है और लोगों को सावधान रहने को कहा है।
Trending Videos


I4C की एडवाइजरी में कहा गया है कि साइबर अपराधी अलग-अलग मैट्रिमोनियल प्लेटफॉर्म का गलत इस्तेमाल कर फेक प्रोफाइल बना रहे हैं। इसके बाद इनवेस्टमेंट फ्रॉड और क्रिप्टो स्कैम कर रहे हैं। I4C ने बताया है कि NCRP पर बढ़ती कंप्लेंट के आधार फेक मेट्रिमोनियल प्रोफाइल पर लोगों को इनवेस्टमेंट या क्रिप्टो स्कैम का शिकार बनाया जा रहा है।
विज्ञापन
विज्ञापन


फेस प्रोफाइल बनाकर दे रहे धोखा
एजेंसी का कहना है कि ठग पहले किसी भी मशहूर मैट्रिमोनियल वेबसाइट पर रजिस्टर करते हैं और आकर्षक, हाई-प्रोफाइल प्रोफाइल तैयार करते हैं। वे खुद को बिजनेसमैन, डॉक्टर, इंजीनियर या MNC में सीनियर अधिकारी बताकर भरोसा जीतने की कोशिश करते हैं।

यह भी पढ़ें: आईबीएम के सीईओ का बड़ा बयान, कहा- AI नहीं, महामारी के दौर की ओवरहायरिंग है छंटनी की वजह

पहले बातचीत प्लेटफॉर्म पर होती है, फिर धीरे-धीरे डेटिंग एप्स, सोशल मीडिया और आखिर में व्हाट्सएप या फोन नंबर तक पहुंच बनाई जाती है। लंबी बातचीत के दौरान ठग भावनात्मक रूप से कनेक्शन बनाने की कोशिश करते हैं, जिससे पीड़ित आसानी से जाल में फंस जाए।

fake profile on matrimonial websites cyber fraud online scam i4c advisory tips
इनवेस्टमेंट से पैसे बढ़ाने का देते हैं झांसा - फोटो : AI
इनवेस्टमेंट और क्रिप्टो स्कैम होता है मकसद
जब रिश्ता मजबूत हो जाता है, तब ठग असली चाल चलते हैं। वे पीड़ित को हाई-प्रॉफिट वाले इनवेस्टमेंट या क्रिप्टो करेंसी में कमाई का लालच देते हैं। शुरुआत में वे नकली प्लेटफॉर्म पर फर्जी रिटर्न दिखाते हैं, जिससे यूज़र को भरोसा हो जाता है। इसके बाद पीड़ित से लाखों रुपये का निवेश करया जाता है, लेकिन असल में पैसा सीधे ठगों के खातों में पहुंच जाता है और पूरी रकम डूब जाती है।

यह भी पढ़ें: VPN एप्स चलाने वाले सावधान! वेबसाइट खंगालने की आदत बना देगी कंगाल, जान लें गूगल की वार्निंग

I4C ने बताए बचने के रास्ते
पहचान की ठोस जांच करें
किसी भी व्यक्ति की प्रोफाइल देखकर तुरंत भरोसा न करें। उसका बैकग्राउंड, जॉब डिटेल्स और पता जैसी जानकारी अच्छी तरह सत्यापित करें।

फोटो की जांच के लिए करें रिवर्स इमेज सर्च
फेक प्रोफाइल की पहचान करने का सबसे आसान तरीका है रिवर्स इमेज सर्च। इससे पता चलता है कि वही तस्वीर इंटरनेट पर कहीं और उपयोग में है या नहीं, और वह व्यक्ति असली है या ठग।

पर्सनल डिटेल्स साझा करने से बचें
पहली बातचीत में किसी भी अनजान व्यक्ति को फोन नंबर, पता, पहचान पत्र, फोटो या निजी जानकारी न भेजें। पहले व्यक्ति को समझें, मिलें और भरोसा होने पर ही आगे बढ़ें।

पैसों का लेन-देन बिलकुल न करें
किसी भी अनजान व्यक्ति को पैसा भेजने की गलती न करें, चाहे वह रिश्ता मजबूत दिख रहा हो। मेट्रिमोनियल प्लेटफॉर्म पर मिलने वाला व्यक्ति ठग भी हो सकता है, जो आपका बैंक खाता खाली कर दे।
विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News App अपने मोबाइल पे|
Get all Tech News in Hindi related to live news update of latest mobile reviews apps, tablets etc. Stay updated with us for all breaking news from Tech and more Hindi News.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed