{"_id":"69313e211920598cfa063c49","slug":"inside-vladimir-putin-s-ultra-secure-travel-nuclear-briefcase-flying-pluton-jet-no-smartphone-policy-2025-12-04","type":"story","status":"publish","title_hn":"Putin India Visit: पुतिन का भारत दौरा; जानें कौन से हाईटेक और स्पेशल गैजेट्स के साथ यात्रा करते हैं राष्ट्रपति","category":{"title":"Tech Diary","title_hn":"टेक डायरी","slug":"tech-diary"}}
Putin India Visit: पुतिन का भारत दौरा; जानें कौन से हाईटेक और स्पेशल गैजेट्स के साथ यात्रा करते हैं राष्ट्रपति
टेक डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली
Published by: सुयश पांडेय
Updated Thu, 04 Dec 2025 04:32 PM IST
सार
रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन विदेशी दौरे पर विशेष सुरक्षा और हाई-टेक कम्युनिकेशन सिस्टम से घिरे रहते हैं। लेकिन वे खुद स्मार्टफोन का इस्तेमाल नहीं करते हैं। उनके साथ न्यूक्लियर ब्रीफकेस, एंटी-ड्रोन डिवाइस, एक हाई-टेक विमान रहता है।
विज्ञापन
रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन 4 और 5 दिसंबर को दो दिन की भारत यात्रा पर हैं। (सांकेतिक तस्वीर)
- फोटो : एक्स
विज्ञापन
विस्तार
रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन 4 और 5 दिसंबर को दो दिन की भारत यात्रा पर हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ द्विपक्षीय वार्ता के अलावा वे एक स्टेट बैंक्वेट में भी शामिल होंगे। वे भारत-रूस की 'स्पेशल एंड प्रिविलेज्ड स्ट्रैटेजिक पार्टनरशिप' की समीक्षा करेंगे। लेकिन पुतिन की यात्रा सिर्फ कूटनीति तक सीमित नहीं है। उनके साथ तैनात हाई-टेक 'सिक्योरिटी वेब' और खास गैजेट्स हमेशा चर्चा में रहते हैं। वे आम नेताओं की तरह स्मार्टफोन या टैबलेट जैसी कंज्यूमर इलेक्ट्रॉनिक्स का इस्तेमाल नहीं करते।
वे घड़ियों के शौकीन माने जाते हैं और उन्होंने कई बार अपनी घड़ियां आम नागरिकों को भी गिफ्ट की हैं।
काफिले में एन्क्रिप्टेड कम्युनिकेशन के साथ एक कमांड SUV भी चलती है। साथ ही मेडिकल यूनिट और इलेक्ट्रॉनिक वॉरफेयर वाहन का भी इस्तेमाल किया जाता है। काफिले में कई डिकोय वाहन भी होते हैं जो असली कार को छिपाने का काम करते हैं। यह वाहन पुतिन के वाहन की नकल होते हैं जिससे राष्ट्रपति का वाहन पहचान में न आए। विदेश यात्रा के लिए पूरा काफिला अक्सर IL-76 कार्गो प्लेन से विदेश भेजा जाता है।
Trending Videos
न्यूक्लियर ब्रीफकेस (Cheget)
पुतिन के काफिले में मौजूद सबसे संवेदनशील उपकरणों में से एक है न्यूक्लियर ब्रीफकेस, जिसे 'Cheget' कहा जाता है। यह एक सुरक्षित कम्युनिकेशन हब है जो 'Kazbek' इलेक्ट्रॉनिक कमांड नेटवर्क से जुड़ा है। इसी के जरिए राष्ट्रपति दुनिया में कहीं से भी न्यूक्लियर स्ट्राइक को मंजूरी दे सकते हैं। रक्षा मंत्री और चीफ ऑफ जनरल स्टाफ के पास भी एक-एक ब्रीफकेस होता है।
विज्ञापन
विज्ञापन
हैंडहेल्ड एंटी-ड्रोन डिवाइस
उनकी सिक्योरिटी टीम को अक्सर एक एक्स-शेप्ड पोर्टेबल एंटी-ड्रोन वेपन के साथ देखा जाता है। इसे 'Yolka System' कहा जाता है। यह किसी भी दुश्मन ड्रोन को रियल-टाइम में निष्क्रिय करने की क्षमता रखता है।सिक्योर कम्युनिकेशन सिस्टम
आपको जानकर हैरानी होगी कि इतने हाई-टेक तकनीकों से घिरे रहने वाले पुतिन स्मार्टफोन इस्तेमाल नहीं करते। वे बातचीत के लिए स्पेशल सिक्योर टेलीफोन लाइन का इस्तेमाल करते हैं। पुतिन अपनी विदेश यात्रा के दौरान कई बार डेडिकेटेड टेलीफोन बूथ भी इस्तेमाल करते हैं। उनके विशेष विमान में हाई-एंड मिलिट्री-ग्रेड कम्युनिकेशन सिस्टम लगा होता है। इस तकनीक से बातचीत को इंटरसेप्ट नहीं किया जा सकता।टेलीफोन बूथ इंस्टॉलेशन
किसी भी यात्रा से पहले पुतिन की सुरक्षा एजेंसी SBP उस देश के अपराध, आतंकवाद,धार्मिक परिदृश्य और जनभावना का अध्ययन करती है। इसके बाद उनके लिए एक सीक्योर टेलीफोन बूथ सेटअप किया जाता है।पुतिन का हाई-टेक 'फ्लाइंग फोर्ट्रेस'
राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन एक खास विमान Ilyushin IL-96-300 PU से यात्रा करते हैं। इसे 'Flying fortress' या 'उड़ते हुए किले' के नाम से जाना जाता है। अगर इसकी विशेषताओं की बात करें। तो इसमें: एडवांस्ड कम्युनिकेशन सिस्टम, मिसाइल प्रोटेक्शन, मीटिंग रूम, जिम, बार, मेडिकल फैसिलिटी और एयरबोर्न न्यूक्लियर कमांड बटन मौजूद है। इसमें चार शक्तिशाली इंजन हैं जिससे यह विमान 262 लोगों को लेकर 11,000 किमी बिना रुके उड़ सकता है। इसमें एडवांस एंटी मिसाइल सिस्टम, एंटी हैंकिंग सिग्नल और लेजर-बेस्ड सिक्योरिटी सिस्टम है।हमेशा रहता है एक बैकअप जेट
पुतिन के साथ एक या दो बैकअप जेट भी उड़ान भरते हैं। यात्रा से पहले उनके बॉडीगार्ड दो हफ्ते तक क्वारंटीन होते हैं ताकि वे मिशन-रेडी रहें।लग्जरी घड़ियों के शौकीन हैं पुतिन
पुतिन महंगी घड़ियों के भी शौकीन माने जाने जाते हैं, पुतिन के कलेक्शन में ये महंगी घड़ियां मौजूद हैं:- $100,000 से ज्यादा कीमत की F.P. Journe Chronomètre Bleu लक्जरी वॉच
- Patek Philippe Perpetual Calendar 5039J
- Blancpain Léman Aqua Lung Grande Date
- A. Lange & Söhne 1815 Auf/Ab
वे घड़ियों के शौकीन माने जाते हैं और उन्होंने कई बार अपनी घड़ियां आम नागरिकों को भी गिफ्ट की हैं।
पुतिन का काफिला
पुतिन का काफिला मुख्य रूप से Aurus ब्रांड के वाहनों से बना होता है। जिसमें पुतिन की मुख्य वाहन Aurus Senat लिमोजीन है। यह गाड़ी बुलेटप्रूफ, ब्लास्टप्रूफ और केमिकल अटैक-रेसिस्टेंट होती है। इसकी तुलना एक 'मोबाइल बंकर' से की जा सकती है। सपोर्ट वाहनों के तौर पर काफिले में Aurus Sedans और MPVs (मल्टी पर्पज व्हीकल) का इस्तेमाल होता है। इसके अलावा आर्म्ड फेडरेल प्रोटेक्टिव सर्विसेज के लिए SUVs का इस्तेमाल किया जाता है।काफिले में एन्क्रिप्टेड कम्युनिकेशन के साथ एक कमांड SUV भी चलती है। साथ ही मेडिकल यूनिट और इलेक्ट्रॉनिक वॉरफेयर वाहन का भी इस्तेमाल किया जाता है। काफिले में कई डिकोय वाहन भी होते हैं जो असली कार को छिपाने का काम करते हैं। यह वाहन पुतिन के वाहन की नकल होते हैं जिससे राष्ट्रपति का वाहन पहचान में न आए। विदेश यात्रा के लिए पूरा काफिला अक्सर IL-76 कार्गो प्लेन से विदेश भेजा जाता है।