सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Technology ›   Tech Diary ›   google warning fake vpn extension malware threat suggests protections steps

Google Warning: VPN एप्स चलाने वाले सावधान! वेबसाइट खंगालने की आदत बना देगी कंगाल, जान लें गूगल की वार्निंग

टेक डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली Published by: नीतीश कुमार Updated Thu, 04 Dec 2025 04:32 PM IST
सार

Google Malicious VPN Apps Warning: गूगल ने नकली VPN एप्स को लेकर सख्त चेतावनी जारी की है। गूगल का कहना है कि फर्जी VPN एप्स यूजर्स की पर्सनल जानकारी में घुसपैठ कर रहे हैं। टेक कंपनी ने फर्जी VPN से सुरक्षित रहने के तरीके भी बताए हैं।

विज्ञापन
google warning fake vpn extension malware threat suggests protections steps
VPN एप से प्राइवेसी पर खतरा - फोटो : AI
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

दुनियाभर में कई लोग इंटरनेट पर सिक्योर या प्राइवेट तरीके से ब्राउजिंग करने के लिए VPN वेबसाइट और एप यूज करते हैं। कई देशों में कुछ वेबसाइटें प्रतिबंधित होती हैं, जिन्हें चलाने के लिए भी लोग VPN का इस्तेमाल करते हैं। अब गूगल ने VPN एप्स के इस्तेमाल को लेकर कड़ी चेतावनी जारी की है।
Trending Videos


VPN एप्स से क्या है रिस्क?
हाल ही में Google ने खुलासा किया कि कई हैकर ग्रुप इंटरनेट पर फर्जी VPN एप्स का जाल फैला रहे हैं। गूगल के मुताबिक, हैकर्स अक्सर भरोसेमंद एंटरप्राइज या कंज्यूमर VPN ब्रांड्स की नकल करते हैं या फिर सोशयल इंजीनियरिंग का सहारा लेते हैं, जैसे कि आपत्तिजनक संकेत वाले विज्ञापन। इनका मकसद उन कमजोर यूजर्स को निशाना बनाना होता है जो सुरक्षित इंटरनेट एक्सेस की तलाश में होते हैं।
विज्ञापन
विज्ञापन


यह भी पढ़ें: आईबीएम के सीईओ का बड़ा बयान, कहा- AI नहीं, महामारी के दौर की ओवरहायरिंग है छंटनी की वजह

ऐसे ऐप इंस्टॉल होने के बाद यह खतरनाक मैलवेयर फैलाने का माध्यम बन जाते हैं, जिनमें इंफो-स्टीलर्स, रिमोट एक्सेस ट्रोजन और बैंकिंग ट्रोजन शामिल होते हैं। ये मैलवेयर ब्राउजिंग हिस्ट्री, प्राइवेट चैट, फाइनेंशिल जानकारी और क्रिप्टोकरेंसी वॉलेट डेटा जैसे संवेदनशील जानकारियां चोरी कर लेते हैं।

Play Protect करेगा खतरनाक एप्स को ब्लॉक
Google ने सलाह दी है कि Android डिवाइसेस पर Play Protect को कभी ऑफ न करें। यह फीचर मशीन लर्निंग की मदद से जोखिम भरे एप्स की पहचान करता है। Google Play Protect का एडवांस फ्रॉड प्रोटेक्शन मैकेनिज्म वेब ब्राउजर, मैसेजिंग एप्स या फाइल मैनेजर्स से भी इंस्टॉल होने वाले एप्स को स्कैन करता है और उन्हें ब्लॉक कर देता है। गूगल ने सभी एंड्रॉयड यूजर्स को Google Play Store एप को अपडेट रखने की सलाह दी है, ताकि एप का प्रोटेक्शन मैकेनिज्म अपडेट रहे।

यह भी पढ़ें: Google ने जारी किया Android 16 QPR2 अपडेट: Pixel यूजर्स को मिलेंगे नए फीचर्स, बढ़ेगी सिक्योरिटी और कस्टमाइजेशन

Google ने बताया ऐसे यूज करें VPN
गूगल ने यूजर्स को VPN एप्स इंस्टॉल करने से पहले कुछ खास बातों पर ध्यान देने की चेतावनी दी है:
  • केवल Google Play Store या Apple App Store से ही VPN डाउनलोड करें।
  • VPN का बैज देखकर ही डाउनलोड करें, बिना बैज वाले VPN खतरनाक हो सकते हैं।
  • फ्री-ऑफर की लालच में VPN एप डाउनलोड करने से बचें।
  • Contact, Message या File का एक्सेस मांगने वाले VPN खतरनाक हो सकते हैं।
  • फ्री VPN एप्स, खासकर अनजान डेवलपर्स या चीनी कंपनियों वाले VPN से बचें।
  • केवल ट्रस्टेड सोर्स से ही VPN एप डाउनलोड करें।
  • Google Play Store और सिस्टम सॉफ्टवेयर को हमेशा अपडेट रखें।
विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News App अपने मोबाइल पे|
Get all Tech News in Hindi related to live news update of latest mobile reviews apps, tablets etc. Stay updated with us for all breaking news from Tech and more Hindi News.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed