{"_id":"6780fc72e019461ccd039e9f","slug":"grok-ai-app-launched-for-ios-with-real-time-information-and-image-generation-features-2025-01-10","type":"feature-story","status":"publish","title_hn":"Grok AI: इंतजार हुआ खत्म, एलन मस्क ने लॉन्च किया एप, अब फ्री में बनाएं एआई इमेज","category":{"title":"Mobile Apps","title_hn":"मोबाइल एप्स","slug":"mobile-apps"}}
Grok AI: इंतजार हुआ खत्म, एलन मस्क ने लॉन्च किया एप, अब फ्री में बनाएं एआई इमेज
टेक डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली
Published by: प्रदीप पाण्डेय
Updated Fri, 10 Jan 2025 04:24 PM IST
विज्ञापन
सार
Grok एप में यूजर्स X अकाउंट या Apple अकाउंट से लॉग-इन कर सकते हैं। X अकाउंट से साइन-इन करने पर यूजर्स अपने वेब क्लाइंट की चैट्स को ऐप पर कनेक्ट कर सकते हैं।

Grok AI App
- फोटो : Apple
विस्तार
एलन मस्क की AI कंपनी xAI ने अपने मूल AI चैटबॉट, Grok को एक अलग iOS एप के रूप में लॉन्च कर दिया है। इस एप का पिछले एक महीने से बीटा वर्जन में परीक्षण चल रहा था। नया एप वेब संस्करण में उपलब्ध सभी फीचर्स के साथ आता है। अब यूजर iOS एप पर लॉग-इन किए बिना इमेज जनरेट कर सकते हैं और वेब सर्च से संबंधित सवाल पूछ सकते हैं। खास बात यह है कि कंपनी ने एप की लॉन्चिंग केवल अमेरिका के लिए बताई थी, लेकिन यह भारत में भी उपलब्ध है।
विज्ञापन

Trending Videos
Grok iOS एप की लॉन्चिंग
xAI के आधिकारिक हैंडल ने X (पूर्व में ट्विटर) पर एक पोस्ट के माध्यम से Grok के iOS एप की लॉन्चिंग की घोषणा की। पोस्ट में बताया गया कि इस एप को उपयोग करने के लिए लॉग-इन करना अनिवार्य नहीं है, हालांकि X अकाउंट से साइन इन करने पर यूजर्स को अधिक व्यक्तिगत अनुभव मिलता है।
विज्ञापन
विज्ञापन
Grok iOS एप के फीचर्स
- कन्वर्सेशन: एप पर यूजर्स चैटबॉट से सवाल पूछ सकते हैं और बातचीत कर सकते हैं।
- इमेज जनरेशन: AI की मदद से कस्टम इमेज बनाई जा सकती हैं।
- वेब सर्च: यूजर्स रियल-टाइम जानकारी के लिए वेब और X पर सर्च कर सकते हैं।
- लेखन कार्य: एप निबंध और ईमेल जनरेट कर सकता है।
- लॉग-इन की जरूरत नहीं: एप के ज्यादातर फीचर्स बिना लॉग-इन के भी उपयोग किए जा सकते हैं।