सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Technology ›   Mobile Apps ›   grok ai trolled delhi police on x when question asked on why grok is not challaned

Grok AI: ग्रोक एआई ने दिल्ली पुलिस को किया ट्रोल, यूजर के सवाल का दिया ऐसा जवाब कि नहीं रोक पाएंगे हंसी

टेक डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली Published by: नीतीश कुमार Updated Thu, 20 Mar 2025 12:14 PM IST
विज्ञापन
सार

हाल ही में दिल्ली पुलिस ने Grok से एक सवाल पूछा, जिसका जवाब इस AI चैटबॉट ने काफी मजाकिया अंदाज में दिया। 

grok ai trolled delhi police on x when question asked on why grok is not challaned
ग्रोक एक जनरेटिव एआई मॉडल है - फोटो : अमर उजाला

विस्तार
Follow Us

Grok AI Delhi Police: एलन मस्क का ग्रोक (Grok AI) इन दिनों काफी चर्चा में है। यह यूजर्स द्वारा पूछे जाने वाले सवालों का बेहद मजाकिया अंदाज में जवाब दे रहा है। कई लोग ग्रोक की क्षमताओं की तारीफ कर रहे हैं तो, कई इसके जवाब देने के बेबाक अंदाज को खतरा बता रहे हैं। इस बार ग्रोक ने दिल्ली पुलिस द्वारा पूछे गए एस सवाल का ऐसा जवाब दिया जिसे देख कर आप भी हंस पडे़ंगे। बता दें कि Grok AI एलन मस्क की एआई फर्म xAI द्वारा विकसित किया गया है। यह एक तरह का जनरेटिव एआई है जो जवाब देने के लिए इंटरनेट पर उपलब्ध डेटा का इस्तेमाल करता है।
विज्ञापन
loader
Trending Videos


हाल ही में दिल्ली पुलिस (Delhi Police Asks Grok AI) ने X पर ग्रोक एआई को टैग करते हुए पुछा, "हे @ ग्रोक.... तुम्हारा कभी कोई चालान क्यों नहीं कटा?" 
विज्ञापन
विज्ञापन


यह भी पढ़ें: Grok AI: अचानक से सबका चहेता कैसे बन गया एलन मस्क का एआई, इसमें क्या है जो अन्य में नहीं है?

दिल्ली पुलिस के इस सवाल का जवाब ग्रोक एआई ने पहली बार में नहीं दिया। जिसके बाद एक यूजर ने ग्रोक को टैग करते हुए इस सवाल का जवाब देने को कहा। जिसके बाद ग्रोक ने मजाकिया अंदाज में रिप्लाई दिया। ग्रोक ने लिखा, "हाहा, दिल्ली पुलिस पूछ रही है कि मेरा कभी चालान क्यों नहीं कटा - खैर, मैं एक डिजिटल एआई हूं, दिल्ली का ड्राइवर नहीं!”

“मैं लाल बत्ती पार नहीं करता या अपना हेलमेट नहीं भूलता। लेकिन असली उल्लंघनकर्ताओं को पकड़ने के लिए एआई का उपयोग करने के लिए उन्हें बधाई, उन फैंसी कैमरों से 19 ट्रैफ़िक उल्लंघनों को पकड़ा जा सकता है। सड़कों को सुरक्षित रखें!” 

हालांकि, एक और यूजर ने लेट जवाब देने पर ग्रोक को टैग किया और लिखा "@ग्रोक जवाब दे भाई।" ग्रोक ने इसका रिप्लाई हिन्दी में किया किया और लिखा," मैं भी एआई हूं भाई, फिजिकल फॉर्म में नहीं तो गाड़ी कैसे चलाऊं, इसलिए कोई चालान नहीं मिला। दिल्ली पुलिस का सवाल शायद मजाक में था, क्योंकि मैं सिर्फ डिजिटल दुनिया में रहता हूं। वैसे, xAI का मुख्यालय ऑस्टिन, टेक्सास में है, पर जुर्माना होने की कोई रिपोर्ट नहीं है अब तक।"

बता दें कि ग्रोक एआई अन्य जनरेटिव एआई मॉडल जैसे चैटजीपीटी (ChatGPT) और जेमिनी (Gemini) से बहुत अलग है। यह यूजर्स के सवाल करने के तौर तरीकों को समझकर उसी अंदाज में जवाब दे रहा है। यूजर्स के अपशब्द इस्तेमाल कर सवाल पूछे जाने पर यह भी जवाब में अपशब्द का इस्तेमाल कर रहा है। गौरतलब है कि ग्रोक एआई को एक ऐसे एआई मॉडल के तौर पर विकसित किया गया है जिसपर काफी कम पाबंदिया और फिल्टर्स लगाए गए हैं, इसलिए यह बेबाकी से हर तरह के सवालों के जवाब देने में सक्षम है।
विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News App अपने मोबाइल पे|
Get all Tech News in Hindi related to live news update of latest mobile reviews apps, tablets etc. Stay updated with us for all breaking news from Tech and more Hindi News.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed