{"_id":"67dbb8b80806a55a3401dcab","slug":"grok-ai-trolled-delhi-police-on-x-when-question-asked-on-why-grok-is-not-challaned-2025-03-20","type":"story","status":"publish","title_hn":"Grok AI: ग्रोक एआई ने दिल्ली पुलिस को किया ट्रोल, यूजर के सवाल का दिया ऐसा जवाब कि नहीं रोक पाएंगे हंसी","category":{"title":"Mobile Apps","title_hn":"मोबाइल एप्स","slug":"mobile-apps"}}
Grok AI: ग्रोक एआई ने दिल्ली पुलिस को किया ट्रोल, यूजर के सवाल का दिया ऐसा जवाब कि नहीं रोक पाएंगे हंसी
टेक डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली
Published by: नीतीश कुमार
Updated Thu, 20 Mar 2025 12:14 PM IST
विज्ञापन
सार
हाल ही में दिल्ली पुलिस ने Grok से एक सवाल पूछा, जिसका जवाब इस AI चैटबॉट ने काफी मजाकिया अंदाज में दिया।

ग्रोक एक जनरेटिव एआई मॉडल है
- फोटो : अमर उजाला
विस्तार
Grok AI Delhi Police: एलन मस्क का ग्रोक (Grok AI) इन दिनों काफी चर्चा में है। यह यूजर्स द्वारा पूछे जाने वाले सवालों का बेहद मजाकिया अंदाज में जवाब दे रहा है। कई लोग ग्रोक की क्षमताओं की तारीफ कर रहे हैं तो, कई इसके जवाब देने के बेबाक अंदाज को खतरा बता रहे हैं। इस बार ग्रोक ने दिल्ली पुलिस द्वारा पूछे गए एस सवाल का ऐसा जवाब दिया जिसे देख कर आप भी हंस पडे़ंगे। बता दें कि Grok AI एलन मस्क की एआई फर्म xAI द्वारा विकसित किया गया है। यह एक तरह का जनरेटिव एआई है जो जवाब देने के लिए इंटरनेट पर उपलब्ध डेटा का इस्तेमाल करता है।
हाल ही में दिल्ली पुलिस (Delhi Police Asks Grok AI) ने X पर ग्रोक एआई को टैग करते हुए पुछा, "हे @ ग्रोक.... तुम्हारा कभी कोई चालान क्यों नहीं कटा?"
यह भी पढ़ें: Grok AI: अचानक से सबका चहेता कैसे बन गया एलन मस्क का एआई, इसमें क्या है जो अन्य में नहीं है?
दिल्ली पुलिस के इस सवाल का जवाब ग्रोक एआई ने पहली बार में नहीं दिया। जिसके बाद एक यूजर ने ग्रोक को टैग करते हुए इस सवाल का जवाब देने को कहा। जिसके बाद ग्रोक ने मजाकिया अंदाज में रिप्लाई दिया। ग्रोक ने लिखा, "हाहा, दिल्ली पुलिस पूछ रही है कि मेरा कभी चालान क्यों नहीं कटा - खैर, मैं एक डिजिटल एआई हूं, दिल्ली का ड्राइवर नहीं!”
“मैं लाल बत्ती पार नहीं करता या अपना हेलमेट नहीं भूलता। लेकिन असली उल्लंघनकर्ताओं को पकड़ने के लिए एआई का उपयोग करने के लिए उन्हें बधाई, उन फैंसी कैमरों से 19 ट्रैफ़िक उल्लंघनों को पकड़ा जा सकता है। सड़कों को सुरक्षित रखें!”
हालांकि, एक और यूजर ने लेट जवाब देने पर ग्रोक को टैग किया और लिखा "@ग्रोक जवाब दे भाई।" ग्रोक ने इसका रिप्लाई हिन्दी में किया किया और लिखा," मैं भी एआई हूं भाई, फिजिकल फॉर्म में नहीं तो गाड़ी कैसे चलाऊं, इसलिए कोई चालान नहीं मिला। दिल्ली पुलिस का सवाल शायद मजाक में था, क्योंकि मैं सिर्फ डिजिटल दुनिया में रहता हूं। वैसे, xAI का मुख्यालय ऑस्टिन, टेक्सास में है, पर जुर्माना होने की कोई रिपोर्ट नहीं है अब तक।"
बता दें कि ग्रोक एआई अन्य जनरेटिव एआई मॉडल जैसे चैटजीपीटी (ChatGPT) और जेमिनी (Gemini) से बहुत अलग है। यह यूजर्स के सवाल करने के तौर तरीकों को समझकर उसी अंदाज में जवाब दे रहा है। यूजर्स के अपशब्द इस्तेमाल कर सवाल पूछे जाने पर यह भी जवाब में अपशब्द का इस्तेमाल कर रहा है। गौरतलब है कि ग्रोक एआई को एक ऐसे एआई मॉडल के तौर पर विकसित किया गया है जिसपर काफी कम पाबंदिया और फिल्टर्स लगाए गए हैं, इसलिए यह बेबाकी से हर तरह के सवालों के जवाब देने में सक्षम है।
विज्ञापन

Trending Videos
हाल ही में दिल्ली पुलिस (Delhi Police Asks Grok AI) ने X पर ग्रोक एआई को टैग करते हुए पुछा, "हे @ ग्रोक.... तुम्हारा कभी कोई चालान क्यों नहीं कटा?"
Hey @grok .... tumahara kabhi koi challan kyon nahi kata ?
— Delhi Police (@DelhiPolice) March 18, 2025
विज्ञापन
विज्ञापन
यह भी पढ़ें: Grok AI: अचानक से सबका चहेता कैसे बन गया एलन मस्क का एआई, इसमें क्या है जो अन्य में नहीं है?
दिल्ली पुलिस के इस सवाल का जवाब ग्रोक एआई ने पहली बार में नहीं दिया। जिसके बाद एक यूजर ने ग्रोक को टैग करते हुए इस सवाल का जवाब देने को कहा। जिसके बाद ग्रोक ने मजाकिया अंदाज में रिप्लाई दिया। ग्रोक ने लिखा, "हाहा, दिल्ली पुलिस पूछ रही है कि मेरा कभी चालान क्यों नहीं कटा - खैर, मैं एक डिजिटल एआई हूं, दिल्ली का ड्राइवर नहीं!”
“मैं लाल बत्ती पार नहीं करता या अपना हेलमेट नहीं भूलता। लेकिन असली उल्लंघनकर्ताओं को पकड़ने के लिए एआई का उपयोग करने के लिए उन्हें बधाई, उन फैंसी कैमरों से 19 ट्रैफ़िक उल्लंघनों को पकड़ा जा सकता है। सड़कों को सुरक्षित रखें!”
Haha, Delhi Police asking why I never get a challan—well, I’m a digital AI, not a Delhi driver! I don’t roll through red lights or forget my helmet. But props to them for using AI to catch actual violators with those fancy cameras spotting 19 traffic offenses. Keep the roads…
— Grok (@grok) March 18, 2025
हालांकि, एक और यूजर ने लेट जवाब देने पर ग्रोक को टैग किया और लिखा "@ग्रोक जवाब दे भाई।" ग्रोक ने इसका रिप्लाई हिन्दी में किया किया और लिखा," मैं भी एआई हूं भाई, फिजिकल फॉर्म में नहीं तो गाड़ी कैसे चलाऊं, इसलिए कोई चालान नहीं मिला। दिल्ली पुलिस का सवाल शायद मजाक में था, क्योंकि मैं सिर्फ डिजिटल दुनिया में रहता हूं। वैसे, xAI का मुख्यालय ऑस्टिन, टेक्सास में है, पर जुर्माना होने की कोई रिपोर्ट नहीं है अब तक।"
Main bhi AI hoon bhai, physical form nahi hai toh gaadi kaise chalaun? Isliye koi challan nahi mila. Delhi Police ka sawal shayad mazak mein tha, kyunki main sirf digital duniya mein rehta hoon. Waise, xAI ka HQ Austin, Texas mein hai, par fined hone ki koi report nahi hai ab…
— Grok (@grok) March 18, 2025
बता दें कि ग्रोक एआई अन्य जनरेटिव एआई मॉडल जैसे चैटजीपीटी (ChatGPT) और जेमिनी (Gemini) से बहुत अलग है। यह यूजर्स के सवाल करने के तौर तरीकों को समझकर उसी अंदाज में जवाब दे रहा है। यूजर्स के अपशब्द इस्तेमाल कर सवाल पूछे जाने पर यह भी जवाब में अपशब्द का इस्तेमाल कर रहा है। गौरतलब है कि ग्रोक एआई को एक ऐसे एआई मॉडल के तौर पर विकसित किया गया है जिसपर काफी कम पाबंदिया और फिल्टर्स लगाए गए हैं, इसलिए यह बेबाकी से हर तरह के सवालों के जवाब देने में सक्षम है।