Bitchat Mesh: जैक डोर्सी ने लॉन्च किया नया एप, बिना इंटरनेट कर सकेंगे चैटिंग
Bitchat Mesh एक ब्लूटूथ मेष नेटवर्क के माध्यम से काम करता है, जहां यूजर्स आपस में सीधे जुड़ सकते हैं। अगर दो यूजर ब्लूटूथ रेंज से बाहर हैं, तब भी नेटवर्क में मौजूद अन्य यूजर्स के जरिए मैसेज रिले होता है।

विस्तार
ट्विटर के सह-संस्थापक जैक डोर्सी ने Bitchat Mesh नाम से एक नया ब्लूटूथ-आधारित मैसेजिंग एप लॉन्च किया है, जो फिलहाल सिर्फ iPhone यूजर्स के लिए उपलब्ध है। इस एप की खासियत यह है कि यह न तो इंटरनेट पर निर्भर करता है, न ही किसी फोन नंबर या ईमेल एड्रेस की जरूरत पड़ती है।

बिना इंटरनेट के मैसेजिंग संभव
Bitchat Mesh एक ब्लूटूथ मेष नेटवर्क के माध्यम से काम करता है, जहां यूजर्स आपस में सीधे जुड़ सकते हैं। अगर दो यूजर ब्लूटूथ रेंज से बाहर हैं, तब भी नेटवर्क में मौजूद अन्य यूजर्स के जरिए मैसेज रिले होता है।
सुरक्षा और गोपनीयता
- एप में एंड-टू-एंड एन्क्रिप्शन (E2EE) की सुविधा है, जो Noise Protocol Framework पर आधारित है।
- यूजर्स आपस में एक-दूसरे की फिंगरप्रिंट तुलना करके पहचान सत्यापित कर सकते हैं और "verified" मार्क कर सकते हैं।
- एप बिना किसी सर्वर, अकाउंट या डेटा संग्रहण के काम करता है, जिससे यूजर की गोपनीयता बनी रहती है।
bitchat?
— jack (@jack) July 28, 2025
now on the App Store: https://t.co/uzB0uqRJGy
टर्मिनल जैसा इंटरफेस
सुरक्षा चेतावनी
Bitchat की वेबसाइट पर एक नोट में बताया गया है कि जबकि लोकल मैसेजिंग सुरक्षित है, 1:1 निजी चैट के लिए अभी तक कोई बाहरी सुरक्षा ऑडिट नहीं हुआ है। इसलिए इन्हें संवेदनशील जानकारी के लिए इस्तेमाल करने से बचना चाहिए।