सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Technology ›   Mobile Apps ›   WhatsApp New feature is being tested you will be able to set the quality of auto downloaded photos and videos

WhatsApp: नए फीचर की हो रही है टेस्टिंग, सेट कर सकेंगे ऑटो डाउनलोड फोटो-वीडियो की क्वॉलिटी

टेक डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली Published by: प्रदीप पाण्डेय Updated Mon, 09 Jun 2025 02:11 PM IST
विज्ञापन
सार

स्टैंडर्ड में फाइल को कंप्रेस हो जाती है और कम डाटा खपत होती है। साथ ही फास्ट डाउनलोडिंग भी होती है। डिवाइस में कम स्टोरेज खपत होती है। HD में इमेज या वीडियो की असली डिटेल और रेजोल्यूशन को बरकरार रखता है। ज्यादा डाटा की खपत और डिवाइस में ज्यादा स्पेस की जरूरत होती है।

WhatsApp New feature is being tested you will be able to set the quality of auto downloaded photos and videos
WhatsApp - फोटो : Freepik
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

WhatsApp जल्द ही अपने एंड्रॉयड यूजर्स को फोटो और वीडियो की ऑटो-डाउनलोड क्वालिटी पर अधिक नियंत्रण देने की तैयारी में है। WABetaInfo की रिपोर्ट के अनुसार, इस नए फीचर को WhatsApp Beta for Android वर्जन 2.25.18.11 में देखा गया है और कुछ बीटा यूजर्स को यह विकल्प मिलना शुरू हो गया है। यह नया फीचर यूजर्स को अपने फोन पर ऑटोमैटिकली डाउनलोड होने वाले मीडिया (फोटो और वीडियो) की क्वालिटी को चुनने की सुविधा देगा। यूजर सेटिंग्स में जाकर यह तय कर सकेंगे कि मीडिया फाइल स्टैंडर्ड क्वालिटी में डाउनलोड हो या एचडी क्वालिटी में।

loader
Trending Videos

इसके लिए आपको Settings > Storage and data > Auto-download quality सेट करना होगी जिसके लिए आपको स्टैंडर्ड और एचडी विकल्प मिलेंगे। स्टैंडर्ड में फाइल को कंप्रेस हो जाती है और कम डाटा खपत होती है। साथ ही फास्ट डाउनलोडिंग भी होती है। डिवाइस में कम स्टोरेज खपत होती है। HD में इमेज या वीडियो की असली डिटेल और रेजोल्यूशन को बरकरार रखता है। ज्यादा डाटा की खपत और डिवाइस में ज्यादा स्पेस की जरूरत होती है।

विज्ञापन
विज्ञापन

कैसे काम करता है यह फीचर?

जब यह सेटिंग स्टैंडर्ड पर होती है, तो WhatsApp कम साइज की मीडिया फाइल को ही डिफॉल्ट रूप से डाउनलोड करता है, हालांकि यूजर चाहें तो उसी फाइल की HD वर्जन को एप में मैन्युअली देखकर प्राप्त कर सकते हैं।

यह सुविधा WhatsApp के उस हालिया डुअल-अपलोड फीचर पर आधारित है जिसमें भेजने वाले द्वारा फोटो या वीडियो भेजते समय दोनों क्वालिटी (स्टैंडर्ड और HD) सर्वर पर अपलोड होती हैं, लेकिन रिसीवर के डिवाइस पर वही क्वालिटी डाउनलोड होती है जिसे उसने अपने सेटिंग्स में चुना होता है।

कब होगा सभी यूजर्स के लिए उपलब्ध?

फिलहाल यह फीचर कुछ बीटा टेस्टर्स को ही मिला है, जो Google Play Beta प्रोग्राम के तहत रजिस्टर्ड हैं। उम्मीद की जा रही है कि आने वाले हफ्तों में इसे और अधिक यूजर्स के लिए जारी किया जाएगा।गौरतलब है कि Meta ने अप्रैल में iOS वर्जन के लिए भी ऐसी ही सुविधा का परीक्षण शुरू किया था, लेकिन अब तक उसे सभी यूजर्स के लिए रोलआउट नहीं किया गया है।

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News App अपने मोबाइल पे|
Get all Tech News in Hindi related to live news update of latest mobile reviews apps, tablets etc. Stay updated with us for all breaking news from Tech and more Hindi News.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed