WhatsApp: अब नंबर छिपाकर कर सकेंगे लोगों से चैटिंग, आ रहा है बड़े ही कमाल का यह फीचर
फिलहाल यह साफ नहीं है कि आप अपने सभी कॉन्टैक्ट्स से नंबर छुपा सकेंगे या नहीं। अभी जो जानकारी सामने आई है, उसके अनुसार यदि कोई नया व्यक्ति आपसे व्हाट्सएप पर संपर्क करता है और उसके पास आपका नंबर नहीं है, तो वह केवल आपका यूजरनेम ही देख सकेगा।


Please wait...

विस्तार
व्हाट्सएप (WhatsApp) लंबे समय से एक फ्री मैसेजिंग सर्विस है, जो हर साल कुछ न कुछ नए और उपयोगी फीचर्स लाती रहती है। चाहे वो डिसअपीयरिंग मैसेज हों, चैट लॉक हो या कंपैनियन डिवाइस सपोर्ट, एप लगातार यूजर्स की जरूरतों के अनुसार खुद को अपडेट करता रहा है। अब व्हाट्सएप एक और बड़ा प्राइवेसी अपडेट लाने की तैयारी कर रहा है, जिससे इसका इस्तेमाल करने का तरीका पूरी तरह बदल सकता है।
अब व्हाट्सएप पर नंबर नहीं, यूजरनेम से होगी पहचान
व्हाट्सएप अब एक ऐसे फीचर पर काम कर रहा है, जिससे यूजर्स अपनी मोबाइल नंबर की पहचान छिपा सकेंगे। इसके लिए यूजरनेम सिस्टम लाया जा रहा है। इस फीचर के आने के बाद आप बिना अपना मोबाइल नंबर बताए किसी से भी कनेक्ट हो सकेंगे, बस यूजरनेम के जरिए। यह फीचर फिलहाल बीटा वर्जन में टेस्टिंग के दौर में है, जिसकी जानकारी WABetaInfo ने दी है। यह फीचर जल्द ही पब्लिक के लिए भी रोल आउट किया जा सकता है।
जानिए कैसे काम करेगा यह नया फीचर
- यूजर्स को व्हाट्सएप पर एक यूनिक यूजरनेम बनाने का विकल्प मिलेगा।
- यूजरनेम में कम से कम एक अक्षर जरूरी होगा और यह "www" से शुरू नहीं हो सकता।
- केवल लोअरकेस लेटर्स, नंबर, अंडरस्कोर (_) और पीरियड (.) ही यूजरनेम में इस्तेमाल किए जा सकेंगे।
- यूजरनेम बनने के बाद एक कंफेटी एनिमेशन भी दिखाई देगा।
- यदि आप बाद में यूजरनेम बदलते हैं, तो आपकी चैट में एक सिस्टम मैसेज जाएगा, जिससे बाकी लोगों को पता चलेगा, जैसे अभी प्रोफाइल पिक्चर या नंबर बदलने पर होता है।
सभी से नंबर छुपेगा या नहीं?
फिलहाल यह साफ नहीं है कि आप अपने सभी कॉन्टैक्ट्स से नंबर छुपा सकेंगे या नहीं। अभी जो जानकारी सामने आई है, उसके अनुसार यदि कोई नया व्यक्ति आपसे व्हाट्सएप पर संपर्क करता है और उसके पास आपका नंबर नहीं है, तो वह केवल आपका यूजरनेम ही देख सकेगा। व्हाट्सएप इस फीचर के साथ एक नया टूल भी लाने वाला है, जिससे आप देख सकेंगे कि कोई यूजरनेम उपलब्ध है या नहीं। यह फीचर भविष्य में WhatsApp Web में भी आ सकता है।
लॉन्च की तारीख?
हालांकि अभी इस फीचर की आधिकारिक लॉन्च डेट सामने नहीं आई है, लेकिन यह अपने अंतिम चरण में बताया जा रहा है। एक बार लाइव हो जाने के बाद यह फीचर व्हाट्सएप यूजर्स को काफी हद तक प्राइवेसी देगा और बिना निजी जानकारी साझा किए कनेक्ट होने की सुविधा देगा।