सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Technology ›   Mobile Apps ›   WhatsApp to soon let you hide phone numbers here is how Details in hindi

WhatsApp: अब नंबर छिपाकर कर सकेंगे लोगों से चैटिंग, आ रहा है बड़े ही कमाल का यह फीचर

टेक डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली Published by: प्रदीप पाण्डेय Updated Wed, 04 Jun 2025 03:37 PM IST
विज्ञापन
सार

फिलहाल यह साफ नहीं है कि आप अपने सभी कॉन्टैक्ट्स से नंबर छुपा सकेंगे या नहीं। अभी जो जानकारी सामने आई है, उसके अनुसार यदि कोई नया व्यक्ति आपसे व्हाट्सएप पर संपर्क करता है और उसके पास आपका नंबर नहीं है, तो वह केवल आपका यूजरनेम ही देख सकेगा।

WhatsApp to soon let you hide phone numbers here is how Details in hindi
WhatsApp new feature - फोटो : अमर उजाला
loader
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

व्हाट्सएप (WhatsApp) लंबे समय से एक फ्री मैसेजिंग सर्विस है, जो हर साल कुछ न कुछ नए और उपयोगी फीचर्स लाती रहती है। चाहे वो डिसअपीयरिंग मैसेज हों, चैट लॉक हो या कंपैनियन डिवाइस सपोर्ट, एप लगातार यूजर्स की जरूरतों के अनुसार खुद को अपडेट करता रहा है। अब व्हाट्सएप एक और बड़ा प्राइवेसी अपडेट लाने की तैयारी कर रहा है, जिससे इसका इस्तेमाल करने का तरीका पूरी तरह बदल सकता है।

Trending Videos

अब व्हाट्सएप पर नंबर नहीं, यूजरनेम से होगी पहचान

व्हाट्सएप अब एक ऐसे फीचर पर काम कर रहा है, जिससे यूजर्स अपनी मोबाइल नंबर की पहचान छिपा सकेंगे। इसके लिए यूजरनेम सिस्टम लाया जा रहा है। इस फीचर के आने के बाद आप बिना अपना मोबाइल नंबर बताए किसी से भी कनेक्ट हो सकेंगे, बस यूजरनेम के जरिए। यह फीचर फिलहाल बीटा वर्जन में टेस्टिंग के दौर में है, जिसकी जानकारी WABetaInfo ने दी है। यह फीचर जल्द ही पब्लिक के लिए भी रोल आउट किया जा सकता है।

विज्ञापन
विज्ञापन

जानिए कैसे काम करेगा यह नया फीचर

  • यूजर्स को व्हाट्सएप पर एक यूनिक यूजरनेम बनाने का विकल्प मिलेगा।
  • यूजरनेम में कम से कम एक अक्षर जरूरी होगा और यह "www" से शुरू नहीं हो सकता।
  • केवल लोअरकेस लेटर्स, नंबर, अंडरस्कोर (_) और पीरियड (.) ही यूजरनेम में इस्तेमाल किए जा सकेंगे।
  • यूजरनेम बनने के बाद एक कंफेटी एनिमेशन भी दिखाई देगा।
  • यदि आप बाद में यूजरनेम बदलते हैं, तो आपकी चैट में एक सिस्टम मैसेज जाएगा, जिससे बाकी लोगों को पता चलेगा, जैसे अभी प्रोफाइल पिक्चर या नंबर बदलने पर होता है।

सभी से नंबर छुपेगा या नहीं?

फिलहाल यह साफ नहीं है कि आप अपने सभी कॉन्टैक्ट्स से नंबर छुपा सकेंगे या नहीं। अभी जो जानकारी सामने आई है, उसके अनुसार यदि कोई नया व्यक्ति आपसे व्हाट्सएप पर संपर्क करता है और उसके पास आपका नंबर नहीं है, तो वह केवल आपका यूजरनेम ही देख सकेगा। व्हाट्सएप इस फीचर के साथ एक नया टूल भी लाने वाला है, जिससे आप देख सकेंगे कि कोई यूजरनेम उपलब्ध है या नहीं। यह फीचर भविष्य में WhatsApp Web में भी आ सकता है।

लॉन्च की तारीख?

हालांकि अभी इस फीचर की आधिकारिक लॉन्च डेट सामने नहीं आई है, लेकिन यह अपने अंतिम चरण में बताया जा रहा है। एक बार लाइव हो जाने के बाद यह फीचर व्हाट्सएप यूजर्स को काफी हद तक प्राइवेसी देगा और बिना निजी जानकारी साझा किए कनेक्ट होने की सुविधा देगा।

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News App अपने मोबाइल पे|
Get all Tech News in Hindi related to live news update of latest mobile reviews apps, tablets etc. Stay updated with us for all breaking news from Tech and more Hindi News.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed