सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Technology ›   Samsung Unveils Exynos 2600: World’s First 2nm Mobile Processor With Big AI and Gaming Boost

Samsung: सैमसंग ने लॉन्च किया दुनिया का सबसे एडवांस 2 नैनोमीटर प्रोसेसर Exynos 2600, जानिए क्या हैं फीचर्स?

टेक डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली Published by: सुयश पांडेय Updated Fri, 19 Dec 2025 05:26 PM IST
सार

सैमसंग ने अपना नया फ्लैगशिप मोबाइल प्रोसेसर Exynos 2600 लॉन्च कर दिया है। इसे दुनिया का पहला 2 नैनोमीटर तकनीक पर बना चिपसेट बताया जा रहा है। कंपनी के अनुसार यह प्रोसेसर बेहतर परफॉर्मेंस, दमदार एआई क्षमताओं और कम बिजली खपत प्रदान करता है। 

विज्ञापन
Samsung Unveils Exynos 2600: World’s First 2nm Mobile Processor With Big AI and Gaming Boost
Samsung Exynos 2600 - फोटो : Samsung
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

सैमसंग ने अपना नया फ्लैगशिप मोबाइल प्रोसेसर Exynos 2600 पेश कर दिया है। कंपनी का दावा है कि यह दुनिया का पहला 2 नैनोमीटर (2nm) तकनीक पर बना मोबाइल चिपसेट है। आसान शब्दों में कहें तो यह चिप ज्यादा ताकतवर, ज्यादा स्मार्ट और कम बिजली खपत करने वाली होगी। इस प्रोसेसर में सीपीयू, जीपीयू और एआई यूनिट (एनपीयू) को एक ही चिप में जोड़ा गया है। इससे फोन में बेहतर एआई फीचर्स और दमदार गेमिंग का अनुभव मिलेगा। माना जा रहा है कि यह चिप अगले साल की शुरुआत में आने वाली गैलेक्सी S26 सीरीज में देखने को मिल सकती है।

Trending Videos

Exynos 2600 की मुख्य खूबियां

यह चिप सैमसंग फाउंडरी की 2 नैनोमीटर GAA टेक्नोलॉजी पर बनी है। इसमें ऑक्टा-कोर (8 कोर) सीपीयू दिया गया है। इस प्रोसेसर में सबसे तेज कोर की स्पीड 3.8GHz तक की है। ग्राफिक्स के लिए इसमें Xclipse 960 जीपीयू दिया गया है, जो हाई-एंड गेमिंग को सपोर्ट करता है। एआई के लिए इसमें दमदार एनपीयू है, जिससे फोन ज्यादा स्मार्ट तरीके से काम करेगा। यह LPDDR5x रैम और UFS 4.1 स्टोरेज को सपोर्ट करता है। 

विज्ञापन
विज्ञापन

परफॉर्मेंस और एआई में बड़ा सुधार

सैमसंग के मुताबिक, Exynos 2600 से फोन की कुल परफॉर्मेंस में बड़ा उछाल देखने को मिलेगा। प्रोसेसर की सीपीयू परफॉर्मेंस में 39% तक सुधार हुआ है। जेनेरेटिव एआई परफॉर्मेंस में 113% तक बढ़ोतरी दर्ज की है। रे ट्रेसिंग (गेमिंग ग्राफिक्स) में 50% बेहतर प्रदर्शन दर्ज किया गया। इसमें खास एआई तकनीक दी गई है, जो गेम्स में बेहतर ग्राफिक्स, स्मूथ फ्रेम्स और हाई रेजोल्यूशन एक्सपीरियंस देती है।

हीटिंग की समस्या से मिलेगी राहत

Exynos चिप को लेकर अक्सर हीटिंग की शिकायत रहती है। इसे ध्यान में रखते हुए सैमसंग ने इस बार हीट पास ब्लॉक टेक्नोलॉजी दी है। यह फोन के अंदर गर्मी को बेहतर तरीके से बाहर निकालती है। कंपनी ने थर्मल रेजिस्टेंस को 16% तक कम करने का दावा किया है। इससे फोन ज्यादा गर्म नहीं होगा और परफॉर्मेंस लंबे समय तक बनी रहेगी।

कैमरा और डिस्प्ले सपोर्ट

यह प्रोसेसर 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ हाई-रेजोल्यूशन डिस्प्ले को सपोर्ट करता है। इसके अलावा 320MP तक सिंगल कैमरा या 64MP + 32MP डुअल कैमरा सपोर्ट मिलता है। 108MP कैमरा से वीडियो रिकॉर्डिंग की सुविधा मिलती है साथ ही 8K वीडियो 30fps पर रिकॉर्ड और प्ले करने की क्षमता मिलेगी।

सिक्योरिटी भी होगी भविष्य के लिए तैयार

सैमसंग का कहना है कि Exynos 2600 में पोस्ट-क्वांटम क्रिप्टोग्राफी (PQC) दी गई है। यह एक एडवांस सिक्योरिटी सिस्टम है, जो आने वाले समय की साइबर चुनौतियों से डाटा को सुरक्षित रखने में मदद करेगा। Exynos 2600 को सैमसंग का अब तक का सबसे पावरफुल और फ्यूचर-रेडी मोबाइल प्रोसेसर माना जा रहा है। ये एआई, गेमिंग, कैमरा और सिक्योरिटी हर मामले में बड़ा अपग्रेड साबित हो सकता है।

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all Tech News in Hindi related to live news update of latest gadget news and mobile reviews, apps, tablets etc. Stay updated with us for all breaking news in hindi from Tech and more Hindi News.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed