सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Technology ›   Social Network ›   Donald Trump vs elon Musk Face to face dispute now reaches social media, will the ex benefit

Trump vs Musk: आमने सामने का विवाद अब सोशल मीडिया पर पहुंचा, क्या एक्स को होगा फायदा?

टेक डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली Published by: प्रदीप पाण्डेय Updated Sat, 07 Jun 2025 10:31 AM IST
विज्ञापन
सार

कॉर्नेल यूनिवर्सिटी की टेक पॉलिसी इंस्टीट्यूट की डायरेक्टर सारा क्रेप्स कहती हैं, “X अब एक पर्सनैलिटी-ड्रिवन प्लेटफॉर्म बन चुका है और मस्क के हाई-प्रोफाइल टकराव कम से कम अल्पकालिक रूप से एंगेजमेंट बढ़ा सकते हैं। यह प्लेटफॉर्म अब विवाद और तमाशे को एक ग्रोथ स्ट्रैटेजी के रूप में अपना चुका है।”

Donald Trump vs elon Musk Face to face dispute now reaches social media, will the ex benefit
एलन मस्क, डोनाल्ड ट्रंप - फोटो : एएनआई (फाइल)
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

अमेरिका के राष्ट्रपति और दुनिया के सबसे अमीर व्यक्ति के बीच का टकराव अब पूरी तरह से सोशल मीडिया पर सामने आ चुका है। यह X (पूर्व ट्विटर) पर हुआ ताजा विवाद, शायद अब तक का सबसे बड़ा उदाहरण है कि यह मंच अब एलन मस्क का व्यक्तिगत रियलिटी शो बन चुका है जहां हर कोई उनकी अप्रत्याशित हरकतों को लाइव देख सकता है और लोग सच में देख भी रहे हैं।

loader
Trending Videos

लौट आए ट्विटर के पुराने दिन

इस झगड़े ने ढेरों मीम्स, चटपटे विश्लेषणों और अफवाहों को जन्म दिया है। कई X यूजर्स ने "पॉपकॉर्न इमोजी" के साथ मजे लेते हुए कहा कि जैसे प्लेटफॉर्म अपने पुराने, मजेदार दौर में लौट आया हो जब इसका नाम ट्विटर हुआ करता था। अभी यह कहना जल्दबाजी होगी कि यह विवाद X के यूजर बेस या विज्ञापन कारोबार पर कोई स्थायी असर डालेगा या नहीं, लेकिन गुरुवार देर रात मस्क ने एक मीम शेयर किया जो यह संकेत दे रहा था कि कम से कम फिलहाल के लिए यह विवाद यूजर्स को प्लेटफॉर्म से जोड़ने में कारगर रहा। CEO लिंडा याकरिनो ने भी इससे सहमति जताई।

विज्ञापन
विज्ञापन

कॉर्नेल यूनिवर्सिटी की टेक पॉलिसी इंस्टीट्यूट की डायरेक्टर सारा क्रेप्स कहती हैं, “X अब एक पर्सनैलिटी-ड्रिवन प्लेटफॉर्म बन चुका है और मस्क के हाई-प्रोफाइल टकराव कम से कम अल्पकालिक रूप से एंगेजमेंट बढ़ा सकते हैं। यह प्लेटफॉर्म अब विवाद और तमाशे को एक ग्रोथ स्ट्रैटेजी के रूप में अपना चुका है।”

पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने इस "ब्रेकअप" पर अपनी प्रतिक्रिया अपने निजी प्लेटफॉर्म, Truth Social पर दी, जहां उन्होंने गुरुवार को मस्क पर निशाना साधते हुए तीन पोस्ट किए। हालांकि Truth Social की पहुंच X के मुकाबले बेहद सीमित है। ट्रंप के वहां लगभग 10 मिलियन फॉलोअर्स हैं जबकि X पर उनके 106 मिलियन से ज्यादा फॉलोअर्स हैं। शुक्रवार को उन्होंने Truth Social पर 10 से ज्यादा बार पोस्ट किया।

बना रहेगा एक्स का दबदबा

क्रेप्स का कहना है, “Truth Social एक सीमित पहुंच वाला प्लेटफॉर्म है जो ट्रंप के कोर बेस तक ही सीमित है। अगर ट्रंप पूरी तरह X से हटते हैं तो दक्षिणपंथी दर्शकों का कुछ हद तक विखंडन हो सकता है, लेकिन जब तक कोई बड़ा यूजर माइग्रेशन नहीं होता, तब तक राजनीतिक चर्चाओं के मामले में X का दबदबा बना रहेगा।”

ट्रंप ने यह संकेत नहीं दिया है कि वे X छोड़ेंगे और मस्क ने भी ऐसा कुछ नहीं कहा कि वे उन्हें बैन करने पर विचार कर रहे हैं, हालांकि ट्रंप ने 3 जून के बाद से X पर कोई पोस्ट नहीं की है, लेकिन व्हाइट हाउस का आधिकारिक अकाउंट लगातार अपडेट दे रहा है।

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News App अपने मोबाइल पे|
Get all Tech News in Hindi related to live news update of latest gadgets News apps, tablets etc. Stay updated with us for all breaking news from Tech and more Hindi News.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed