{"_id":"66a71d562eb0757f3d01c385","slug":"elon-musks-x-gives-users-chance-to-keep-posts-from-grok-ai-chatbot-2024-07-29","type":"story","status":"publish","title_hn":"Grok AI: एलन मस्क का बड़ा एलान, यूजर्स की इजाजत के बिना Grok AI के लिए नहीं करेंगे यूजर्स के डाटा का इस्तेमाल","category":{"title":"Social Network","title_hn":"सोशल नेटवर्क","slug":"social-network"}}
Grok AI: एलन मस्क का बड़ा एलान, यूजर्स की इजाजत के बिना Grok AI के लिए नहीं करेंगे यूजर्स के डाटा का इस्तेमाल
टेक डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली
Published by: प्रदीप पाण्डेय
Updated Mon, 29 Jul 2024 10:41 AM IST
विज्ञापन
सार
दूसरी तरफ एलन मस्क ने कहा है कि Grok AI को ट्रेंड करने के लिए सिर्फ उन्हीं यूजर्स के डाटा का इस्तेमाल होगा जो इसकी इजाजत देंगे यानी यदि कोई यूजर मना कर देता है कि वह Grok AI की ट्रेनिंग के लिए अपना डाटा नहीं देना चाहता है तो उसका डाटा नहीं लिया जाएगा।

Grok AI
- फोटो : Grok AI
विस्तार
Grok AI का नाम तो आपने सुना ही होगा और यदि आप एलन मस्क को जानते हैं तो Grok AI को भी जानते होंगे। यदि नहीं जानते हैं तो भी कोई बात नहीं है, हम आपको बता देंगे। Grok AI एलन मस्क का एक आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) टूल है जिसका इस्तेमाल एक्स के यूजर्स कर सकते हैं।
विज्ञापन

Trending Videos
किसी भी एआई टूल को ट्रेनिंग के लिए यूजर्स के डाटा की जरूरत होती है और Grok AI को भी है। आमतौर पर तमाम कंपनियां अपने एआई टूल को ट्रेंड करने के लिए यूजर्स के डाटा का इस्तेमाल कर रही हैं। दूसरी तरफ एलन मस्क ने कहा है कि Grok AI को ट्रेंड करने के लिए सिर्फ उन्हीं यूजर्स के डाटा का इस्तेमाल होगा जो इसकी इजाजत देंगे यानी यदि कोई यूजर मना कर देता है कि वह Grok AI की ट्रेनिंग के लिए अपना डाटा नहीं देना चाहता है तो उसका डाटा नहीं लिया जाएगा।
विज्ञापन
विज्ञापन
डिफॉल्ट तौर पर एक्स में यूजर्स के डाटा का एक्सेस Grok AI को होता है लेकिन अब यूजर्स इसे कंट्रोल कर सकते हैं यानी सेटिंग्स में जाकर Grok AI के डाटा एक्सेस को बंद कर सकते हैं। फिलहाल यह सेटिंग वेब वर्जन पर उपलब्ध है और जल्द ही इसे मोबाइल के लिए रोलआउट किया जाएगा। Grok AI सिर्फ उन्हीं डाटा का इस्तेमाल करेगा जो पब्लिक हैं यानी यदि आप अपने एक्स अकाउंट को प्राइवेट कर देते हैं तो Grok AI आपका डाटा एक्सेस नहीं करेगा।