{"_id":"695e2881ff53ebe5a100ffcd","slug":"google-is-it-2027-next-year-answer-trolled-on-x-elon-musk-grok-2026-01-07","type":"story","status":"publish","title_hn":"Google: क्या 2027 अगला साल है? गूगल ने दिया ऐसा जवाब कि हुई जमकर ट्रोलिंग, एलन मस्क ने भी लिए मजे","category":{"title":"Social Network","title_hn":"सोशल नेटवर्क","slug":"social-network"}}
Google: क्या 2027 अगला साल है? गूगल ने दिया ऐसा जवाब कि हुई जमकर ट्रोलिंग, एलन मस्क ने भी लिए मजे
टेक डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली
Published by: नीतीश कुमार
Updated Wed, 07 Jan 2026 03:06 PM IST
विज्ञापन
सार
Is It Year 2027 Answered Google: एआई (AI) कितना भी स्मार्ट हो जाए, लेकिन कभी-कभी ऐसी बचकानी गलतियां करता है कि हंसी रोक पाना मुश्किल हो जाता है। हाल ही में गूगल के एआई ने कैलेंडर को लेकर ऐसा उल्टा-पुल्टा जवाब दिया कि एलन मस्क ने भी मजे लेते हुए उसे ट्रोल कर दिया।
गलत जवाब के वजह से ट्रोल हुआ गूगल
- फोटो : X
विज्ञापन
विस्तार
साल 2025 पीछे छूट चुका है और 2026 की शुरुआत हो चुकी है। पिछले साल हमने ChatGPT, Gemini और Perplexity जैसे कई ऐआई चैटबॉट्स के साथ न केवल काम करना सीखा बल्कि उन्हें आसान भी बनाया। हालांकि, एआई अब भी कई मालमों में पूरी तरह भरोसे के काबिल नहीं हुआ है। इसकी वजह एआई की हैलुसिनेशन (भ्रम) की आदत है जिसके वजह से यह समान्य सवालों के जवाब में भी गलतियां कर देता है।
हाल ही में Google ने एक ऐसी ही गलती की, जिसके बाद सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर सर्च इंजन का मजाक बनने लगा। इसी बीच X के मालिक एलन मस्क ने गूगल की इस गलती का स्क्रीनशॉट शेयर कर इस मामले को और तूल दे दिया।
गूगल ने 2026 को बताया अगला साल
यह पोस्ट असल में XFreeze नाम के एक एक्स हैंडल से किया गया था। पोस्ट में एक स्क्रीनशॉट शेयर किया गया है, जिसमें गूगल से पूछा गया था कि क्या 2027 अगला साल है? इसपर गूगल के AI Overview ने जवाब दिया, "नहीं, 2027 अगला साल नहीं है। अगला साल 2026 है जो 2027 उसके बाद आएगा।"
गूगल ने इस जवाब के लिए ग्रेगोरियन कैलेंडर और विकिपीडिया का सहारा लिया। इसके बाद जैसे ही इस पोस्ट को एलन मस्क ने शेयर किया, यह तेजी से वायरल हो गया। एलन मस्क ने गूगल पर चुटकी लेते हुए कहा कि गूगल को "इंप्रूवमेंट" की जरूरत है।
यूजर्स को गलत जवाब दे रहा गूगल?
कई एक्स यूजर्स ने स्क्रीनशॉट शेयर कर बताया कि गूगल 2028 को अगला साल बता रहा है। वहीं, कई लोगों ने कहा कि xAI का एआई चैटबॉट Grok भी साल बताने में यही गलती कर रहा है और उसे भी "इंप्रूवमेंट" की जरूरत है।
हालांकि, एलन मस्क द्वारा शेयर किए गए स्क्रीनशॉट में यह साफ नहीं है कि गूगल से यह सवाल 2025 में पूछा गया है या 2026 में। अगर यह सवाल 2025 में पूछा गया होगा, तो गूगल का जवाब सही है। फिलहाल गूगल पर लोग मीम्स बनाने से नहीं चूक रहे हैं।
Trending Videos
हाल ही में Google ने एक ऐसी ही गलती की, जिसके बाद सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर सर्च इंजन का मजाक बनने लगा। इसी बीच X के मालिक एलन मस्क ने गूगल की इस गलती का स्क्रीनशॉट शेयर कर इस मामले को और तूल दे दिया।
विज्ञापन
विज्ञापन
गूगल ने 2026 को बताया अगला साल
यह पोस्ट असल में XFreeze नाम के एक एक्स हैंडल से किया गया था। पोस्ट में एक स्क्रीनशॉट शेयर किया गया है, जिसमें गूगल से पूछा गया था कि क्या 2027 अगला साल है? इसपर गूगल के AI Overview ने जवाब दिया, "नहीं, 2027 अगला साल नहीं है। अगला साल 2026 है जो 2027 उसके बाद आएगा।"
Room for improvement https://t.co/a94mHvPBQf
— Elon Musk (@elonmusk) January 6, 2026
गूगल ने इस जवाब के लिए ग्रेगोरियन कैलेंडर और विकिपीडिया का सहारा लिया। इसके बाद जैसे ही इस पोस्ट को एलन मस्क ने शेयर किया, यह तेजी से वायरल हो गया। एलन मस्क ने गूगल पर चुटकी लेते हुए कहा कि गूगल को "इंप्रूवमेंट" की जरूरत है।
यूजर्स को गलत जवाब दे रहा गूगल?
कई एक्स यूजर्स ने स्क्रीनशॉट शेयर कर बताया कि गूगल 2028 को अगला साल बता रहा है। वहीं, कई लोगों ने कहा कि xAI का एआई चैटबॉट Grok भी साल बताने में यही गलती कर रहा है और उसे भी "इंप्रूवमेंट" की जरूरत है।
Even @grok is having trouble with this question. pic.twitter.com/IgKeDyY6Aj
— Stu (@Stu_X382) January 6, 2026
हालांकि, एलन मस्क द्वारा शेयर किए गए स्क्रीनशॉट में यह साफ नहीं है कि गूगल से यह सवाल 2025 में पूछा गया है या 2026 में। अगर यह सवाल 2025 में पूछा गया होगा, तो गूगल का जवाब सही है। फिलहाल गूगल पर लोग मीम्स बनाने से नहीं चूक रहे हैं।