{"_id":"6583d1a65410e507950390f0","slug":"is-twitter-aka-x-down-all-across-the-world-here-is-the-details-2023-12-21","type":"story","status":"publish","title_hn":"X Down: क्या ठप हो गया है एलन मस्क का एक्स, यूजर्स नहीं देख पा रहे एक भी पोस्ट","category":{"title":"Social Network","title_hn":"सोशल नेटवर्क","slug":"social-network"}}
X Down: क्या ठप हो गया है एलन मस्क का एक्स, यूजर्स नहीं देख पा रहे एक भी पोस्ट
टेक डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली
Published by: प्रदीप पाण्डेय
Updated Thu, 21 Dec 2023 12:23 PM IST
विज्ञापन
सार
Update: करीब 1.30 घंटे तक ठप रहने के बाद एक्स की सेवाएं शुरू हो गई हैं।
एलन मस्क का सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स (पूर्व में ट्विटर) के डाउन होने की खबर है। एक्स पर आज यानी 21 दिसंबर की सुबह से ही यूजर्स कोई भी पोस्ट नहीं देखा पा रहे हैं। यह दिक्कत वेरिफाइड और नॉन वेरिफाइड दोनों यूजर्स को आ रही है।

X
- फोटो : Social Media
विज्ञापन
विस्तार
एलन मस्क का सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स (पूर्व में ट्विटर) के डाउन होने की खबर है। एक्स पर आज यानी 21 दिसंबर की सुबह से ही यूजर्स कोई भी पोस्ट नहीं देखा पा रहे हैं। यह दिक्कत वेरिफाइड और नॉन वेरिफाइड दोनों यूजर्स को आ रही है।

Trending Videos

एक्स ओपन करने पर Welcome to X! लिखा हुआ आ रहा है लेकिन इसके बाद किसी भी तरह के पोस्ट नजर नहीं आ रहे हैं। मोबाइल और डेस्कटॉप दोनों यूजर्स को यह परेशानी हो रही है। फिलहाल किसी की प्रोफाइल पर जाने के बाद भी उस यूजर के पोस्ट नहीं दिख रहे हैं। टाइमलाइन पर कोई भी कंटेंट नहीं दिख रहे हैं।
विज्ञापन
विज्ञापन
एक्स के डाउन होने की पुष्टि downdetector ने भी की है। downdetector पर महज कुछ ही मिनटों में 2,500 यूजर्स ने शिकायत की है। हैरान करने वाली बात यह है कि एक्स पर ही #TwitterDown दिख रहा है लेकिन इस पर क्लिक करने के बाद कोई पोस्ट नहीं दिख रहे हैं यानी यूजर्स एक्स पर पोस्ट कर पा रहे हैं लेकिन पोस्ट देख नहीं पा रहे हैं।