Meta AI: मेटा एआई ने कर दिया खेला, डिस्कवरी फीड में दिख रही है यूजर्स की निजी बातचीत
एक रिपोर्ट में दावा किया गया है कि कुछ पोस्ट्स में यूजर्स टैक्स चोरी पर सलाह मांगते दिखे, वहीं कुछ ने ऐसे कर्मचारी के लिए रेफरेंस लेटर कैसे लिखें यह पूछा जो कानूनी परेशानी में है। एक अन्य पोस्ट में किसी ने सवाल किया "मेरी जांघों के अंदर लाल दाने हो गए हैं, क्या करूं?" यह सभी पोस्ट Meta AI एप के डिस्कवरी फीड में देखे गए।

विस्तार
यदि आप भी Meta AI से बातें करते हैं और अपनी निजी बातें शेयर करते हैं तो आपके लिए बड़ी खबर है। एप से जुड़ी एक गंभीर रिपोर्ट सामने आई है, जिसके अनुसार एप का डिस्कवरी फीड अनजाने में यूजर्स की निजी बातचीत और अनुरोधों से भर गया है, जो संभवतः गलती से सार्वजनिक हो गए हैं। कई रिपोर्टों में ऐसे टेक्स्ट चैट्स और इमेज प्रोम्प्ट्स देखे गए हैं जो अत्यंत व्यक्तिगत प्रतीत होते हैं। इन पोस्ट्स के सार्वजनिक रूप से सामने आने से यूजर्स की गोपनीयता को लेकर चिंता गहराती जा रही है।

चिकित्सा, कानूनी और व्यक्तिगत जानकारी सार्वजनिक!
टेकक्रंच की एक रिपोर्ट में दावा किया गया है कि कुछ पोस्ट्स में यूजर्स टैक्स चोरी पर सलाह मांगते दिखे, वहीं कुछ ने ऐसे कर्मचारी के लिए रेफरेंस लेटर कैसे लिखें यह पूछा जो कानूनी परेशानी में है। एक अन्य पोस्ट में किसी ने सवाल किया "मेरी जांघों के अंदर लाल दाने हो गए हैं, क्या करूं?" यह सभी पोस्ट Meta AI एप के डिस्कवरी फीड में देखे गए। Wired की सीनियर पत्रकार काइली रॉबिन्सन ने भी बताया कि उन्होंने कुछ बेहद निजी पोस्ट देखे, जैसे "क्या कम उम्र की महिलाएं उम्रदराज गोरे पुरुषों को पसंद करती हैं?" Calli Schroeder नाम की सीनियर काउंसल ने भी बताया कि उन्हें कुछ पोस्ट्स में लोगों की चिकित्सकीय जानकारी, मानसिक स्वास्थ्य से जुड़ी बातें, घर के पते और यहां तक कि लंबित अदालत मामलों से जुड़ी जानकारियां भी साझा होते दिखीं।
AI चैटबॉट से एडिट करवाने के लिए डाली गई सेल्फी भी हो रही हैं सार्वजनिक
कुछ यूजर्स ने Meta AI से तस्वीर में मामूली बदलाव करने के लिए जो सेल्फी भेजी थी, वे भी डिस्कवरी फीड में सार्वजनिक हो गईं। इनमें कुछ तस्वीरें नाबालिगों की भी थीं, जिनके बालों का रंग बदला गया था।
क्या यूजर्स को पता है कि उनकी पोस्ट सार्वजनिक हो रही है?
यह स्पष्ट नहीं है कि इन सभी मामलों में यूजर्स को पता था कि उनकी बातचीत सार्वजनिक हो रही है, लेकिन सवालों और तस्वीरों की प्रकृति यह संकेत देती है कि कई यूजर्स ने शायद अनजाने में "पोस्ट" बटन दबा दिया। Meta AI एप में किसी बातचीत को सार्वजनिक रूप से पोस्ट करना एक दो-चरणीय प्रक्रिया है। चैट के ऊपर एक "Share" बटन दिखता है, जिसे टैप करने के बाद "Preview" पेज पर ले जाया जाता है। यहां पोस्ट का शीर्षक और पूरी बातचीत दिखाई जाती है और नीचे "Post" नामक बटन होता है, हालांकि एप में कहीं स्पष्ट रूप से नहीं लिखा होता कि यह पोस्ट पूरी तरह से सार्वजनिक हो जाएगी।
गोपनीयता पर बड़ा सवाल
जब Meta AI एप लॉन्च हुआ था, तब कंपनी ने कहा था: "जैसा हमेशा होता है, आप नियंत्रण में हैं: जब तक आप पोस्ट नहीं करते, कुछ भी आपके फीड पर साझा नहीं होता।" लेकिन इन घटनाओं ने यह सवाल खड़ा कर दिया है कि क्या मौजूदा दो-चरणीय प्रक्रिया वास्तव में पर्याप्त है ताकि यूजर्स यह जान सकें कि वे क्या सार्वजनिक कर रहे हैं।