सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Technology ›   Social Network ›   X Down data center failed at night service was halted worldwide

X Down: रात में फेल हो गया था एक्स का डेटा सेंटर, दुनियाभर में ठप हो गई थी सेवा

टेक डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली Published by: प्रदीप पाण्डेय Updated Fri, 23 May 2025 12:41 PM IST
विज्ञापन
सार

पोस्ट में कहा गया, “X को इस बात की जानकारी है कि हमारे कुछ यूजर्स को प्लेटफॉर्म पर प्रदर्शन से जुड़ी समस्याएं आ रही हैं। हम एक डेटा सेंटर आउटेज का सामना कर रहे हैं और हमारी टीम इसे ठीक करने के लिए सक्रिय रूप से काम कर रही है।” यह आधिकारिक बयान तब आया जब समस्या शुरू हुए लगभग 8 घंटे बीत चुके थे।
 

X Down data center failed at night service was halted worldwide
X Down - फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

एलन मस्क के स्वामित्व वाले सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X, जिसे पहले ट्विटर के नाम से जाना जाता था, 23 मई की रात एक बड़ी सर्विस आउटेज का शिकार हो गया। भारत सहित कई देशों के यूजर्स ने साइट और ऐप एक्सेस करने में गंभीर समस्याएं बताईं। एक्स के इंजीनियरिंग टीम ने इस आउटेज की पुष्टि एक पोस्ट के जरिए की।

loader
Trending Videos


पोस्ट में कहा गया, “X को इस बात की जानकारी है कि हमारे कुछ यूजर्स को प्लेटफॉर्म पर प्रदर्शन से जुड़ी समस्याएं आ रही हैं। हम एक डेटा सेंटर आउटेज का सामना कर रहे हैं और हमारी टीम इसे ठीक करने के लिए सक्रिय रूप से काम कर रही है।” यह आधिकारिक बयान तब आया जब समस्या शुरू हुए लगभग 8 घंटे बीत चुके थे।

विज्ञापन
विज्ञापन

डाउनटाइम का टाइमलाइन और प्रभाव

  • 22 मई रात 11:30 बजे (IST): पहली बार समस्याएं सामने आने लगीं।
  • 23 मई रात 1:16 बजे (IST): आउटेज ने अपनी चरम सीमा पकड़ी।
  • Downdetector के अनुसार, दुनियाभर में करीब 6,000 यूजर्स ने समस्याओं की रिपोर्ट की
  • 57% को एप से जुड़ी दिक्कतें
  • 38% को वेबसाइट एक्सेस में समस्या
  • 5% को सर्वर कनेक्शन एरर
  • अमेरिका में भी 2:30 PM (EDT) से शिकायतें आने लगीं और 3:30 PM तक यह संख्या 5,800 पार कर गई।

X के डेवलपर स्टेटस पेज पर भी लिखा गया, “कुछ सिस्टम्स में प्रदर्शन की गुणवत्ता घटी हुई है।” भारत में आउटेज का प्रभाव तुलनात्मक रूप से कम था। Downdetector India पर पीक टाइम पर 266 यूजर्स ने शिकायत की, जो शुक्रवार सुबह तक घटकर 100 रह गई। फिर भी, भारतीय यूजर्स ने X पर (जब प्लेटफॉर्म कुछ हद तक चल रहा था) हास्य, गुस्से और तंज के साथ प्रतिक्रिया दी। 
 

X के इंफ्रास्ट्रक्चर की बिगड़ती हालत

यह हालिया आउटेज X के लिए तकनीकी असफलताओं की एक लंबी श्रृंखला का हिस्सा है। 
  • 10 मार्च 2025: मस्क ने दावा किया कि एक “बड़ा साइबर अटैक” हुआ, जिसमें “एक बड़ा संगठित समूह या कोई देश शामिल हो सकता है।” कोई सबूत नहीं दिया गया।
  • 28 मार्च 2025: एक और आउटेज, 56,000 से ज्यादा अकाउंट प्रभावित।
  • सितंबर 2024: प्लेटफॉर्म एक घंटे से समय तक डाउन रहा।
विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News App अपने मोबाइल पे|
Get all Tech News in Hindi related to live news update of latest gadgets News apps, tablets etc. Stay updated with us for all breaking news from Tech and more Hindi News.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed