{"_id":"59f93eb84f1c1bda538ba18f","slug":"android-smartphone-sending-your-physical-activities-to-google","type":"story","status":"publish","title_hn":"एंड्रॉइड यूजर्स सावधान! आपकी हर एक्टिविटी गूगल को भेजता है आपका स्मार्टफोन","category":{"title":"Tech Diary","title_hn":"टेक डायरी","slug":"tech-diary"}}
एंड्रॉइड यूजर्स सावधान! आपकी हर एक्टिविटी गूगल को भेजता है आपका स्मार्टफोन
amarujala.com, Presented by: विशाल अहलावत
Updated Wed, 01 Nov 2017 08:56 AM IST
विज्ञापन

एंड्रॉयड स्मार्टफोन्स यूजर्स सावधान !
- फोटो : social media
विज्ञापन
अगर आप एंड्रॉयड स्मार्टफोन इस्तेमाल करते हैं तो आपको सावधान हो जाने की जरूरत है। एक रिपोर्ट के मुताबिक, एंड्रॉयड आधारित स्मार्टफोन यूजर्स की फिजिकल एक्टिविटी की जानकारी गूगल और दूसरी ऐप्स को भेजता है। स्मार्टफोन इसमें लगे सेंसर्स के जरिए यूजर को मॉनिटर करता है और समझने के बाद इसका खुलासा करता है।
Independent की रिपोर्ट के मुताबिक, एंड्रॉइड डिवाइस में मौजूद ‘Activity Recognition’ फीचर के जरिए चंद सेकेंड में यूजर की एक्टिविटी का पता लगा लेता है। उदाहरण के तौर पर अगर आप मेट्रो स्टेशन से ऑफिस पैदल जा रहे हैं तो एंड्रॉइड फोन सेंसर के जरिए आपकी लोकेशन का पता करता है और स्पीड के हिसाब से पता लगाता है कि यूजर पैदल जा रहा है या व्हीकल से।
पढ़ें: 4100mAh की बैटरी के साथ भारत में लॉन्च हुआ Nokia 2, कीमत 8,000रु. से कम
रिपोर्ट में कहा गया है कि 'डिवाइस सेंसर यह जानकारी प्रदान करते हैं कि यूजर इस समय क्या कर रहा है।' हालांकि फोन के सेंसर इतने सारे सिग्नल आते हैं कि उनसे यूजर की एक्टिविटी का पता लगाना आसान काम नहीं है।

Trending Videos
Independent की रिपोर्ट के मुताबिक, एंड्रॉइड डिवाइस में मौजूद ‘Activity Recognition’ फीचर के जरिए चंद सेकेंड में यूजर की एक्टिविटी का पता लगा लेता है। उदाहरण के तौर पर अगर आप मेट्रो स्टेशन से ऑफिस पैदल जा रहे हैं तो एंड्रॉइड फोन सेंसर के जरिए आपकी लोकेशन का पता करता है और स्पीड के हिसाब से पता लगाता है कि यूजर पैदल जा रहा है या व्हीकल से।
विज्ञापन
विज्ञापन
पढ़ें: 4100mAh की बैटरी के साथ भारत में लॉन्च हुआ Nokia 2, कीमत 8,000रु. से कम
रिपोर्ट में कहा गया है कि 'डिवाइस सेंसर यह जानकारी प्रदान करते हैं कि यूजर इस समय क्या कर रहा है।' हालांकि फोन के सेंसर इतने सारे सिग्नल आते हैं कि उनसे यूजर की एक्टिविटी का पता लगाना आसान काम नहीं है।