सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Technology ›   Tech Diary ›   anthropic settels ai copyright case with authors downloaded 7 million copies without consent

Anthropic: AI कंपनी ने डाउनलोड की 70 लाख पायरेटेड किताबें, लगा 1 ट्रिलियन डॉलर का जुर्माना, ऐसे किया समझौता

टेक डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली Published by: नीतीश कुमार Updated Fri, 29 Aug 2025 11:48 AM IST
विज्ञापन
सार

Anthropic Pirated Books Download Case: मशहूर लेखकों और एआई कंपनी एंथ्रोपिक (Anthropic) के बीच चल रहे हाई-प्रोफाइल कॉपीराइट विवाद में बड़ा मोड़ आया है। कंपनी ने मुकदमे से बचने के लिए समझौते पर सहमति जताई है, जिससे अरबों डॉलर का संभावित जुर्माना टल सकता है।

anthropic settels ai copyright case with authors downloaded 7 million copies without consent
एंथ्रोपिक पर कॉपीराइट का मामला - फोटो : AI
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस स्टार्टअप एंथ्रोपिक (Anthropic) और मशहूर लेखकों के बीच लंबे समय से चल रहे कॉपीराइट विवाद में समझौता हो गया है। यह केस अब तक के सबसे बड़े एआई कॉपीराइट मुकदमों में से एक माना जा रहा था और कंपनी के लिए आर्थिक रूप से बेहद खतरनाक साबित हो सकता था।
loader
Trending Videos


क्या था मामला?
साल 2024 में लेखकों एंड्रिया बार्ट्ज, चार्ल्स ग्रेबेर और किर्क वालेस जॉनसन ने Anthropic पर मुकदमा दायर किया था। आरोप था कि कंपनी ने उनकी किताबों को अवैध रूप से डाउनलोड कर अपने एआई मॉडल ट्रेनिंग के लिए इस्तेमाल किया।
विज्ञापन
विज्ञापन


जून 2024 में कैलिफोर्निया जिला अदालत के जज विलियम एल्सप ने अपने फैसले में कहा था कि किताबों का इस्तेमाल फेयर यूज़ की श्रेणी में आता है और इस लिहाज से कानूनी है। लेकिन, अदालत ने यह भी माना कि Anthropic ने किताबें LibGen जैसी शैडो लाइब्रेरी से डाउनलोड कीं, जो कि पायरेसी है। इसी आधार पर लेखकों को क्लास-एक्शन मुकदमा दायर करने की अनुमति मिली और सुनवाई दिसंबर से शुरू होने वाली थी।

अरबों डॉलर चुकाना पड़ता जुर्माना
अमेरिकी कॉपीराइट कानून के तहत हर पायरेसी किए गए काम पर 750 डॉलर का हर्जाना तय है। माना जा रहा था कि Anthropic के पास लगभग 70 लाख किताबें थीं। ऐसे में कंपनी पर 1 ट्रिलियन डॉलर तक का जुर्माना लग सकता था। यही वजह रही कि कंपनी ने समझौते का रास्ता चुना।

3 सितंबर को होगा अंतिम ऐलान
मंगलवार को दाखिल कानूनी दस्तावेज के अनुसार, इस समझौते की औपचारिक घोषणा 3 सितंबर को होगी। कंपनी ने फिलहाल इस पर कोई टिप्पणी नहीं की। हालांकि, वादी पक्ष के वकील जस्टिन नेल्सन ने कहा, “यह ऐतिहासिक समझौता सभी सदस्यों के लिए लाभकारी होगा और जल्द ही इसकी पूरी जानकारी दी जाएगी।”

अब भी कई मुकदमों में फंसी कंपनी
Anthropic को इस केस से राहत जरूर मिली है, लेकिन अन्य कॉपीराइट मामलों से अभी भी घिरी हुई है। सबसे चर्चित मुकदमों में एक है Universal Music Group और अन्य रिकॉर्ड लेबल कंपनियों का केस, जिसमें आरोप है कि कंपनी ने उनके गानों के बोल पर एआई ट्रेनिंग की। हाल ही में इसमें नए आरोप जोड़े गए हैं कि Anthropic ने गाने BitTorrent से अवैध रूप से डाउनलोड किए।

क्यों खास है यह केस?
भले ही समझौते कानूनी मिसाल नहीं बनाते, लेकिन इस मामले को ध्यान से देखा जाएगा क्योंकि अमेरिका में ऐसे दर्जनों बड़े एआई कॉपीराइट केस अदालतों में लंबित हैं। इस समझौते से यह साफ है कि एआई कंपनियों के लिए कॉपीराइट का मुद्दा आने वाले समय में और जटिल होता जाएगा।
विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News App अपने मोबाइल पे|
Get all Tech News in Hindi related to live news update of latest mobile reviews apps, tablets etc. Stay updated with us for all breaking news from Tech and more Hindi News.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed