सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Technology ›   Tech Diary ›   Apple internally discussed buying Mistral Perplexity the Information reports News In Hindi

Apple Eying Big Deals: AI की दौड़ में रफ्तार बढ़ा रहा एपल? मिस्ट्रल और पेरप्लेक्सिटी को खरीदने पर कर रहा विचार

टेक डेस्क, अमर उजाला Published by: शुभम कुमार Updated Wed, 27 Aug 2025 03:23 AM IST
विज्ञापन
सार

एआई में पिछड़ने के बाद एपल अब फ्रेंच स्टार्टअप मिस्ट्रल और सर्च कंपनी पेरप्लेक्सिटी को खरीदने की तैयारी में है। सीईओ टिम कुक ने भी बड़े एआई अधिग्रहण के संकेत दिए हैं। Nvidia समर्थित मिस्ट्रल की वैल्यूएशन 10 बिलियन डॉलर तक पहुंचने वाली है। एपल की ये चाल एआई रेस में गेमचेंजर साबित हो सकती है।

Apple internally discussed buying Mistral Perplexity the Information reports News In Hindi
टिम कुक, एपल के सीईओ - फोटो : एएनआई (फाइल)
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

दुनियाभर में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (एआई) तेज रफ्तार से अपना छाप छोड़ रहा है। ऐसे में दुनिया की दिग्गज टेक कंपनी एपल अब आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (एआई) की दौड़ में पिछड़ने के बाद इसे तेजी से पकड़ने की कोशिश में जुट गई है। मीडिया रिपोर्ट्स और सूत्रों के अनुसार, एपल ने फ्रांस कीएआई स्टार्टअप मिस्ट्रल और एआईएआई सर्च कंपनी पेरप्लेक्सिटी को खरीदने को लेकर आंतरिक स्तर पर बातचीत की है। कारण है कि गूगल और सैमसंग जैसी कंपनियों के मुकाबले एपल ने अपने डिवाइसों में एआई फीचर्स को धीरे-धीरे पेश किया है। यही वजह है कि एपल अब बड़े स्तर परएआई कंपनियों को खरीदने की रणनीति पर विचार कर रहा है।

loader
Trending Videos


ये भी पढ़ें:- Apple Store: पुणे के कोरेगांव पार्क में खुलेगा एपल का चौथा स्टोर, iPhone 17 के लॉन्च से पहले बड़ा ऐलान
विज्ञापन
विज्ञापन


सीईओ टिम कुक ने दिए संकेत
मीडिया रिपोर्ट की माने तो एपल के सीईओ टिम कुक ने पिछले महीने संकेत दिया था कि कंपनी अबएआई से जुड़ी बड़ी डील्स के लिए भी तैयार है, जबकि पहले वह अधिग्रहण (एम एंड ए) मामलों में काफी सतर्क रहा करता था। बता दें कि मिस्ट्रल एआई को Nvidia का समर्थन प्राप्त है और इसकी वैल्यूएशन हाल ही में $6 बिलियन से अधिक हो गई थी। एक रिपोर्ट के मुताबिक, मिस्ट्रल अब $10 बिलियन वैल्यूएशन पर नया फंड जुटाने की तैयारी में है।

वहीं दूसरी ओर, पेरप्लेक्सिटी को एमाजन अमेजन के संस्थापक जेफ बेजोस और Nvidia से फंडिंग मिली है। हालांकि, पेरप्लेक्सिटी ने कहा है कि उन्हें किसी भी अधिग्रहण की जानकारी नहीं है, सिवाय उनकी खुद की खरीद प्रक्रियाओं के।

ये भी पढ़ें:- OpenAI: भारत में लॉन्च हुआ ओपनएआई का लर्निंग एक्सेलरेटर प्रोग्राम, 30 करोड़ छात्रों को मिलेगी AI की ट्रेनिंग

क्या कहती हैं कंपनियां?
बात अगर इस मामले में कंपनयों के स्टैंड की करें तो एपल और मिस्ट्रल ने फिलहाल इस पर कोई प्रतिक्रिया नहीं दी है। जबकि पेरप्लेक्सिटी ने किसी भी संभावित मर्जर की बात से इनकार किया है। ऐसे में अब सभी की निगाहें एपल की अगली बड़ी रणनीति पर टिकी हैं, जो उसेएआई रेस में टॉप पर पहुंचा सकती है।

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News App अपने मोबाइल पे|
Get all Tech News in Hindi related to live news update of latest mobile reviews apps, tablets etc. Stay updated with us for all breaking news from Tech and more Hindi News.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed