सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Technology ›   Tech Diary ›   Apple iPhone 17 Air launched slimmest iPhone ever price features specifications details

iPhone 17 Air: 120Hz डिस्प्ले और A19 Pro चिप के साथ लॉन्च हुआ अब तक का सबसे पतला iPhone

ऑटो डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली Published by: नीतीश कुमार Updated Wed, 10 Sep 2025 12:01 AM IST
विज्ञापन
सार

Apple iPhone 17 Air Launched:  एपल ने अपने आईफोन 17 सीरीज में iPhone 17 Air को लॉन्च किया है, जिसे कंपनी का अब तक का सबसे स्लिम iPhone बताया जा रहा है। बेहद हल्के और पतले डिजाइन के साथ इसमें 120Hz डिस्प्ले और A19 Pro चिप जैसी पावरफुल खूबियां दी गई हैं।

Apple iPhone 17 Air launched slimmest iPhone ever price features specifications details
iPhone 17 Air - फोटो : Apple
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

Apple ने iPhone 17 सीरीज के साथ अपना सबसे पतला और स्टाइलिश मॉडल iPhone 17 Air लॉन्च कर दिया है। यह स्मार्टफोन महज 5.6mm मोटा है और लुक्स में बेहद प्रीमियम फील देता है।
loader
Trending Videos


दमदार डिस्प्ले और बैटरी ऑप्टिमाइजेशन
iPhone 17 Air में 6.5-इंच का ProMotion डिस्प्ले दिया गया है, जो 120Hz रिफ्रेश रेट सपोर्ट करता है। स्क्रॉलिंग और एनिमेशन पहले से कहीं ज्यादा स्मूद होंगे। लॉक स्क्रीन पर यह रिफ्रेश रेट 1Hz तक घट जाता है, जिससे बैटरी की खपत कम होती है।
विज्ञापन
विज्ञापन


मजबूती और सुरक्षा
Apple ने इस मॉडल में Ceramic Shield का इस्तेमाल किया है, जो फोन को गिरने और स्क्रैच से बचाता है। इसमें सिर्फ एक रियर कैमरा दिया गया है, लेकिन कंपनी का दावा है कि यह कैमरा फोटो और वीडियो क्वालिटी में किसी से कम नहीं है।

सबसे तेज A19 Pro चिप और AI सपोर्ट
iPhone 17 Air को पावर देता है Apple का नया A19 Pro चिप, जिसे अब तक का सबसे तेज स्मार्टफोन प्रोसेसर माना जा रहा है। यह ऑन-डिवाइस AI प्रोसेसिंग सपोर्ट करता है, जिससे ऐप्स और गेम्स और भी तेजी से चलते हैं।

किसके लिए है iPhone 17 Air?
एक्सपर्ट्स का मानना है कि यह फोन खासकर उन लोगों के लिए है जो प्रीमियम डिजाइन, पतला व हल्का डिवाइस और साथ ही हाई-परफॉर्मेंस की तलाश में हैं। 120Hz डिस्प्ले और A19 Pro चिप इसे स्टाइल और टेक्नोलॉजी का परफेक्ट कॉम्बिनेशन बनाते हैं।

कितनी है कीमत?
आईफोन 17 एयर की शुरूआती कीमत 1,19,900 रुपये तय की गई है जो कि 256 GB वेरिएंट के लिए है। सभी नए प्रोडक्ट्स की प्री-बुकिंग 12 सितंबर से शुरू होगी, जबकि 19 सितंबर से सभी फोन बिक्री के लिए उपलब्ध हो जाएंगे।
विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News App अपने मोबाइल पे|
Get all Tech News in Hindi related to live news update of latest mobile reviews apps, tablets etc. Stay updated with us for all breaking news from Tech and more Hindi News.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed