सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Technology ›   Tech Diary ›   apple opens Bengaluru s first retail store in hebbal also first store in south india

Apple Retail Store: कर्नाटक की राजधानी में शुरू हुआ एपल रिटेल स्टोर, दक्षिण भारत में ब्रांड ने की एंट्री

टेक डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली Published by: नीतीश कुमार Updated Tue, 02 Sep 2025 04:25 PM IST
विज्ञापन
सार

Apple Hebbal Bengaluru Retail Store: एपल ने मंगलवार को बेंगलुरु में अपना पहला रिटेल स्टोर लॉन्च किया। एपल हेब्बल नाम से खुले इस स्टोर के साथ कंपनी ने दक्षिण भारत में कदम रख दिया है। यह भारत में एपल का तीसरा फिजिकल स्टोर है।

apple opens Bengaluru s first retail store in hebbal also first store in south india
एपल रिटेल स्टोर (सांकेतिक तस्वीर) - फोटो : AI
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

टेक दिग्गज एपल (Apple) ने मंगलवार को बेंगलुरु में अपना पहला रिटेल स्टोर शुरू किया, जिससे कंपनी ने दक्षिण भारत में अपनी मौजूदगी दर्ज करा दी है। यह स्टोर एपल हेब्बल (Apple Hebbal) नाम से खोला गया है और यह भारत में एपल का तीसरा ऑफलाइन आउटलेट है। इससे पहले कंपनी ने मुंबई के बीकेसी और दिल्ली के साकेत में स्टोर लॉन्च किए थे।
loader
Trending Videos


Apple ने एक बयान में कहा कि हेब्बल स्टोर ग्राहकों को सभी प्रोडक्ट्स और सर्विसेज़ का पूरा अनुभव देगा। यहां फ्री 'टूडे एट एपल' सेशन्स भी आयोजित किए जाएंगे, जिनका मकसद यूजर्स को उनके डिवाइस का अधिकतम उपयोग करना सिखाना है।
विज्ञापन
विज्ञापन


स्टोर में होंगे ये खास प्रोडक्ट्स
इस नए स्टोर में ग्राहक Apple के लेटेस्ट प्रोडक्ट्स को एक्सप्लोर कर सकेंगे। इनमें iPhone 16 सीरीज़, M4 चिप से लैस MacBook Pro, Apple Pencil Pro सपोर्ट वाला iPad Air और Apple Watch Series 10 शामिल हैं। इसके अलावा AirPods 4 और AirTag जैसे एक्सेसरीज़ भी उपलब्ध होंगी।

ग्राहकों को मिलेंगी कई तरह की सुविधाएं
Apple हेब्बल स्टोर की टीम में कुल 70 सदस्य हैं, जो देशभर के 15 अलग-अलग राज्यों से आते हैं। यह स्टाफ ग्राहकों को पर्सनल सेटअप, iOS पर स्विच करने, मासिक फाइनेंसिंग विकल्पों और एपल ट्रेड इन प्रोग्राम के तहत पुराने डिवाइस को बदलने जैसी सेवाएं प्रदान करेगा।

Apple ने अपने बयान में कहा कि यह नया स्टोर भी कंपनी की वैश्विक नीति का पालन करता है। यानी यह पूरी तरह 100 प्रतिशत नवीकरणीय ऊर्जा से संचालित है और कार्बन न्यूट्रल है। बेंगलुरु का यह नया स्टोर सिर्फ खरीदारी का केंद्र नहीं, बल्कि Apple के अनुभव और इनोवेशन का नया हब भी साबित होगा।
विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News App अपने मोबाइल पे|
Get all Tech News in Hindi related to live news update of latest mobile reviews apps, tablets etc. Stay updated with us for all breaking news from Tech and more Hindi News.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed