{"_id":"66628ec40d6452d2f0006d07","slug":"apple-plans-to-build-a-password-management-app-for-mac-and-iphone-2024-06-07","type":"feature-story","status":"publish","title_hn":"Apple: आईफोन और मैकबुक के लिए नया एप ला रहा एपल, पासवर्ड याद रखने की नहीं पड़ेगी जरूरत","category":{"title":"Tech Diary","title_hn":"टेक डायरी","slug":"tech-diary"}}
Apple: आईफोन और मैकबुक के लिए नया एप ला रहा एपल, पासवर्ड याद रखने की नहीं पड़ेगी जरूरत
टेक डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली
Published by: प्रदीप पाण्डेय
Updated Fri, 07 Jun 2024 10:08 AM IST
विज्ञापन
सार
वैसे एपल पहले से ही इस तरह की एक सुविधा iCloud Keychain के साथ दे रहा है लेकिन अलग से कोई एप नहीं है। एपल का यह एप एपल के इकोसिस्टम का हिस्सा होगा।

password
- फोटो : FREEPIK
विज्ञापन
विस्तार
यदि आपको भी आईफोन और मैकबुक के पासवर्ड को याद रखने में परेशानी होती है तो आपके लिए गुड न्यूज है। एपल अब एक पासवर्ड मैनेजर एप पर काम कर रहा है जो कि आईफोन और मैकबुक के लिए होगा। एपल के पासवर्ड मैनेजर एप का नाम Passwords होगा।

Trending Videos
इसका मुकाबला मार्केट में पहले से मौजूद 1Password और LastPass से होगा। आमतौर पर पासवर्ड मैनेजर यूजर्स से मासिक तौर पर एक शुल्क लेते हैं और बदले में मजबूत पासवर्ड देते हैं। एपल के इस एप की घोषणा 10 जून को होने वाले वर्ल्ड वाइड डेवलपर्स कॉन्फ्रेंस में हो सकता है।
विज्ञापन
विज्ञापन
वैसे एपल पहले से ही इस तरह की एक सुविधा iCloud Keychain के साथ दे रहा है लेकिन अलग से कोई एप नहीं है। एपल का यह एप एपल के इकोसिस्टम का हिस्सा होगा।
कहा जा रहा है कि एपल पासवर्ड में पासवर्ड के लिए कई कैटेगरीज होंगीं जिनमें अकाउंट्स, WiFi नेटवर्क, वेबसाइट और Passkeys होंगी। एपल का पासवर्ड मैनेजर एपल के विजन प्रो हेडसेट पर भी काम करेगा।
बता दें कि 10 जून को एपल का इवेंट होने वाला है जो कि एपल पार्क में होगा। इस इवेंट में iOS, iPadOS, MacOS, WatchOS और VisionOS के नए वर्जन रिलीज होंगे। नए ओएस के साथ आर्टिफिशिल इंटेलिजेंस का भी सपोर्ट मिलेगा।