{"_id":"673efcc14e06d791ef0ce489","slug":"apple-said-to-be-in-discussions-with-several-indian-firms-to-replace-chinese-suppliers-2024-11-21","type":"story","status":"publish","title_hn":"Made In India: चाइनीज कंपनियों से रिश्ते खत्म करेगा एपल, हो रही भारतीय फर्म से नाता जोड़ने की तैयारी","category":{"title":"Tech Diary","title_hn":"टेक डायरी","slug":"tech-diary"}}
Made In India: चाइनीज कंपनियों से रिश्ते खत्म करेगा एपल, हो रही भारतीय फर्म से नाता जोड़ने की तैयारी
टेक डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली
Published by: प्रदीप पाण्डेय
Updated Thu, 21 Nov 2024 02:56 PM IST
विज्ञापन
सार
Apple Made in India: वैसे इसकी तैयारी साल 2020 से ही चल रही है। उस दौरान से ही एपल चाइनीज कंपनियों से तौबा कर रहा है। इसी कड़ी में एपल ने भारत में प्रोडक्शन के लिए ताइवान की कंपनियों को चुना।

iPhone
- फोटो : Apple
विज्ञापन
विस्तार
Apple पूरी तरह से भारतीय बनने की तैयारी कर रहा है। खबर है कि एपल चाइनीज फर्म से नाता तोड़ने की पूरी कोशिश कर रहा है और भारतीय टेक फर्म से रिश्ते जोड़ने की तैयारी चल रही है। भारत में प्रोडक्शन के लिए गूगल साल 2020 से पूरी तरह से चाइनीज सप्लायर पर निर्भर है, लेकिन अब कंपनी यह निर्भरता खत्म करने की प्लानिंग कर रही है।

Trending Videos
Apple ने भारतीय इलेक्ट्रॉनिक्स मैन्युफैक्चरिंग सर्विस (EMS) कंपनियों से कंपोनेंट्स सोर्स करने की संभावनाओं पर चर्चा शुरू की है। मनी कंट्रोल की एक रिपोर्ट के अनुसार एपल ने Dixon Tech, Amber Enterprises जैसी 40 से अधिक भारतीय कंपनियों के साथ बातचीत की है। इसके अलावा HCLTech, Wipro और Motherson Group जैसी कंपनियों को भी शामिल किया गया है।
विज्ञापन
विज्ञापन
क्यों उठा यह कदम?
रिपोर्ट में एक सूत्र के हवाले से कहा गया है कि Apple को यह कदम उठाना पड़ा क्योंकि इसके चीनी सप्लायर्स भारत में निवेश को लेकर हिचकिचा रहे हैं। इसके मुख्य कारण हैं कि चीनी कंपनियों पर लगातार कानूनी कार्रवाई हो रही है। इसके अलावा चीनी नागरिकों को भारत में वीजा संबंधी कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है।