{"_id":"68a32cfa6a7e1053d9055bc2","slug":"apple-takes-bengaluru-office-on-lease-for-10-years-to-pay-1000-crore-as-rent-2025-08-18","type":"story","status":"publish","title_hn":"Apple: एपल ने बंगलूरू में खरीदा 2.7 लाख वर्गफुट का ऑफिस, 10 साल में कंपनी चुकाएगी 1,000 करोड़ रुपये का किराया","category":{"title":"Tech Diary","title_hn":"टेक डायरी","slug":"tech-diary"}}
Apple: एपल ने बंगलूरू में खरीदा 2.7 लाख वर्गफुट का ऑफिस, 10 साल में कंपनी चुकाएगी 1,000 करोड़ रुपये का किराया
टेक डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली
Published by: नीतीश कुमार
Updated Mon, 18 Aug 2025 07:09 PM IST
विज्ञापन
सार
आईफोन निर्माता एप्पल ने बेंगलुरु में करीब 2.7 लाख वर्गफुट का नया ऑफिस स्पेस लीज पर लिया है। 10 साल की इस डील के तहत कंपनी को किराए और रखरखाव सहित 1,000 करोड़ रुपये से ज्यादा चुकाने होंगे।

एपल स्टोर (सांकेतिक तस्वीर)
- फोटो : एएनआई (फाइल)
विज्ञापन
विस्तार
भारत से सबसे ज्यादा मोबाइल फोन एक्सपोर्ट करने वाली कंपनी एपल इंडिया भारत में अपनी मौजूदगी लगातार मजबूत कर रही है। कंपनी ने टेक सिटी बंगलूरू में रियल एस्टेट फर्म एंबेसी ग्रुप से करीब 2.7 लाख वर्गफुट का दफ्तर और कार पार्किंग स्पेस 10 साल के लिए लीज पर लिया है।
कंपनी 1000 करोड़ रुपये चुकाएगी रेंट
प्रॉपस्टैक के मुताबिक, इस सौदे की शुरुआत 3 अप्रैल 2025 से होगी। शुरुआत में एपल हर महीने लगभग 6.3 करोड़ रुपये किराया चुकाएगा। इसके अलावा कंपनी ने करीब 31.57 करोड़ रुपये की सिक्योरिटी डिपॉजिट भी जमा की है। समझौते के तहत किराए में हर साल 4.5% की बढ़ोतरी होगी, जिससे 10 साल में कंपनी को किराए और अन्य शुल्क मिलाकर 1,000 करोड़ रुपये से ज्यादा खर्च करने होंगे।
ट्रंप कर चुके हैं विरोध
दस्तावेज बताते हैं कि एपल ने एम्बेसी जेनिथ बिल्डिंग की 5वीं से 13वीं मंजिल तक कुल 9 फ्लोर लीज पर लिए हैं। यह निवेश ऐसे समय में हुआ है जब हाल ही में अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने भारत में एपल के विस्तार की आलोचना की थी। इसके बावजूद कंपनी ने भारतीय बाजार में अपना भरोसा जताया है।
गौरतलब है कि एपल ने वित्त वर्ष 2024-25 में भारत से करीब 1.5 लाख करोड़ रुपये के आईफोन एक्सपोर्ट किए थे। फिलहाल कंपनी की कई इंजीनियरिंग टीमें बंगलुरू और हैदराबाद में पहले से काम कर रही हैं।

Trending Videos
कंपनी 1000 करोड़ रुपये चुकाएगी रेंट
प्रॉपस्टैक के मुताबिक, इस सौदे की शुरुआत 3 अप्रैल 2025 से होगी। शुरुआत में एपल हर महीने लगभग 6.3 करोड़ रुपये किराया चुकाएगा। इसके अलावा कंपनी ने करीब 31.57 करोड़ रुपये की सिक्योरिटी डिपॉजिट भी जमा की है। समझौते के तहत किराए में हर साल 4.5% की बढ़ोतरी होगी, जिससे 10 साल में कंपनी को किराए और अन्य शुल्क मिलाकर 1,000 करोड़ रुपये से ज्यादा खर्च करने होंगे।
विज्ञापन
विज्ञापन
ट्रंप कर चुके हैं विरोध
दस्तावेज बताते हैं कि एपल ने एम्बेसी जेनिथ बिल्डिंग की 5वीं से 13वीं मंजिल तक कुल 9 फ्लोर लीज पर लिए हैं। यह निवेश ऐसे समय में हुआ है जब हाल ही में अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने भारत में एपल के विस्तार की आलोचना की थी। इसके बावजूद कंपनी ने भारतीय बाजार में अपना भरोसा जताया है।
गौरतलब है कि एपल ने वित्त वर्ष 2024-25 में भारत से करीब 1.5 लाख करोड़ रुपये के आईफोन एक्सपोर्ट किए थे। फिलहाल कंपनी की कई इंजीनियरिंग टीमें बंगलुरू और हैदराबाद में पहले से काम कर रही हैं।