{"_id":"68adb1a47597d50dfc095078","slug":"apple-to-open-fourth-store-in-pune-koregaon-park-on-4th-sepetember-2025-08-26","type":"story","status":"publish","title_hn":"Apple Store: पुणे के कोरेगांव पार्क में खुलेगा एपल का चौथा स्टोर, iPhone 17 के लॉन्च से पहले बड़ा ऐलान","category":{"title":"Tech Diary","title_hn":"टेक डायरी","slug":"tech-diary"}}
Apple Store: पुणे के कोरेगांव पार्क में खुलेगा एपल का चौथा स्टोर, iPhone 17 के लॉन्च से पहले बड़ा ऐलान
टेक डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली
Published by: नीतीश कुमार
Updated Tue, 26 Aug 2025 06:38 PM IST
विज्ञापन
सार
Apple Store In Pune: Apple भारत में अपनी मौजूदगी लगातार बढ़ा रहा है। मुंबई, दिल्ली और बेंगलुरु के बाद अब कंपनी पुणे के कोरेगांव पार्क में 4 सितंबर को अपनी चौथी रिटेल स्टोर खोलने जा रही है।

एपल स्टोर
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
विस्तार
iPhone 17 सीरीज के लॉन्च से पहले Apple ने महाराष्ट्र के पुणे शहर में अपना अगला रिटेल स्टोर खोलने का ऐलान किया है। यह स्टोर कोरेगांव पार्क स्थित KOPA मॉल में बनाया गया है और 4 सितंबर दोपहर 1 बजे से ग्राहकों के लिए खुल जाएगा। यह एपल का भारत में चौथा स्टोर होगा।
मंगलवार, 26 अगस्त को इस स्टोर की बैरिकेडिंग सार्वजनिक की गई। कंपनी के अनुसार, स्टोर का डिजाइन भारत के राष्ट्रीय पक्षी ‘मोर’ से प्रेरित है, जिसमें रंग-बिरंगे और आकर्षक फीचर्स शामिल किए गए हैं।
Apple का कहना है कि एपल हेब्बल (बेंगलुरु) और एपल कोरेगांव पार्क (पुणे) स्टोर पर ग्राहक कंपनी के नवीनतम प्रोडक्ट लाइनअप का अनुभव कर सकेंगे। यहां विशेषज्ञों, क्रिएटिव्स और बिजनेस टीम से मार्गदर्शन लेने के साथ ही ‘Apple Sessions’ में भाग लेने का अवसर भी मिलेगा। इन सेशन्स में लोग फोटोग्राफी, म्यूजिक, आर्ट और कोडिंग जैसी स्किल्स सीख सकते हैं।
जानकारी के मुताबिक, अमेरिका से आए Apple अधिकारी भी इस लॉन्च इवेंट में मौजूद रहेंगे। लगभग 10,000 वर्ग फीट क्षेत्र में फैला यह स्टोर ग्राउंड फ्लोर पर स्थित है और Apple के ग्लोबल डिजाइन व ग्राहक अनुभव मानकों पर तैयार किया गया है।
इससे पहले, Apple 2 सितंबर को बेंगलुरु के फीनिक्स मॉल ऑफ एशिया में अपनी तीसरी स्टोर लॉन्च करेगा। गौरतलब है कि कंपनी ने दो साल पहले भारत में अपनी पहली स्टोर मुंबई के बांद्रा-कुर्ला कॉम्प्लेक्स स्थित जियो वर्ल्ड ड्राइव मॉल में खोली थी। इसके उद्घाटन में Apple CEO टिम कुक भी मौजूद थे।

Trending Videos
मंगलवार, 26 अगस्त को इस स्टोर की बैरिकेडिंग सार्वजनिक की गई। कंपनी के अनुसार, स्टोर का डिजाइन भारत के राष्ट्रीय पक्षी ‘मोर’ से प्रेरित है, जिसमें रंग-बिरंगे और आकर्षक फीचर्स शामिल किए गए हैं।
विज्ञापन
विज्ञापन
Apple का कहना है कि एपल हेब्बल (बेंगलुरु) और एपल कोरेगांव पार्क (पुणे) स्टोर पर ग्राहक कंपनी के नवीनतम प्रोडक्ट लाइनअप का अनुभव कर सकेंगे। यहां विशेषज्ञों, क्रिएटिव्स और बिजनेस टीम से मार्गदर्शन लेने के साथ ही ‘Apple Sessions’ में भाग लेने का अवसर भी मिलेगा। इन सेशन्स में लोग फोटोग्राफी, म्यूजिक, आर्ट और कोडिंग जैसी स्किल्स सीख सकते हैं।
जानकारी के मुताबिक, अमेरिका से आए Apple अधिकारी भी इस लॉन्च इवेंट में मौजूद रहेंगे। लगभग 10,000 वर्ग फीट क्षेत्र में फैला यह स्टोर ग्राउंड फ्लोर पर स्थित है और Apple के ग्लोबल डिजाइन व ग्राहक अनुभव मानकों पर तैयार किया गया है।
इससे पहले, Apple 2 सितंबर को बेंगलुरु के फीनिक्स मॉल ऑफ एशिया में अपनी तीसरी स्टोर लॉन्च करेगा। गौरतलब है कि कंपनी ने दो साल पहले भारत में अपनी पहली स्टोर मुंबई के बांद्रा-कुर्ला कॉम्प्लेक्स स्थित जियो वर्ल्ड ड्राइव मॉल में खोली थी। इसके उद्घाटन में Apple CEO टिम कुक भी मौजूद थे।