OpenAI: CEO सैम ऑल्टमैन का बड़ा बयान, अब ChatGPT याद रखेगा आपकी 'कुंडली'
सैम ऑल्टमैन ने कहा, "यह सुविधा आश्चर्यजनक रूप से बेहतरीन है और यह उस दिशा में एक कदम है जहां एआई सिस्टम समय के साथ आपको अच्छी तरह जान पाएगा और बेहद उपयोगी बन सकेगा।" यह फीचर ChatGPT Pro यूज़र्स के लिए रोल आउट होना शुरू हो चुका है और जल्द ही ChatGPT Plus यूज़र्स के लिए भी उपलब्ध होगा। इसके बाद कुछ हफ्तों में Team, Enterprise, और Edu यूजर्स को भी यह सुविधा मिलने लगेगी।

विस्तार
OpenAI के CEO सैम ऑल्टमैन ने गुरुवार को घोषणा की कि ChatGPT की मेमोरी सुविधा को काफी बेहतर बना दिया गया है। अब यह आपके साथ हुई सभी पुरानी बातचीत को याद रख सकता है। इस सुविधा के जरिए ChatGPT अब आपके रुचियों और पसंद को ध्यान में रखते हुए और भी ज्यादा पर्सनलाइज्ड (व्यक्तिगत) उत्तर दे सकेगा। इससे लेखन, सलाह लेना, सीखना और अन्य कई चीजों में मदद पहले से ज्यादा उपयोगी हो जाएगी।

सैम ऑल्टमैन ने कहा, "यह सुविधा आश्चर्यजनक रूप से बेहतरीन है और यह उस दिशा में एक कदम है जहां एआई सिस्टम समय के साथ आपको अच्छी तरह जान पाएगा और बेहद उपयोगी बन सकेगा।" यह फीचर ChatGPT Pro यूज़र्स के लिए रोल आउट होना शुरू हो चुका है और जल्द ही ChatGPT Plus यूज़र्स के लिए भी उपलब्ध होगा। इसके बाद कुछ हफ्तों में Team, Enterprise, और Edu यूजर्स को भी यह सुविधा मिलने लगेगी।
हालांकि, इस समय इस फीचर को फ्री यूजर्स के लिए कब उपलब्ध कराया जाएगा, इस पर कोई जानकारी नहीं दी गई है। साथ ही ऑल्टमैन ने यह भी स्पष्ट किया कि यह सुविधा EEA, UK, Switzerland, Norway, Iceland, और Liechtenstein में रोल आउट नहीं की जाएगी।
ChatGPT की मेमोरी फीचर पहले भी मौजूद थी। यह सितंबर 2024 में फ्री, प्लस, टीम और एंटरप्राइज यूजर्स के लिए शुरू की गई थी। लेकिन तब इसकी सीमाएं थीं, जैसे यह सीमित जानकारी ही याद रख सकता था। अब नए अपडेट के बाद, यह आपकी सभी पुरानी बातचीत को याद रख सकता है और नई बातचीत उसी पर आधारित होगी, जिससे बातचीत का अनुभव और भी सहज व उपयोगी लगेगा।
OpenAI ने एक पोस्ट में लिखा, "पहले से सेव मेमोरी के अलावा, अब यह आपकी पुरानी चैट्स को भी रेफर कर सकता है ताकि आपके जवाब और अधिक प्रासंगिक और उपयोगी बन सकें।"
आप मेमोरी को कंट्रोल कर सकते हैं
- अगर आप नहीं चाहते कि ChatGPT आपकी बातचीत याद रखे, तो आप Settings > Personalisation > Memory में जाकर इसे ऑफ कर सकते हैं।
- आप "Manage Memory" विकल्प के जरिए यह भी देख सकते हैं कि ChatGPT ने आपके बारे में क्या याद रखा है और चाहें तो इसे पूरी तरह से डिलीट भी कर सकते हैं।
- आप Temporary Chat का भी उपयोग कर सकते हैं, जहाँ ChatGPT न तो कुछ याद रखेगा और न आपकी मेमोरी को प्रभावित करेगा।