सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Technology ›   Tech Diary ›   chatgpt local pricing increases in india cheapest plan starts from 1999 rupees

ChatGPT: भारत में महंगी हुई चैटजीपीटी की प्राइसिंग, स्टूडेंट्स के लिए आ सकता है सस्ता वर्जन

टेक डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली Published by: नीतीश कुमार Updated Thu, 14 Aug 2025 06:13 PM IST
विज्ञापन
सार

OpenAI ने भारत में पहली बार ChatGPT के लिए लोकल प्राइसिंग शुरू कर दी है। अब यूजर्स रुपये में पेमेंट कर सकेंगे। लोकल प्राइसिंग के शुरू होते ही अब यूजर्स को ज्यादा कीमत देनी होगी। इसके साथ ही स्टूडेंट्स के लिए सस्ता प्लान भी आ सकता है।

chatgpt local pricing increases in india cheapest plan starts from 1999 rupees
चैटजीपीटी - फोटो : Social Media
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस प्लेटफॉर्म ChatGPT अब भारत में रुपये में उपलब्ध होगा। OpenAI ने देश में लोकल प्राइसिंग का पायलट शुरू किया है, जिससे यूजर्स को डॉलर के बजाय सीधे भारतीय मुद्रा में पेमेंट करने की सुविधा मिलेगी। इससे पहले, भारतीय यूजर्स को डॉलर में ही सब्सक्रिप्शन लेना पड़ता था, जिससे कई लोगों के लिए कीमत अधिक पड़ती थी।
loader
Trending Videos


नए प्लान और कीमतें
पायलट प्रोग्राम के तहत ChatGPT Plus प्लान की कीमत ₹1,999 प्रति माह (GST सहित) तय की गई है। वहीं Pro प्लान ₹19,900 प्रति माह और Team प्लान ₹2,099 प्रति सीट प्रति माह उपलब्ध होगा। पहले ये प्लान क्रमशः $20 (लगभग ₹1,750), $200 (लगभग ₹17,500) और $30 (लगभग ₹2,600) में डॉलर में खरीदे जाते थे।
विज्ञापन
विज्ञापन


यह बदलाव GPT-5 लॉन्च के कुछ समय बाद आया है, जो अब 12 भारतीय भाषाओं में बेहतर परफॉर्मेंस देता है। लोकलाइजेशन से उम्मीद है कि भारतीय यूजर्स के लिए ChatGPT का उपयोग और अधिक प्रासंगिक और आसान हो जाएगा।

₹399 वाला सस्ता प्लान भी संभव
रिपोर्ट्स के मुताबिक, OpenAI जल्द ही ChatGPT Go नाम से एक बजट-फ्रेंडली प्लान भी ला सकता है, जिसकी कीमत ₹399 प्रति माह हो सकती है। यह प्लान छात्रों, कैजुअल यूजर्स और पहली बार AI इस्तेमाल करने वालों को टारगेट करेगा।

लोकल प्राइसिंग की मांग फरवरी 2025 में OpenAI CEO सैम ऑल्टमैन के भारत दौरे के दौरान उठी थी। स्टार्टअप फाउंडर्स और डेवलपर्स ने डॉलर में पेमेंट को अपनाने में मुश्किल बताया था। OpenAI के VP ऑफ इंजीनियरिंग श्रीनिवास नारायणन ने पहले ही संकेत दिया था कि कंपनी भारत में अपने टूल्स को ज्यादा किफायती बनाने पर काम कर रही है।

AI मार्केट में बढ़ती प्रतिस्पर्धा
भारत, अमेरिका के बाद OpenAI का दूसरा सबसे बड़ा बाजार बन गया है, और ऑल्टमैन का मानना है कि जल्द ही यह ChatGPT उपयोग में अमेरिका को पीछे छोड़ सकता है। हालांकि, OpenAI को यहां कड़ी टक्कर मिल रही है। Perplexity AI ने भारती एयरटेल के 360 मिलियन ग्राहकों को एक साल का मुफ्त प्रीमियम सब्सक्रिप्शन ऑफर किया है, जबकि Google भारतीय कॉलेज छात्रों को एक साल तक मुफ्त AI टूल्स दे रहा है।

इस लोकल प्राइसिंग पायलट के जरिये OpenAI न सिर्फ भारतीय यूजर्स के लिए AI को अफोर्डेबल बनाना चाहता है, बल्कि तेजी से बढ़ते AI बाजार में अपनी पकड़ और मजबूत करना चाहता है।
विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News App अपने मोबाइल पे|
Get all Tech News in Hindi related to live news update of latest mobile reviews apps, tablets etc. Stay updated with us for all breaking news from Tech and more Hindi News.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed